ETV Bharat / state

Sawan 2023: सातवें सोमवार पर बाबा विश्वनाथ के धाम में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, पुष्प वर्षा से हुआ स्वागत

author img

By

Published : Aug 21, 2023, 10:02 PM IST

Etv Bharat
बाबा विश्वनाथ के धाम में जबरदस्त भीड़

वाराणसी स्थित काशी विश्वनाथ धाम में सावन आखिरी सोमवार को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. भक्तों और कावड़ियों की जबरदस्त भीड़ रविवार की शाम से ही देखने को मिल रही है.

सावन के सातवें सोमवार पर बाबा विश्वनाथ के धाम में जबरदस्त भीड़

वाराणसी: सावन के सांतवें और आखिरी सोमवार पर श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में सुबह मंगला आरती के बाद से ही भक्तों का हुजूम उमड़ा. काशी विश्वनाथ मंदिर की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक शाम 6:00 बजे तक 5 लाख 50 हजार श्रद्धालुओं ने बाबा विश्वनाथ का दर्शन कर लिया है. माना जा रहा है कि रात में मंदिर बंद होने तक यह आंकड़ा 6 लाख पार किया जाएगा. वहीं, आज श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में रात को शरण आरती से पहले बाबा विश्वनाथ का अर्धनारीश्वर सिंगर संपन्न होगा. वहीं, विश्वनाथ मंदिर परिसर में बुजुर्गों दिव्यांगों और बच्चों के साथ असहाय लोगों के लिए बीजेपी राज्यसभा सांसद जेबीएल नरसिम्हा राव की तरफ से 3 गोल्फ कार्ट भी उपलब्ध करवाई गई है.

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में सुबह से लगा श्रद्धालुओं का ताता.
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में सुबह से लगा श्रद्धालुओं का ताता.

इस बार सावन विशेष महत्व के साथ आया है, क्योंकि सावन का सोमवार वैसे तो 4 होता है, लेकिन अधिक मास की वजह से इस बार सावन के आठ सोमवार पड़े हैं. 16 अगस्त को अधिक मास के खत्म होने के बाद आज सावन का सातवां सोमवार है. आखिरी सोमवार से पहले आज शिव भक्तों और कावड़ियों की जबरदस्त भीड़ काशी में रविवार की शाम से ही देखने को मिली. श्री काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन की तरफ से कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा करने के साथ ही रेड कारपेट बिछाकर इनका ग्रैंड वेलकम किया गया है.

कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा करते मंदिर प्रशासन के पदाधिकारी.
कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा करते मंदिर प्रशासन के पदाधिकारी.
इसे भी पढ़े-सुप्रीम कोर्ट ने जेनरिक दवा लिखने के नियम की जनहित याचिका की स्वीकार, काउंसिल ऑफ इंडिया को नोटिस जारी

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन की तरफ से भक्तों की सुविधा के लिए तमाम तैयारियां की गई थी. मंदिर प्रशासन ने पिछले सप्ताह ही सावन के मौके पर एक करोड़ से ज्यादा भक्तों का अब तक दर्शन कर लेने का आंकड़ा जारी किया था. लगातार इसमें वृद्धि ही हो रही है. सावन पर पहले से ही अनुमान था कि एक करोड़ से ज्यादा भक्त विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन के लिए आएंगे. हालांकि अभी सावन खत्म होने में लगभग 8 दिन से ज्यादा बचे हुए हैं और भक्तों का यह सिलसिला लगातार जारी है. भक्तों को सुविधाओं से सुसज्जित करते हुए आने वाले लोगों को परेशानियों से बचाने के लिए श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के अलावा सामाजिक संस्थाएं और अन्य लोग भी मदद कर रहे हैं.

राज्यसभा सांसद जेवीएल नरसिम्हा राव ने दिव्यांगजनों और बच्चों को तीन गोल्फ कार्ड कराये उपलब्ध
राज्यसभा सांसद जेवीएल नरसिम्हा राव ने दिव्यांगजनों और बच्चों को तीन गोल्फ कार्ड कराये उपलब्ध

भारतीय जनता पार्टी से राज्यसभा सांसद जेवीएल नरसिम्हा राव की तरफ से दिव्यांगजनों और बच्चों के साथ ही लोगों के लिए तीन गोल्फ कार्ड उपलब्ध करवाई गई है. उनका कहना है कि बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां आते हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि दक्षिण भारत से बड़े बड़े ग्रुप यहां पर आते हैं. जिनमें बहुत से असहाय लोग होते हैं. उनकी मदद के लिए यह गोल्फ कार्ड उपलब्ध रहेगी और उन्हें मंदिर तक पहुंचाने में मदद करेगी. फिलहाल आज रात में शयन आरती में बाबा विश्वनाथ भक्तों को अर्धनारीश्वर रूप में दर्शन देंगे. भगवान विश्वनाथ की चल रजत प्रतिमा को सुसज्जित तरीके से सजाकर बाबा विश्वनाथ के मुख्य शिवलिंग के ऊपर स्थापित किया जाएगा. अभी तक अलग-अलग सोमवार को बाबा के अलग अलग स्वरूप के दर्शन पूर्ण हुए हैं. आज अलग-अलग आढ़तियों में बाबा का भव्य श्रृंगार हुआ. सोमवार रात की आरती बिल्कुल अलग और भव्य होगी.

यह भी पढ़े-एक लाख के इनामी हिस्ट्रशीटर के कुत्तों को लेकर भिड़े दो विभाग, सवाल- कौन करेगा संरक्षण?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.