ETV Bharat / state

बनारस पहुंची खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की मशाल, 3 जून को बीएचयू में होगा भव्य समापन कार्यक्रम

author img

By

Published : May 11, 2023, 7:06 AM IST

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स (Khelo India University Games) की मशाल रैली बुधवार को वाराणसी पहुंची. इसका स्वागत जिलाधिकारी एस राजलिंगम और मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने किया.

Etv Bharat
Etv Bharat

वाराणसी: खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के जन जागरूकता अभियान के लिए निकली गई. मशाल रैली बुधवार को गाजीपुर के रास्ते वाराणसी के कैथी पहुंची. यहां पर जिलाधिकारी एस राजलिंगम (District Magistrate S Rajalingam) एवं मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने रैली का स्वागत किया. खेलो इण्डिया युनिवर्सिटी गेम्स-2022 के तृतीय संस्करण का प्रदेश में पहली बार जनपद लखनऊ, गौतमबुद्धनगर, वाराणसी, गोरखपुर में खेलो इण्डिया युनिवर्सिटी गेम्स-2022 के तृतीय संस्करण का आयोजन किया जा रहा है.

गेम्स के प्रचार-प्रसार हेतु 04 मशाल रैली प्रचार वाहन के साथ-साथ अलग-अलग दिशाओं में 5 मई को इन्दिरा गाँधी प्रतिष्ठान लखनऊ से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा मशाल प्रज्जवलित कर रवाना की गयी हैं. जिलाधिकारी ने बताया कि मशाल रैली प्रदेश के सम्पूर्ण जनपद में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स (Khelo India University Games) के आयोजन का सार्वजनिक प्रचार-प्रसार हेतु जनपद वाराणसी में गाजीपुर से चलकर बुधवार को पहुंची है.

उन्होंने इसके पहले अधिकारियों को तैयारियों को व्यवस्थित तरीके से आगे बढ़ाने के निर्देश दिए. डीएम ने खेलो इंडिया कार्यक्रम के दौरान बाहर से आने वाले खिलाड़ियों को जनपद में रिसीव करने से लेकर उनके रहने एवं खाने-पीने आदि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए. रेलवे स्टेशन एवं एयरपोर्ट पर हेल्प डेस्क स्थापित कर दिए जाए, जिससे आने वालों को किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े. एयरपोर्ट व रेलवे स्टेशन पर आने वाले खिलाड़ियों को वहां पर बिना वजह इंतजार न करना पड़े.

बच्चों को दिए जाने वाले भोजन की जांच एवं उसके गुणवत्ता को खाद्य सुरक्षा अधिकारी एवं जिला पूर्ति अधिकारी सुनिश्चित करायें. कार्यक्रम स्थल एवं उसके आसपास समुचित सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराए जाने पर विशेष जोर दिया. उन्होंने यातायात व्यवस्था की चर्चा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि बच्चों को ठहरने के स्थान से कार्यक्रम स्थल तक जाने के दौरान उन्हें जाम की समस्या से रूबरू न होना पड़े.

उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि कार्यक्रम स्थल पर 1-2 बेड के अस्थाई अस्पताल की व्यवस्था की जाए, जिसमें फिजीशियन की उपस्थिति अनिवार्य हो. इसके अलावा बच्चों के ठहरने के स्थान पर भी चिकित्सा व्यवस्था एवं आपातकालीन नंबर की व्यवस्था सुनिश्चित कराया जाए. कार्यक्रम स्थल पर समुचित स्थानों पर साइनेज लगाए जाने हेतु उन्होंने एजेंसी के अधिकारी को निर्देशित किया.

उन्होंने बताया कि 26 मई से 3 जून तक खेलो इंडिया कार्यक्रम का आयोजन होगा. 3 जून को काशी हिंदू विश्वविद्यालय (Banaras Hindu University) में इसके समापन समारोह का आयोजन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि खेलो इंडिया कार्यक्रम के तहत वाराणसी में कुश्ती एवं योगासन दो खेल आयोजित होंगे. कुश्ती में 240 एवं योगासन में 96 खिलाड़ी भाग लेंगे. उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वे अपने सौंपे गये दायित्वों का निर्वहन प्राथमिकता पर सुनिश्चित करें. इसमें किसी भी स्तर पर कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए.

ये भी पढ़ें- लखनऊ में रिटायर्ड आईएएस के बेटे ने किया सुसाइड, फ्रांस में रह रही पत्नी से था मनमुटाव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.