ETV Bharat / state

वाराणसी से कटरा जाने वाले यात्री ध्यान दें! भारतीय रेल चलाने जा रही ये स्पेशल ट्रेन

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 16, 2023, 8:05 AM IST

कटरा-वाराणसी के बीच स्पेशल ट्रेन भारतीय रेल चलाने जा रही (Indian Railways running Special Train from Varanasi to Katra) है. यह स्पेशल ट्रेन 16 अक्टूबर से 30 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार और शनिवार को नई दिल्ली से चलेगी.

Etv Bharat
वाराणसी से कटरा Indian Railways running Special Train कटरा वाराणसी के बीच स्पेशल ट्रेन Special Train from Varanasi to Katra

वाराणसी: वाराणसी से कटरा जाने वाले रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर है. भारतीय रेलवे ने नई दिल्ली-कटरा-वाराणसी यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए 16 अक्टूबर से कटरा-वाराणसी के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला (Indian Railways running Special Train from Varanasi to Katra) लिया है. स्पेशल ट्रेन 16 अक्टूबर से 30 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार और शनिवार को नई दिल्ली से चलेगी. अगले दिन सुबह ही यह ट्रेन वाराणसी पहुंचेगी, जिससे यात्री श्री माता वैष्णो देवी के लिए जा सकेंगे. अगले दिन यही गाड़ी कटरा पहुंचेगी. इसकी जानकारी रेलवे विभाग ने दी है.

कटरा-वाराणसी के बीच स्पेशल ट्रेन भारतीय रेल चलाएगी
कटरा-वाराणसी के बीच स्पेशल ट्रेन भारतीय रेल चलाएगी
रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक, 16 अक्टूबर से कटरा-वाराणसी के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. यह फैसला भारतीय रेलवे ने नई दिल्ली-कटरा-वाराणसी यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए लिया गया है. यह स्पेशल ट्रेन 16 अक्टूबर से 30 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार और शनिवार चलेगी. स्पेशल ट्रेन नई दिल्ली से रात 11:30 बजे चलकर अगले दिन सुबह 11:25 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटरा पहुंचेगी. यह वाराणसी में सुबह के समय पहुंचेगी. इसके बाद अगले दिन कटरा पहुंचेगी.नई दिल्ली से चलेगी कटरा की स्पेशल ट्रेन: रेलवे द्वारा चलाई जा रही स्पेशल ट्रेन नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटरा-नई दिल्ली आरक्षित (04049/04050) 16 अक्टूबर से 30 नवंबर तक चलेगी. वहीं, नई दिल्ली वाराणसी-नई दिल्ली आरक्षित स्पेशल ट्रेन (04080/04079) नवंबर 6 से 30 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार, गुरुवार और शनिवार को नई दिल्ली से शाम 7:20 बजे चलकर अगले दिन सुबह 9:45 बजे वाराणसी पहुंचेगी. रेलवे के अधिकारियों का कहना है इस समय कटरा जाने के लिए यात्रियों की भीड़ का भारी दबाव है. ऐसे में सहूलियत के लिए इन ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है.
कटरा-वाराणसी के बीच स्पेशल ट्रेन 16 अक्टूबर से 30 नवंबर तक चलेगी
कटरा-वाराणसी के बीच स्पेशल ट्रेन 16 अक्टूबर से 30 नवंबर तक चलेगी
कटरा-वाराणसी-कटरा के लिए स्पेशल ट्रेन: रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक, श्री माता वैष्णो देवी कटरा-वाराणसी-श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्पेशल ट्रेन (01654/01653) अक्टूबर 22 से 26 अक्टूबर तक प्रत्येक रविवार को कटरा से रात 11:20 बजे चलकर अगले दिन रात 11:55 बजे वाराणसी पहुंचेगी. इन ट्रेनों का संचालन निर्धारित समय के अनुसार किया जाएगा. इसके साथ ही यह स्पेशल ट्रेनें अपनी निर्धारित तारीख तक चलाई जाएंगी. किसी भी तरह के बदलाव के बारे में यात्रियों को सूचित कर दिया जाएगा. विभाग का कहना है कि इस रूट पर यात्रा कर रहे यात्रियों को इससे लाभ मिलेगा.

ये भी पढ़ें- आगरा में शोहदों की छेड़छाड़ से परेशान युवती ने दी जान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.