ETV Bharat / state

एक दिसंबर को पूरी तरह बंद रहेगा बाबा विश्वनाथ का मंदिर, जानें क्यों बंद किया जा रहा मंदिर

author img

By

Published : Nov 24, 2021, 8:15 PM IST

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर

वाराणसी में एक दिसंबर को भक्तों के दर्शन के लिए श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर (Shri Kashi Vishwanath Temple) पूरी तरह बंद रहेगा. इसे लेकर मंदिर प्रशासन (temple administration) की तरफ से बुधवार शाम प्रेस नोट (Press note) जारी कर यह सूचना दी गई.

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) 13 दिसंबर को श्री काशी विश्वनाथ मंदिर ((Shri Kashi Vishwanath Temple)) विस्तारीकरण के तहत तैयार किए जा रहे विश्वनाथ धाम (Vishwanath Dham) काॅरिडोर का उद्घाटन करने वाराणसी आ सकते हैं. इसे लेकर 30 नवंबर को निर्धारित की गई डेडलाइन तक विश्वनाथ धाम के कार्य में तेजी लाई जा रही है.

इसे लेकर एक दिसंबर को विश्वनाथ मंदिर भक्तों के दर्शन के लिए पूरी तरह बंद रहेगा जबकि 29 और 30 नवंबर को भी कुछ समय के लिए मंदिर आम दर्शनार्थियों के लिए बंद रखेगा. मंदिर प्रशासन (temple administration) ने बुधवार शाम प्रेस नोट जारी कर यह सूचना दी.

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन की तरफ से जारी प्रेस नोट में बताया गया कि मंदिर विस्तारीकरण के तहत किए जा रहे काम को निर्धारित तारीख तक पूर्ण करने के उद्देश्य से मंदिर को आम भक्तों के लिए कुछ निर्धारित समय के लिए बंद किया जाएगा.

बताया गया है कि 29 और 30 नवंबर को सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक विश्वनाथ मंदिर आम दर्शनार्थियों के लिए बंद रहेगा. वहीं, एक दिसंबर को मंदिर को पूर्ण रूप से दर्शनार्थियों के लिए बंद रखा जाएगा ताकि विश्वनाथ धाम का भव्य रूप पूरी तरह से निखर कर सामने आ सके. शासन की तरफ से 30 नवंबर निर्धारित डेडलाइन है.

इसे भी पढ़ेः श्री काशी विश्वनाथ धाम का 80 फीसद कार्य पूरा, अपर मुख्य सचिव ने कार्यों का किया निरीक्षण

गौरतलब है कि 13 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों विश्वनाथ धाम के उद्घाटन की तैयारी की गई है. इसमें देशभर से संत समाज के लोगों को भी आमंत्रित किया जा रहा है.

द्वादश ज्योतिर्लिंग के मुख्य पुजारियों की भी मौजूदगी इस कार्यक्रम में रहेगी. इतना ही नहीं, केदारनाथ धाम के कार्यक्रम की तरह विश्वनाथ धाम के कार्यक्रम की भव्यता को भी पूरे देश के शिवालयों व देवालयों में लाइव प्रसारण किया जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.