ETV Bharat / state

विश्वनाथ मंदिर के पंडों ने दुकानदार पर लगाया अवैध पंडा रखने का आरोप, दोनों पक्षों में मारपीट

author img

By

Published : Jan 13, 2022, 10:15 PM IST

पंडा समाज के संयोजक रामाश्रय पांडेय ने बताया कि काशी विश्वनाथ मंदिर के पंडों को पास जारी किया गया जिसमें आने-जाने वाले लोगों को दर्शन कराने का उन्हें अधिकार दिया गया है. गुरूवार सुबह फूल-मंडी के गेट नंबर चार के सामने एक दुकानदार किशोर वो बाहर अपने दुकान के सामने बाहर के 3-4 पांडों को बुलाकर लाया. इसके बाद अवैध रूप से इन लोगों ने यात्रियों को दर्शन आदि करवाना शुरू किया.

ETV Bharat
विश्वनाथ मंदिर के पंडों ने दुकानदार पर लगाया अवैध पंडा रखने का आरोप, दोनों पक्षों में मारपीट

वाराणसी : चौंक थाना अंतर्गत काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास समिति के द्वारा के पंडों एवं दुकानदारों में मारपीट का मामला सामने आया है. पंडों ने दुकानदार के खिलाफ बाहरी पंडा बुलाकर बिना लाइसेंस के दर्शन कराने का आरोप लगाया है. मारपीट के बाद चौक थाना में पंचायत चली.

वाराणसी के चौक थाना अंतर्गत फूलमंडी के सामने दुकानदार किशोर एवं पंडों में कहासुनी होने के बाद मारपीट हो गई. पंडा समाज ने दुकानदार किशोर पर आरोप लगाया की नाजायज तरीक़े से बिना लाइंसेंस धारक पंडे को लाकर यात्रियों को दर्शन करा रहा है. इसे लेकर ही विवाद हुआ.

यह भी पढ़ें : उन्नाव में अबतक की सबसे बड़ी गांजे की खेप बरामद, 8 गांजा तस्कर गिरफ्तार..

पंडा समाज के संयोजक रामाश्रय पांडेय ने बताया कि काशी विश्वनाथ मंदिर के पंडों को पास जारी किया गया जिसमें आने-जाने वाले लोगों को दर्शन कराने का उन्हें अधिकार दिया गया है. गुरूवार सुबह फूल-मंडी के गेट नंबर चार के सामने एक दुकानदार किशोर वो बाहर अपने दुकान के सामने बाहर के 3-4 पांडों को बुलाकर लाया. इसके बाद अवैध रूप से इन लोगों ने यात्रियों को दर्शन आदि करवाना शुरू किया.

इस पर वहां हाथापाई होने लगी. आरोप लगाया कि बाहरी पंडों के पास आई कार्ड व लाइंसेंस नहीं है. जो यात्री हैं, वो समझ नहीं पाते कि इनके पास लाइंसेंस है कि नहीं. वो सीधे पंडों पर अंगुली उठा देते हैं. रामाश्रय पांडेय ने कार्रवाई की मांग की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.