ETV Bharat / state

संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के इस कोर्स बढ़ी डिमांड, बढ़ाई गई आवेदन की अंतिम तिथि

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 24, 2023, 1:16 PM IST

Sampurnanand Sanskrit Vishwavidyalaya
Sampurnanand Sanskrit Vishwavidyalaya

वाराणसी के काशी में स्थित संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय ने एडमिशन के लिए विश्वविद्यालय में फॉर्म मिलने और जमा करने की तिथि को बढ़ा दिया है. पहले ये तारीख 20 अगस्त थी.

वाराणसीः काशी में स्थित संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय ने B.VOC कोर्स में दाखिले के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए महत्वपूर्ण खबर सामने आई है. विश्वविद्यालय ने इस कोर्स में अप्लाई करने की अवधि बढ़ा दी है. इस कोर्स में फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि पहले 20 अगस्त थी. कोर्स में लोगों के अधिक आवेदन आने के चलते विश्वविद्यालय प्रशासन ने ये फैसला लिया है. अब फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 29 अगस्त तक कर दी गई है.

दीन दयाल उपाध्याय कौशल केंद्र की डायरेक्टर प्रो. विधु द्विवेदी का कहना है कि इस कोर्स के लिए लोगों में अधिक रुचि देखी जा रही है. इसको देखते हुए B.VOC के लिए आवेदन की तारीख बढ़ा दी गई है. प्रो. विधु द्विवेदी ने बताया कि B.VOC सेल्फ फाइनेंस कोर्स है. इसको लेकर लोगों में काफी रुचि देखी जा रही है. प्रवेश समिति की बैठक में इस कोर्स को चलाने का फैसला लिया गया है. विश्वविद्यालय परिसर के अंतर्गत दीनदयाल उपाध्याय कौशल केंद्र में संचालित कोर्स B.VOC में प्रवेश प्रक्रिया चल रही है. सभी कोर्स में सीट लिमिटेड है. यह कोर्स ज्योतिष-कर्मकांड और वास्तुशास्त्र-आंतरिक सज्जा से संबंधित है.

अलग-अलग फीस की गई है निर्धारितः उन्होंने बताया कि इस कोर्स में 500 रुपये और से लेकर 800 रुपये तक फीस रखी गई है. इसके साथ ही M.VOC में एडमिशन की भी शुरुआत हो गई है. कोर्स के बारे में बताते हुए प्रो. विधु द्विवेदी ने कहा कि संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में संचालित B.VOC कोर्स ओरिएंटेड पाठ्यक्रम है. इस विषय में पढ़ाई करने वाले सभी छात्रों को कई तरह का लाभ मिलेगा. इसके साथ ही इसमें छात्रों का सामाजिक और आर्थिक लाभ भी जुड़ा हुआ है. उन्होंने कहा कि सभी आवेदन करने के इच्छुक छात्र अंतिम तिथि तक अपना फॉर्म जमा कर दें.

ये भी पढ़ेंः एलडीए गोमती नगर में बनाएगा सेकेंड इनिंग होम्स, जिम-योगा सेंटर के साथ स्वीमिंग पूल भी होगा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.