ETV Bharat / state

तलहटी की सफाई को उतरे नमामि गंगे के सदस्यों ने कहा, 'आओ घर-घर अलख जगाएं, मां गंगा को निर्मल बनाएं'

author img

By

Published : Nov 25, 2021, 4:36 PM IST

गंगा की अविरलता
गंगा की अविरलता

वाराणसी में नमामि गंगे के सदस्यों ने की गंगा के तलहटी की सफाई.गंगा नदी की सफाई के दौरान सदस्यों ने दिया 'आओ घर-घर अलख जगाएं, मां गंगा को निर्मल बनाएं' का नारा.'सबका साथ हो-गंगा साफ हो' का नारा देकर जन सहभागिता की अपील की.

वाराणसीः उत्तर प्रदेश के वाराणसी में जनजागरण के तहत नमामि गंगे के सदस्यों ने गंगा की अविरलता, निर्मलता व घाटों की स्वच्छता अभियान के तहत गंगा के तलहटी की सफाई की. गंगा आरती और स्वच्छता संकल्प के पश्चात सदस्यों ने इधर-उधर बिखरा कचरा समेटा व उसे कूड़ेदान में डाला.

श्रमदान के दौरान सदस्य जोश में दिखे. सदस्यों ने 'आओ घर-घर अलख जगाएं, मां गंगा को निर्मल बनाएं' का नारा दिया. साथ ही लोगों से नदी की स्वच्छता के लिए अपील की. सदस्यों ने घाट पर उपस्थित पंडित, पुरोहितों, पूजन सामग्री विक्रेताओं, दुकानदारों व मल्लाह बंधुओं से स्वच्छता बनाए रखने की अपील की.

नमामि गंगे के सदस्य
नमामि गंगे के सदस्य

काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला ने बताया कि गंगा 2525 किलोमीटर की अपनी यात्रा में भारत की 56 प्रतिशत आबादी को जीवन देतीं हैं. गंगा सदियों से भारत को अपने निर्मल जल से सींच रहीं हैं. कहा कि भारत की सिंचाई, पेयजल, तीर्थाटन एवं अन्य कई आवश्यकता की पूर्ति कर रहीं हैं. गंगा को प्रदूषण मुक्त रखने का संदेश हम जन-जन तक पहुंचाएंगे. कहा कि जागरूकता ही सफलता की ओर उठने वाला पहला कदम है.

नमामि गंगे के सदस्य
नमामि गंगे के सदस्य

यह भी पढ़ें- चुनावी मौसम में खेरागढ़ विधानसभा को मिलीं 50 किमी की पांच सड़कें, निर्माण के लिए प्रस्तावित 28 करोड़ स्वीकृत


'सबका साथ हो-गंगा साफ हो'

घाटों व अन्य जगहों पर लगातार अभियान चलाकर नमामि गंगे के सदस्य दशाश्वमेध घाट, राजेंद्र प्रसाद घाट, प्रयाग घाट, अहिल्याबाई घाट, मुंशी घाट, मानमंदिर घाट पर उपस्थित स्नानार्थियों को गंगा की स्वच्छता के लिए जागरूक करते रहते हैं. 'सबका साथ हो गंगा साफ हो' के नारों के बीच नमामि गंगे के सदस्य राष्ट्रीय ध्वज लेकर लोगों से स्वच्छता बनाए रखने की अपील कर जन सहभागिता निभाने का संदेश प्रसारित करते नजर आते हैं. इसी क्रम में गुरुवार को भी जनजागरण किया गया. इस अवसर पर काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ल, सीमा चौधरी, रश्मि साहू, पुष्पलता वर्मा, विजेता सचदेवा, पूनम मिश्र, सुशील विश्वकर्मा, प्रीति वर्मा, मयंक वर्मा, रवि सिंह आदि शामिल रहे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.