ETV Bharat / state

IRCTC 'देखो अपना देश' के तहत कराएगा 'दिव्य काशी यात्रा', जानें यात्रा का शेड्यूल

author img

By

Published : Jan 23, 2022, 7:39 PM IST

इंडियन रेलवे कैटरिंग एवं टूरिज्म कॉरपोरेशन
इंडियन रेलवे कैटरिंग एवं टूरिज्म कॉरपोरेशन

आईआरसीटीसी ने 'देखो अपना देश' के तहत दिव्य काशी यात्रा की योजना बना रही है. इसके तहत एसी पर्यटन ट्रेन काशी के विभिन्न ऐतिहासिक एवं धार्मिक स्थल दिखाने की तैयारी कर रही है. ये यात्रा 22 मार्च से शुरु हो रही है.

वाराणसी : इंडियन रेलवे कैटरिंग एवं टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने रामायण यात्रा के बाद अब 'देखो अपना देश' के तहत जल्द ही एसी पर्यटन ट्रेन के द्वारा दिव्य काशी यात्रा की योजना बना रही है. इसमें काशी के विभिन्न ऐतिहासिक एवं धार्मिक स्थल दिखाने की तैयारी चल रही है. यह यात्रा दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से शुरू होगी. इसमें कुल 156 सीटे हैं. ये यात्रा 4 रात और 5 दिन की होगी.

ये है यात्रा का शेड्यूल

22 मार्च को दोपहर 3 बजे दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन पर स्वागत समारोह का आयोजन होगा. इसके बाद 4 बजे यह ट्रेन काशी के लिए रवाना हो जाएगी. दूसरे दिन 23 मार्च की सुबह यह ट्रेन वाराणसी पहुंचेगी, जहां से यात्रियों को सारनाथ ले जाया जाएगा. सारनाथ घुमाने के बाद दोपहर में होटल में विश्राम के बाद शाम को पर्यटकों को ट्रेड फैसिलिटेशन सेंटर का भ्रमण कराया जाएगा. 24 मार्च को सुबह कालभैरव का दर्शन कराने के बाद काशी विश्वनाथ का दर्शन और नौका विहार कराया जाएगा. इसके बाद शाम को दशाश्वमेध घाट पर विश्व प्रसिद्ध आरती दिखाई जाएगी. 25 मार्च को सुबह संकट मोचन मंदिर तुलसी मानस मंदिर, दुर्गा माता मंदिर और भारत माता मंदिर के दर्शन और भ्रमण कराया जाएंगा. इसके बाद शाम को सभी यात्रियों को वाराणसी से दिल्ली वापस ले आया जाएगा. यह ट्रेन 26 मार्च की सुबह वापस दिल्ली पहुंचेगी.

इसे भी पढ़ें- भारत दर्शन के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, जानिए पूरे पैकेज के बारे में...

दिव्य काशी तीर्थ यात्रा 2 वर्ग में

IRCTC द्वारा नव निर्मित दिव्य काशी तीर्थ यात्रा को दो वर्गों में बांटा गया है. प्रथम एसी श्रेणी के पैकेज की कीमत 29,950 / - रुपये प्रति व्यक्ति और सेकेंड एसी कम्फर्ट कैटेगरी पैकेज की कीमत 24,500 / - रुपये प्रति व्यक्ति निर्धारित की गई है. निकट भविष्य में वाराणसी के अद्भुत प्रमुख पवित्र स्थलों के दर्शन हेतु 'देखो अपना देश' एसी टूरिस्ट ट्रेन द्वारा दिव्य काशी यात्रा कराने की योजना बना रही है. इस यात्रा के दौरान वाराणसी के विभिन्न तीर्थ स्थलों एवं ऐतिहासिक स्थलों के दर्शन और भ्रमण कराए जाएंगे.

ट्रेन में ये हैं सुविधाएं

इस आध्यात्मिक यात्रा के लिए आईआरसीटीसी आधुनिक सुख-सुविधाओं से सुजज्जित डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन चलाने जा रही है. यह ट्रेन 22 मार्च 2022 को दिल्ली के सफदरगंज रेलवे स्टेशन से प्रस्थान करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.