ETV Bharat / state

ज्ञानवापी में मिला शिवलिंग,कोर्ट ने जगह सील करने का दिया आदेश, CRPF करेगी सुरक्षा

author img

By

Published : May 16, 2022, 7:02 AM IST

Updated : May 16, 2022, 6:13 PM IST

ज्ञानवापी परिसर
ज्ञानवापी परिसर

13:04 May 16

शिवलिंग मिलने वाली जगह को सील करने का कोर्ट का आदेश, CRPF करेगी सुरक्षा

etv bharat
कोर्ट की तरफ से जारी आदेश पत्र

ज्ञानवापी परिसर में कमीशन की कार्यवाही आज पूरी हो गई है. हिंदू पक्ष ने वहां शिवलिंग मिलने का दावा किया है. इस दावे पर वाराणसी कोर्ट ने शिवलिंग मिलने वाली जगह को तुरंत सील करने का आदेश दिया है. इसके साथ ही वाराणसी कोर्ट ने जिलाधिकारी को आदेश देते हुए कहा है कि जिस स्थान पर शिवलिंग प्राप्त हुआ है, उस स्थान को तत्काल प्रभाव से सील कर दें और किसी को भी वहां जाने न दें. कोर्ट के आदेश के बाद वहां सुरक्षा की जिम्मेदारी जिला प्रशासन और सीआरपीएफ को दी गई है.

12:35 May 16

कमीशन की कार्यवाही पूरी होने के बाद डीएम कौशल राज शर्मा बोले 3 दिनों तक चलने वाली कमीशन की कार्यवाही को पूरी कर ली गई है. अंदर क्या मिला क्या नहीं, यह कोर्ट में साफ होगा. यदि किसी की तरफ से कोई बयान मीडिया में दिया गया है तो यह उसके निजी विचार हो सकते हैं. इसका कमीशन की कार्यवाही या प्रशासनिक स्तर पर दिए जा रहे बयान से कोई लेना देना नहीं है.

कमीशन की कार्यवाही के बाद जानकारी देते हुए वाराणसी डीएम कौशल राज शर्मा

कमीशन की कार्यवाही पूरी होने के बाद डीएम बोले- क्या मिला क्या नहीं, ये कोर्ट में साफ होगा: वाराणसी के जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने कहा 3 दिनों तक चलने वाली कमीशन की कार्यवाही को पूरी कर ली गई है. कल इसकी रिपोर्ट कोर्ट में सबमिट की जाएगी. उन्होंने कहा सर्वे शब्द का इस्तेमाल करना गलत है. जिलाधिकारी ने कहा कि अंदर क्या मिला है, क्या नहीं यह न्यायालय में पेश होने वाली रिपोर्ट में ही साफ होगा. यदि किसी की तरफ से कोई बयान मीडिया में दिया गया है तो यह उसके निजी विचार हो सकते हैं. इसका कमीशन की कार्यवाही या प्रशासनिक स्तर पर दिए जा रहे बयान से कोई लेना देना नहीं है. जिलाधिकारी ने साफ तौर पर कहा कि अंदर दोनों पक्षों के सहयोग से कार्यवाही पूर्ण की गई है और 3 दिनों तक कार्यवाही के क्रम में आज सुबह 8:00 बजे शुरू हुई कमीशन की कार्यवाही को 10:15 बजे ही खत्म कर लिया गया था. अंदर क्या हुआ क्या नहीं यह न्यायालय का मामला है. इसलिए इसे बताया नहीं जा सकता.

12:09 May 16

हिंदू पक्ष के याचिकाकर्ता की तरफ से किए गए दावे 'बाबा मिल गए हैं' पर मुस्लिम पक्ष के वकील अभय यादव ने कहा है कि कोई क्या कह रहा है कहने दें. अंदर कुछ नहीं मिला है, यह दावा गलत है.

जानकारी देते हुए मुस्लिम पक्ष के वकील अभय यादव

पक्ष यानी याचिकाकर्ता सोहनलाल आर्य (याचिकाकर्ता लक्ष्मी देवी के पति) की तरफ से किए गए दावे 'बाबा मिल गए हैं' पर मुस्लिम पक्ष के वकील अभय यादव ने कहा है कि कोई क्या कह रहा है कहने दें. पूरी रिपोर्ट न्यायालय में सबमिट की जाएगी. अंदर कुछ नहीं मिला है, यह दावा गलत है. वहीं इस मामले में वीडियोग्राफी की कार्यवाही करने वाले वीडियोग्राफर ने कहा कि सत्य की विजय होगी.

10:45 May 16

ज्ञानवापी परिसर में सर्वे की कार्यवाही पूरी होने के बाद श्रृंगार गौरी प्रकरण में लक्ष्मीदेवी के पति याचिकाकर्ता सोहन लाल आर्य बाहर आ गए हैं. 1996 में उन्होंने ही पहला वाद दाखिल किया था. उन्होंने ठोस और विश्वसनीय प्रमाण मिलने के संकेत दिए हैं.

सर्वे के बाद परिसर से बाहर आकर जानकारी देते हुए याचिकाकर्ता सोहन लाल आर्य

ज्ञानवापी परिसर में सर्वे की कार्यवाही पूरी होने के बाद श्रृंगार गौरी प्रकरण में याचिकाकर्ता सोहन लाल आर्य बाहर आ गए हैं. 1996 में उन्होंने ही पहला वाद दाखिल किया था. श्रृंगार गौरी मामले में उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि सर्वे की कार्यवाही पूरी हो गई है. उन्होंने ठोस और विश्वसनीय प्रमाण मिलने के संकेत दिए. उन्होंने कहा है कि बाबा मिल गए हैं. तालाब की सफाई के दौरान अंदर बड़े स्वरूप में एक काला पत्थर मिलने की बात कही है. उन्होंने बताया कि इस कार्यवाही के दौरान पुरातत्व विभाग की टीम भी अंदर शामिल थी और जिस सबूत की हमें तलाश थी वह मिल गया है. बाबा मिल गए हैं.

10:22 May 16

ज्ञानवापी परिसर में सर्वे की कार्यवाही पूरी हो गई है. फिलहाल वकील कमिश्नर के साथ पूरी टीम अभी परिसर में मौजूद है.

ज्ञानवापी परिसर में सर्वे की कार्यवाही पूरी हो गई है. फिलहाल वकील कमिश्नर के साथ पूरी टीम अभी परिसर में ही मौजूद है. इस सर्वे के दौरान बीएचयू के इतिहास विभाग के शोध छात्र रामप्रसाद को 52 लोगों की लिस्ट से बाहर किया गया है. इसका नाम वीडियोग्राफी करने वाले कैमरा असिस्टेंट के रूप में लिखा गया था, लेकिन टीम ने आज उसे लिस्ट से बाहर कर दिया है. इसके अलावा मत्स्य विभाग की टीम और दो 10 हजार लीटर के टैंक भी अंदर गए हैं. जानकारी के मुताबिक अंदर मौजूद तालाब के पानी को निकालकर उसमें मछलियों को भी बाहर किया गया है. मत्स्य विभाग की टीम अंदर मौजूद है और तालाब की जांच और वीडियोग्राफी के लिए कार्यवाही की गई है.

09:38 May 16

वाराणसी पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने मीडिया से बातचीत में कहा कि सुरक्षा के लिहाज से क्षेत्र को दो जोन में बांटा गया है. काशी और वरुणा जोन में एडिशनल सीपी स्तर के अधिकारी बनाए गए हैं. शांतिपूर्ण तरीके से सर्वे का काम होने के लिए काशी वासियों का आभार.

मीडिया से बातचीत करते हुए वाराणसी पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश

ज्ञानवापी परिसर में कमीशन की कार्यवाही के दौरान मौके पर पहुंचे वाराणसी पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि आज सर्वे का तीसरा दिन है. सुरक्षा के लिहाज से क्षेत्र को दो जोन में बांटा गया है. काशी और वरुणा जोन में एडिशनल सीपी स्तर के अधिकारी बनाए गए हैं. जोन के बाद सेक्टर लेवल पर अधीक्षक स्तर के अधिकारी तैनात किए गए हैं. शांतिपूर्ण तरीके से सर्वे का काम होने के लिए काशी वासियों का आभार. मीडिया ने भी जिम्मेदारी से धैर्यपूर्वक रिपोर्टिंग की है.

08:53 May 16

सहायक वकील कमिश्नर के तौर पर नियुक्त किए गए विशाल सिंह परिसर के अंदर दाखिल हुए हैं. उन्होंने मीडिया से कहा है कि संभवत: आज कार्यवाही खत्म कर दी जाएगी. 8:00 से 12:00 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है.

मीडिया से बात करते हुए सहायक वकील कमिश्नर विशाल सिंह और वादी पक्ष के वकील सुभाष नंदन चतुर्वेदी

सहायक वकील कमिश्नर के तौर पर नियुक्त किए गए विशाल सिंह परिसर के अंदर दाखिल हुए हैं. उन्होंने मीडिया से कहा है कि संभवत: आज कार्यवाही खत्म कर दी जाएगी. 8:00 से 12:00 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है. कोर्ट की तरफ से इस दौरान ही कार्यवाही होगी. उन्होंने कहा प्रशासन का पूरा सहयोग है. जिन चीजों की जरूरत थी, वह चीजें जिलाधिकारी वाराणसी की तरफ से मुहैया कराई गई हैं. अंदर क्या मिला कैसे मिला यह जानकारी देना उचित नहीं है. अंदर तहखाने में पानी भरे होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जो चीजें पहले से थी वही थीं. आज कहां-कहां कार्रवाई होगी ? इस सवाल पर उन्होंने कहा कि वादी-प्रतिवादी पक्ष जहां-जहां ध्यान आकृष्ट कराएंगे वहां-वहां आज कार्यवाही की जाएगी.

06:23 May 16

ज्ञानवापी परिसर में कमीशन की कार्यवाही सोमवार 16 मई को भी जारी है. सुबह 8 बजे से शुरू होकर मस्जिद का सर्वे आज 2 घंटे तक चलेगा. आज अंतिम दिन सर्वे की कार्यवाही पूरी कर 17 मई को कोर्ट के सामने वीडियो साक्ष्य पेश किया जाएगा.

वाराणसी: ज्ञानवापी परिसर में श्रृंगार गौरी मामले को लेकर कमीशन की कार्यवाही सोमवार 16 मई को भी जारी है. सुबह 8 बजे से शुरू होकर ज्ञानवापी परिसर का सर्वे आज 2 घंटे तक चलेगा. 14 और 15 मई के बाद आज तीसरे दिन सर्वे की कार्यवाही को पूरा कर लिया जाएगा. वाराणसी कोर्ट ने 17 मई तक सर्वे पूरा करने और विस्तृत रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया है. वकील कमिश्नर समेत वादी प्रतिवादी और उनके पैरोकारों के अलावा कुल 52 लोगों के अंदर जाने की जानकारी है. सूत्रों की मानें तो रविवार तक सर्वे का लगभग 80 फीसदी काम पूरा हो गया है. भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में आज अंतिम दिन कार्यवाही पूरी करने के बाद 17 मई को कोर्ट के सामने वीडियो साक्ष्य पेश किया जाएगा. श्रृंगार गौरी प्रकरण में वाद दाखिल करने वाले विश्व वैदिक हिंदू महासंघ के प्रमुख डॉ. हरिशंकर जैन के मुताबिक, दूसरे दिन रविवार को चली कार्यवाही में उम्मीद से ज्यादा अच्छी चीजें मिली हैं और हिंदू पक्ष का वाद मजबूत हुआ है.

ज्ञानवापी सर्वे प्रकरण में वादी-प्रतिवादी के साथ पैरोकार और अन्य लोग चौक थाने पहुंच चुके हैं. कुछ ही देर में सभी लोग परिसर में प्रवेश करने के लिए रवाना होंगे. अभी वकील कमिश्नर नहीं आए हैं. आज भी मीडिया को परिसर से काफी दूर कर दिया गया है. किसी से बातचीत नहीं करने दी जा रही है.

वादी-प्रतिवादी के साथ वकील कमिश्नर और अन्य लोग ज्ञानवापी परिसर में पहुंच चुके हैं. सर्वे की कार्यवाही शुरू हो गई है और 2 घंटे में ही कार्यवाही खत्म हो जाएगी. चौक थाने पर पहुंचे वादी पक्ष के वकील सुभाष नंदन चतुर्वेदी ने मीडिया को बताया है कि उम्मीद जताई जा रही है कि 2 घंटे में ही सर्वे का काम पूरा कर लिया जाएगा.

Last Updated :May 16, 2022, 6:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.