ETV Bharat / state

काशी विद्यापीठ में छात्रों ने चुनाव अधिकारी की गाड़ी के शीशे तोड़े

author img

By

Published : Jan 9, 2023, 9:21 PM IST

वाराणसी
वाराणसी

वाराणसी के महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ (Mahatma Gandhi Kashi Vidyapith) के नामित चुनाव अधिकारी की गाड़ी में कॉलेज परिसर में ही छात्रों ने तोड़फोड़ की है. मामले की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल कर रही है.

काशी विद्यापीठ के कुलपति ने बताया

वाराणसीः महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ (Mahatma Gandhi Kashi Vidyapith) में छात्रसंघ चुनाव कराने को लेकर सोमवार को उग्र छात्रों ने नामित चुनाव अधिकारी पीताम्बर दास (Returning Officer Pitamber Das) की गाड़ी गुजरते समय कॉलेज परिसर में ही उसके शीशे तोड़ दिए. किसी तरह चुनाव अधिकारी को उनके साथ मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने सकुशल गाड़ी से सुरक्षित निकालते हुए ऑफिस की ओर ले गए. वहीं, अपनी मांगों को लेकर उग्र छात्रों ने कॉलेज परिसर में नारेबाजी भी की. सूचना पर पहुंची पुलिस कॉलेज परिसर में लगे सीसीटीवी से मामले की जांच पड़ताल कर रही है.



सोमवार को महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ (Mahatma Gandhi Kashi Vidyapith) के कुलपति प्रो.आनंद कुमार त्यागी (Vice Chancellor Prof. Anand Kumar Tyagi) ने बताया कि उन्होंने छात्रों से कहा है कि छात्र संघ चुनाव कराएं जाएंगे. छात्र संघ चुनाव के लिए चुनाव अधिकारी भी नामित किये जा चुके हैं. छात्रों को बताया गया है कि यह सारा मसला लोकल एडमिनिस्ट्रेशन को रेफर कर दिया गया है. जैसे ही लोकल एडमिनिस्ट्रेशन के पास फोर्स की उपलब्धता होगी. उसके हिसाब से लोकल एडमिनिस्ट्रेशन हमें एक तारीख बताएगी. उसी तारीख के अनुसार हम चुनाव करा लेंगे.उन्होंने कहा कि काशी बहुत ही बड़ा सेंसेटिव शहर है. वाराणसी में आएं दिन वीआईपी आगमन पर रहते हैं. लोकल प्रशासन के ऊपर हमेशा प्रेशर रहता है. वहींं, कैम्पस में स्थिति प्रशासन के सहयोग से सामान्य और कोई चिंता वाली बात नहीं है.

वहीं, कॉलेज में नामित चुनाव अधिकारी के गाड़ी के शीशे तोड़े जाने के सवाल पर कुलपति प्रो.आनंद कुमार त्यागी ने कहा कि जैसा बताया जा रहा है कि एक छात्र डिस्टर्ब टाइप का है. उसने ऐसा किया है. लेकिन अभी इसकी जांच की जाएगी. जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि प्रशासन से चुनाव अधिकार के सुरक्षा मांगी गई है. उन्होंने कहा कि प्रशासन का सहयोग लगातार मिल रहा है. इसलिए ऐसी कोई चिंता वाली बात नही है. उन्होंने कहा कि जो छात्र इस तरह की गतिविधि में शामिल हैं. उन्हें चुनाव लड़ने से रोका जाएगा. जो छात्र कानून को हाथ मे लेने की कोशिश करेंगे. उनके ऊपर कड़ी कार्यवाही की जाएगी. वहीं, मौके पर क्षेत्राधिकारी चेतगंज शिवा सिंह और सिगरा थाने के प्रभारी राजू सिंह समेत भारी पुलिस बल कॉलेज परिसर में पहुंच कर सीसीटीवी की मदद से कार्रवाई की जाएगी.


यह भी पढ़ें-वाराणसी हवाई क्षेत्र में चक्कर काटते रहे 5 विमान, किए गए डायवर्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.