ETV Bharat / state

पीएम मोदी ने वाराणसी के डीएम से की बात, बाढ़ की स्थिति का लिया जायजा

author img

By

Published : Aug 11, 2021, 1:14 PM IST

Updated : Aug 11, 2021, 1:36 PM IST

पीएम मोदी (PM Modi) के संसदीय क्षेत्र वाराणसी (Varansi) में बाढ़ संबंधी हालात (Flood Situation) को लेकर प्रधानमंत्री ने वाराणसी प्रशासन से विस्तृत जानकारी ली है. पीएम मोदी ने जिलाधिकारी को फोन कर स्थिति का जायजा लिया और हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया है.

पीएम मोदी
पीएम मोदी

वाराणसी : पीएम मोदी (PM Modi) के संसदीय क्षेत्र वाराणसी (Varansi) में बाढ़ संबंधी हालात (Flood Situation) को लेकर प्रधानमंत्री ने यहां के प्रशासन से विस्तृत जानकारी ली है. पीएम मोदी ने जिलाधिकारी को फोन कर स्थिति का जायजा लिया और हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया है. जिलाधिकारी ने वाराणसी के मौजूदा हालात और व्यवस्थाओं से प्रधानमंत्री को अवगत कराया. डीएम ने रेस्क्यू ऑपरेशन और राहत एवं बचाव कार्य के बारे में भी जानकारी दी. डीएम कौशल राज शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री ने बाढ़ से प्रभावित इलाकों के लोगों की सुरक्षा की कामना की.

राजस्थान और मध्य प्रदेश में हुई बारिश और बांधों से छोड़े गए पानी से यूपी के कई जिलों में नदियां उफान पर हैं. वाराणसी में गंगा खतरे के निशान से ऊपर बह रही है और अभी भी लगातार जलस्तर बढ़ रहा है शहरी इलाके ही नहीं बल्कि गांव भी प्रभानित हैं. बनारस के सभी घाट फिलहाल पानी में समा गए हैं, घाट किनारे गलियों में भी बाढ़ का पानी घुस गया है. सब्जियों की खेती के लिए मशहूर वाराणसी के रमना क्षेत्र की स्थिति तो ऐसी है कि यहां आधे से ज्यादा गांव जलमग्न हो चुके हैं और गांव के खेत के ज्यादातर हिस्से में गंगा का पानी आ जाने से वहां नाव चल रही है.

इसे भी पढ़ें- बाढ़ से बेहाल बनारस, जिला अधिकारी ने किया निरीक्षण

केंद्रीय जल आयोग के अनुसार बुधवार को सुबह 7 बजे तक वाराणसी में गंगा का जलस्तर 72.01 मीटर पर था. जोकि खतरे के निशान 71.26 मीटर से 75 सेंटीमीटर ज्यादा है. इसमें 1 सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ोतरी हो रही है. वहीं वर्ष 2019 में गंगा का जलस्तर 71.95 मीटर तक रिकार्ड किया गया था. वहीं गंगा के किनारे रहने वाले लोगों को प्रशासन ने सतर्क किया है तो एनडीआरएफ और स्थानीय गोताखोरों की तमाम टीमें घाटों पर तैनात हैं. जिले में स्थापित बाढ़ चौकियों को अलर्ट पर रखा गया है. एनडीआरएफ की टीमों द्वारा लगातार बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पेट्रोलिंग जारी है.

जिला प्रशासन द्वारा हेल्पलाइन नंबर के साथ अधिकारियों के नंबर भी जारी किए जा चुके हैं. राहत शिविरों में खाने पीने के साथ राहत पैकेट की पूरी व्यवस्था की जा रही. वहीं मंत्री नीलकंठ तिवारी, रविंद्र जायसवाल और अनिल राजभर समेत जिलाधिकारी वाराणसी ,पुलिस आयुक्त वाराणसी, द्वारा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जाकर उन्हें शासन की ओर से हर संभव मदद पहुंचाई जा रही है और आश्वस्त किया जा रहा है कि सरकार जनता के साथ खड़ी है.

Last Updated : Aug 11, 2021, 1:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.