ETV Bharat / state

वाराणसी : आधा किलो सोने के साथ लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट से गिरफ्तार हुआ यात्री

author img

By

Published : Mar 17, 2019, 10:48 PM IST

वाराणसी में लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से एक यात्री को आधा किलो सोने के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं घटना के बाद जांच एजेंसियां जांच में जुटी हैं.

एयरपोर्ट पर सोना पकड़े जाने के बाद जांच एजेंसियां जांच में जुटी हैं.

वाराणसी: लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर शनिवार की रात इंडिगों एयरलाइंस के विमान से दिल्ली जा रहे एक यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया. यात्री के हैंड बैग से सुरक्षा​कर्मियों ने आधा किलो सोना बरामद किया. पूछताछ में युवक ने बताया कि वह अपने गुदा में सोना छिपा कर एयरपोर्ट में प्रवेश किया था.

etv bharat
एयरपोर्ट पर सोना पकड़े जाने के बाद जांच एजेंसियां जांच में जुटी हैं.


संजीव कुमार मिश्रा नामक यात्री इंडिगो एयरलाइंस के विमान 6E991 से दिल्ली जाने के लिये एलबीएस इंटरनेशल एयरपोर्ट पर पहुंचा.बोर्डिंग पास लेने के बाद वह सिक्योरिटी होल्ड एरिया में स्थित शौचालय में गया और कुछ देर बाद बाहर निकला.उसके बाद जब सभी यात्री विमान में बैठने के लिये जाने लगे तो वह भी आगे बढ़ा, लेकिन आगे सिक्योरिटी लैडर प्वाइंट चेकिंग (एसएलपीसी) की जा रही थी.


इसे देखते ही व​ह घबरा गया और दोबारा शौचालय जाने के लिये आगे बढ़ा.इस दौरान उसके संदिग्ध गतिविधियों को देखते हुए जवानों को शक हुआऔर उसे रोक कर पूछताछ की गई. इस दौरानवह घबरा गया. उसकेबाद जब उसके बैग की जांच की गयी तो सोना बरामद हुआ और उसे गिरफ्तार कर लिया गया.


पूछताछ में उसने कबूल किया की काली प्लास्टिक टेप में लपेटकर वह अपने गुदा में सोने के बिस्किट को छिपा रखा था.एयरपोर्ट पर सोना पकड़े जाने की घटना के बाद जांच एजेंसियां सक्रिय हो गयी औरजानकारियां जुटा रही हैं.इधर कस्टम के अधिकारी उसकी डिटेल खंगाल रहे हैं.


पकड़ा गया यात्री वाराणसी जिले के फूलपुर थानाक्षेत्र का निवासी बताया जा रहा है. हालांकि अधि​कारियों द्वारा अभी जांच पड़ताल की जा रही है. अधिकारी यह पता करने में जुटे हैं किवह सोना कहा ले जा रहा था और उसके साथ कितने लोग इस तरह सोने के तस्करी में शामिल हैं.

नोट। ये खबर पिंडरा के न्यूज़ कॉन्ट्रीब्यूटर रतन सिंह ने भेजी है, काफी देर से उसके एप्प से खबर न जाने पर मैंने भेजा है।

सोना छूपा कर एयरपोर्ट पहुचा यात्री, विमान सफर से पहले गिरफ्तार, आधा किलो सोना बरामद

वाराणसी। लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर शनिवार की रात में इंडिगों एयरलाइंस के विमान से दिल्ली जाने वाले एक यात्री के हैंड बैग से सुरक्षा​कर्मियों ने आधा किलो सोना बरामद किया उसके बाद यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया। कड़ाई से पूछताछ में उसने बताया कि वह अपने गुदा में सोना छूपा कर एयरपोर्ट में प्रवेश किया था।

संजीव कुमार मिश्रा नामक यात्री इंडिगो एयरलाइंस के विमान 6इ991 से दिल्ली जाने के लिये एलबीएस इंटरनेशल एयरपोर्ट पर पहुंचा। बोर्डिंग पास लेने के बाद वह सिक्योरिटी होल्ड एरिया में स्थित शौचालय में गया और कुछ देर बाद बाहर निकला। उसके बाद जब सभी यात्री विमान में बैठने के लिये जाने लगे तो वह भी आगे बढ़ा लेकिन आगे सिक्योरिटी लैडर प्वाइंट चेकिंग (एसएलपीसी) की जा रही थी जिसे देखते ही व​ह घबराने लगा। उसके बाद फिर शौचालय जाने के लिये आगे बढ़ा इस दौरान उसके संदिग्ध गतिविधियों को देखते हुए जवानों को शक हो गया और उसे रोक कर पूछताछ किया गया। जिसपर वह घबरा गया बाद में जब उसके बैग की जांच की गयी तो सोना बरामद हुआ और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। 

कड़ाई से पूछताछ किया तो उसने कबूल किया की काली प्लास्टिक टेप में लपेटकर वह अपने गुदा में सोने के बिस्किट को छूपा रखा था। टर्मिनल भवन के अंदर पहुंचने के बाद जांच पड़ताल हो जाने पर जब वह बोर्डिंग लेकर एसएचए में पहुंचा तो उसे लगा कि आगे कोई जांच नहीं की जायेगी जिससे वह शौचालय में गया और सोने के बिस्किट को अपने गुदा में से बाहर निकालकर हैंड बैग में रख लिया।

एयरपोर्ट पर सोना पकड़े जाने की घटना के बाद जांच एजेंसियां सक्रिय हो गयी हैं और जानकारियां जुटा रही हैं। इधर कस्टम के अधिकारी उसकी डिटेल खंगाल रहे हैं। पकड़ा गया यात्री वाराणसी जिले के फूलपुर थानाक्षेत्र का निवासी बताया जा रहा है हालांकि अधि​कारियों द्वारा अभी जांच पड़ताल की जा रही है जल्द ही पूरा मामला स्पष्ट हो जायेगा। सूत्रों की माने तो अधिकारी यह पता करने में जुटे हैं की वह सोना कहा ले जा रहा था और उसके साथ कितने लोग इस तरह सोने के तस्करी में शामिल हैं।

गोपाल मिश्र
वाराणसी, 9839809074
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.