ETV Bharat / state

बनारस में स्मृति ईरानी हुईं बीजेपी नेता की बातों से नाराज, बोलीं-आज तो झगड़ा तय है

author img

By

Published : Sep 19, 2021, 12:50 AM IST

पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में शनिवार को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी प्रबुद्ध जन सम्मेलन में पहुंची. इस दौरान उन्होंने मंच से कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता से लड़ाई करने की बात भी कही.

स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पर साधा निशाना.
स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पर साधा निशाना.

वाराणसी: 2022 का विधानसभा चुनाव(2022 assembly election) नजदीक आने के साथ ही बीजेपी (bjp) प्रबुद्ध जनों को साधने में लग गई है. अलग-अलग विधानसभाओं में बीजेपी के बड़े नेता प्रबुद्ध जन सम्मेलन कर रहे हैं. इस क्रम में पीएम मोदी (PM Modi) के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी(union minister Smriti Irani) ने शहर दक्षिणी विधानसभा में पहुंचकर प्रबुद्ध जन सम्मेलन(prabuddh jan sammelan) को संबोधित किया. यहां पर उन्होंने राहुल गांधी(Rahul Gandhi) और प्रियंका गांधी पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान मंच से बोलते हुए स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने राहुल और प्रियंका को युवराज और युवरानी कहते हुए कांग्रेस को जमकर घेरा. इतना ही नहीं इस स्मृति ईरानी ने भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के वरिष्ठ नेता और यूपी बीजेपी के सह प्रभारी और काशी क्षेत्र के संगठन मंत्री सुनील ओझा से लड़ाई करने की बात भी कही.

ये थी लड़ाई करने की बात कहने की वजह

दरअसल, वाराणसी की शहर दक्षिणी विधानसभा में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने शनिवार को वाराणसी के रामकटोरा स्थित सरोजा पैलेस में आयोजित प्रबुद्ध जन सम्मेलन में लोगों को संबोधित करने पहुंची थीं. इस दौरान बीजेपी प्रदेश के सह प्रभारी सुनील ओझा ने अपने संबोधन में स्मृति ईरानी को सेलिब्रिटी कहकर संबोधित किया. जिसके बाद जब स्मृति ईरानी मंच पर लोगों के बीच संबोधन करने पहुंची तो उन्होंने सब का धन्यवाद करते हुए सुनील ओझा की तरफ से उन्हें सेलिब्रिटी कहे जाने पर अपने ही अंदाज में जवाब दिया. उन्होंने कहा मेरे बड़े भाई सुनील ओझा ने अपनी छोटी बहन को सेलिब्रिटी कहकर संबोधित किया जो अपने आप में आश्चर्य की बात है. इसलिए कार्यक्रम खत्म होने के बाद मेरी यानी छोटी बहन की अपने बड़े भाई सुनील ओझा से लड़ाई तय है.

स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पर साधा निशाना.
मोदी-योगी सरकार का गुणगान
स्मृति ईरानी ने कहा कि देश में विगत 7 से 8 सालों से प्रधान सेवक नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चल रही विकास की यात्रा मात्र विकास यात्रा ही नहीं बल्कि असंभव से संभव करने का प्रयास है. उन्होंने कहा कि अमेठी में पांच दशक तक एक ही परिवार ने राज किया. अमेठी वासियों की सेवा नहीं की. काशी धन्य है कि यहां मां अन्नपूर्णा विराजमान है और उनका आशीर्वाद लोगों को मिल रहा है. मोदी-योगी युग की विकास गाथा आज पूरी दुनिया में गाई जा रही है. कोरोना वायरस ने जब दस्तक दी तो लोगों की चिंता यही थी कि क्या इस खतरनाक वायरस से भारत लड़ पाएगा? क्या 135 करोड़ की आबादी का पेट भर पाएगा और क्या लोगों को इसके इलाज और बचाव के लिए वैक्सीन और दवाएं उपलब्ध हो सकेंगी, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस तरह से लोगों को सारी सुविधाएं उपलब्ध करवाई वह अपने आप में हर किसी के लिए बड़ी बात है.

आंकड़ों में बताई उपलब्धि

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी बाबा विश्वनाथ की नगरी में बोलते हुए कहा कि पहले लोग विश्वगुरु होने एवं विकास की बात करते थे, लेकिन गरीबों के इज्जत के लिए पिछली सरकारों ने कोई चिंता नहीं की. प्रधान सेवक नरेंद्र मोदी ने गरीबों की गरीबों की चिंता करते हुए 20 करोड़ लोगों को शौचालय दिया, 8 करोड़ 12 लाख लोगों के घरों तक शुद्ध पेयजल पहुंचाया. 2 करोड़ 20 लाख किसानों के खाते में किसान सम्मान निधि योजना का पैसा पहुंचाया गया. उन्होंने कहा कि कार्ड डिजिटल इंडिया के रूप में देश में भ्रष्टाचार पर सीधा अंकुश लगा है. डीबीटी के माध्यम से आठ करोड़ नकली लाभार्थियों पर अंकुश लगाकर नरेंद्र मोदी ने देश का 2 लाख करोड़ रुपया बचाया है. उन्होंने कहा कि उन्होंने काल में जब पूरी दुनिया बंद थी तब भारत अपने विकास के पथ पर अग्रसर हो रहा था और 13000 किलोमीटर नेशनल हाईवे सड़क का निर्माण भी किया गया.


इसे भी पढ़ें- सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों का एकमात्र इलाज बुलडोजर है: सीएम योगी

इसे भी पढ़ें- प्रबुद्ध वर्ग जनता और सरकार को जोड़ने वाली कड़ी है: केसरी नाथ त्रिपाठी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.