ETV Bharat / state

एक्ट्रेस ने इंप्रेस होकर दी किस, बोले खेसारी- 'अखियां के कजरा झगरा करा देले बा'

author img

By

Published : Dec 6, 2021, 5:58 PM IST

Updated : Dec 7, 2021, 5:19 PM IST

खेसारी लाल यादव का नया गाना 'तोहरा अखियां के कजरा झगरा करा देले बा' अन्नपूर्णां फिल्म्स के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हो गया है. इसे शिल्पी राज और खेसारी लाल यादव ने गाया है. इस गाने को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं.

अखियां के कजरा झगरा करा देले बा रिलीज
अखियां के कजरा झगरा करा देले बा रिलीज

लखनऊ: भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव (Khesari lal yadav) भोजपुरी सिनेमा जगत में किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. उन लगभग हर गाना रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर गर्दा मचा देता है. खेसारी लाल का नया म्यूजिक वीडियो (Music Video) 'तोहरा अखियां के कजरा झगरा करा देले बा' (Tohra Akhiya Ke Kajra Jhagra Kara Dele Ba) रिलीज हो चुका है. इस गाने को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं. गाने में खेसारी और महिमा सिंह की अच्छी कैमिस्ट्री दिख रही है.

बता दें इस गाने के वीडियो को अन्नपूर्णां फिल्म्स के यूट्यूब चैनल पर जारी किया गया है. गाने को एक्ट्रेस महिमा सिंह और खेसारी लाल यादव पर फिल्माया गया है. गाने में आप देख सकते हैं कि पहले एक्ट्रेस को कुछ लोग छेड़ते हैं और उनसे जबरदस्ती करते हैं. तब खेसारी आकर उन लोगों की पिटाई कर देते हैं. ये देखकर एक्ट्रेस काफी इंप्रेस हो जाती है और वो खेसारी को किस कर देती हैं. इसके बाद गाने का सिलसिला शुरु हो जाता है.

इसे भी पढ़ें- 'ओठलाली के स्वाद से एनर्जी मिली हो, दाल-भात से नाही पलंग हिली हो'

गाने में दोनों कलाकारों के बीच कमाल की कैमिस्ट्री देखने को मिल रही है. गाने को दर्शकों की ओर से भी अच्छा-खासा रिस्पांस मिल रहा है. वीडियो के अभी तक 6 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज हो चुके हैं और 2 लाख से ज्यादा तो लाइक्स मिले हैं. तोहरा अखियां के कजरा झगरा करा देले बा गाने के मेकिंग की बात की जाए तो इसे खेसारी लाल यादव के साथ शिल्पी राज ने गाया है. अखिलेश कश्यप ने इसके इसके लिरिक्स लिखे हैं और इसका म्यूजिक आर्या शर्मा ने दिया है. गाने के कंपोजर शुभम तिवारी हैं और वीडियो का डायरेक्शन आर्यन देव ने किया है.

Last Updated : Dec 7, 2021, 5:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.