ETV Bharat / state

मौत के बाद आभूषण कारीगर को मिला इंसाफ, पीर बाबा बनकर टप्पेबाजों ने लूट लिया था सोना

author img

By

Published : Sep 25, 2021, 9:26 PM IST

Updated : Sep 25, 2021, 9:45 PM IST

राजेश कुमार पाण्डेय,अपर पुलिस उपायुक्त.
राजेश कुमार पाण्डेय,अपर पुलिस उपायुक्त.

यूपी के वाराणसी में पिछले दिनों हुए सोना चोरी मामले में पुलिस ने दो टप्पेबाजों को गिरफ्तार किया है. इन टप्पेबाजों ने अजमेर का पीर बाबा बनकर आभूषण कारीगर से धोखे से सोना लेकर फरार हो गए थे. सोना चोरी के आरोप में आभूषण कारीगर की पिटाई के बाद मौत हो चुकी है.

वाराणसीः पिछले दिनों रेशम कटरा के एक स्वर्ण व्यवसायी के यहां से सोना चोरी मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. सोना चोरी के आरोप में आभूषण कारीगर सलमान की दुकानदार ने पिटाई की थी, जिससे उसकी मौत हो गई थी. मृतक ने बार-बार अपने साथ धोखाधड़ी की बात कही थी. इस मामले में सलमान के पिता ने कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज कराया था. जिसके बाद डीसीपी काशी अमित कुमार के निर्देश पर बनाई गई टीमों ने सर्विलांस की सहायता से दो टप्पेबाज इरफान और इकबाल को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है. इन टप्पेबाजों ने अमजमेर का पीर बाबा बताकर धोखे से सलमान से सोना लिया था. पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से 100 ग्राम सोना बरामद किया है.

राजेश कुमार पाण्डेय,अपर पुलिस उपायुक्त.

पकड़े गए शातिर टप्पेबाजों ने सलमान को खुद को अजमेर का पीर बाबा बताया था और उनके कहे अनुसार न करने पर उसकी अम्मी की मौत हो जाएगी. इसका भय दिखाया था. एडीसीपी काशी जोन राजेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि कोतवाली में दर्ज हुए मुकदमे के आधार पर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की थी. उन्होंने बताया कि रेशम कटरा में कलीम के दुकान पर सलमान कारीगरी का काम करता था. घटना के दिन 280 ग्राम सोने के जेवरात लेकर फास्टिंग कराने छत्तातला जा रहा था. रास्ते में उसे तीन व्यक्ति मिले, जो अपने को अजमेर का पीर बताते हुए उसे झांसे में लेकर लोभ व भय में दिखाकर सारा सोना ले लिए थे.

एडीसीपी ने बताया कि पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वह वाराणसी शहर के भीड़भाड़ वाले स्थानों व बाजारों में घूम घूम कर लोगों को अपने बातचीत में उलझाकर व धोखाधड़ी करते हैं. इसके साथ ही लोगों को लालच और भय दिखाकर उनके पास जो भी सोना, चादी व पैसा होता था, उसको लेकर चम्पत हो जाते थे.

इसी क्रम में तीनों लोग 11 सितम्बर को मोहल्ला रेशम कटरा में जहां पर सोने चांदी का बड़ा कारोबार होता है. धूम फिरकर ऐसे व्यक्ति की तलाश कर रहे थे, जो हम लोगों के झांसे में आसानी से फंस जाय. उसी समय हम लोगों को एक लड़का रेशम कटरा में मिला, जो सोने की दुकान से निकला था. फिर हम तीनों लोगों ने उस लड़के को रोककर अपनी बातों में उलझाया कि हम सभी लोग अजमेर शरीफ के पीर बाबा है. तुम्हारी व तुम्हारे परिवार की सारी कठिनाई व दरिद्रता जैसा मैं कहता हूं पैसा करोगे तो दुआ करके दूर कर दूंगा. साथ ही उससे यह भी कहे कि यदि हमारे बताये अनुसार नहीं चलोगे तो तुम्हारी व तुम्हारी अम्मी की मृत्यु हो जाएगी और तुम लोग बरबाद हो जाओगे.

इसे भी पढ़ें-मुख्तार के भाई सिबगतुल्लाह अंसारी बोले-भाजपा की तानाशाह सरकार को उखाड़ फेंकने के मूड में जनता

आरोपियों ने बताया कि जब वह लड़का हमारी बातों में नहीं आया तो उन्होंने कहा कि यदि तुम हमारी कही हुई बात को नहीं मानोंगे तो मैं बददुआ देकर तुम्हारी अम्मी की जान ले लूंगा और तुम्हारा भी बहुत बड़ा नुकसान करा दूंगा. इस तरह से भयवश से वह हम लोगों को अपने पास रखा हुआ आभूषण दे दिया. हम लोगों ने उस लड़के के फायदे के लिए उसको कुछ दूर आंख बन्द करके चलने के लिए कहा. लड़का जैसे ही आंख बन्द कर कुछ कदम चला ही था तो हम लोग उस लड़के का आभूषण लेकर गली के रास्ते चले गये. एडीसीपी ने बताया कि पकड़े गए दोनों अभियुक्तों को सम्बंधित धाराओं में जेल भेजा जा रहा है.

Last Updated :Sep 25, 2021, 9:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.