ETV Bharat / state

पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर बोले, वाराणसी में अवैध होटल व गेस्टहाउस पर हो कार्रवाई

author img

By

Published : Sep 10, 2022, 7:42 PM IST

वाराणसी के डीएम (DM Varanasi) तथा कमिश्नर से पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर (Former IPS Amitabh Thakur ) ने अवैध रूप से संचालित होटलों को बंद करने की मांग की है.

etv bharat
पूर्व आईपीएस ने मिताभ ठाकुर ने वाराणसी में अवैध रूप से संचालित होटलों के बंद करने की मांग की है

वाराणसी : प्रदेश की अधिकार सेना के संयोजक (right army coordinator) पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर (Former IPS Amitabh Thakur ) ने वाराणसी में अवैध गेस्ट हाउस, होटल, लॉज के संचालन के संबंध में शिकायत कर उन्हें तत्काल बंद किये जाने की मांग की है. पूर्व आईपीएस ने डीएम वाराणसी (DM Varanasi) तथा कमिश्नर वाराणसी को भेजी शिकायत में कहा कि उन्हें अधिकार सेना के स्थानीय कार्यकर्ताओं द्वारा बताया गया कि वाराणसी में तमाम गेस्ट हाउस, होटल, लॉज अवैध रूप से संचालित किए जा रहे हैं.

पूर्व आईपीएस ने बताया की चौकी प्रभारी की आख्या पर 25 होटल द्वारिका पैलेस, होटल देवांश इन, होटल लक्ष्मी नारायण लंका, होटल विनायक पैलेस, होटल शिवप्रताप, होटल रॉयल गेस्ट हाउस, होटल सर्वमंगला गेस्ट हाउस, होटल वशिष्ठ गेस्ट हाउस, होटल सागर गेस्ट हाउस, होटल संदीप गेस्ट हाउस, संगम गेस्ट हाउस, उषा पेइंग गेस्ट हाउस, लक्ष्मी गेस्ट हाउस, जनता गेस्ट हाउस, शिवशक्ति पेइंग गेस्ट हाउस, स्वागत गेस्ट हाउस, बुद्धा गार्डन, साक्षी गेस्ट हाउस, पार्थ गेस्ट हाउस, अर्जुन गेस्ट हाउस, सिद्धि गेस्ट हाउस, यादव गेस्ट हाउस, होटल ब्लू डायमंड तथा सुयोग गेस्ट हाउस के खिलाफ गंभीर तथ्य अंकित किए गए थे.

इनके संबंध में पूर्व में सीओ कैंट ने 16 जनवरी 2021 को एक रिपोर्ट भेजी थी. इस रिपोर्ट में चौकी इंचार्ज रोडवेज मिर्जा रिजवान की आख्या 22 नवम्बर 2020 का उल्लेख है. पूर्व आईपीएस ने बताया की आख्या में लिखा गया था कि ये सब होटल, गेस्ट हाउस आदि बिना लाइसेंस के अवैध रूप से संचालित हो रहे हैं. उन्हें परिवर्तित स्वरूप में गलत ढंग से चलाया जा रहा है. मिर्जा रिजवान की आख्या 22 नवंबर 2020 को ही डीएम वाराणसी को भेजी गयी थी.

यह भी पढ़ें- लखनऊ विश्वविद्यालय में हंगामा, बीकॉम छठे सेमेस्टर के स्टूडेंट्स इस कारण कर रहे प्रदर्शन


पूर्व आईपीएस के अनुसार उन्हें प्राप्त सूचना के अनुसार यह आख्या एक लंबे समय से जानबूझ कर एक एडीएम के पास लंबित है. उन्होंने इसे एक गंभीर मामला बताया है और विगत दिनों लखनऊ में हुए लेवाना अग्निकांड की पृष्ठभूमि में इस रिपोर्ट का अविलम्ब संज्ञान लेते हुए उनके खिलाफ नियमानुसार कठोरतम विधिक कार्यवाही की मांग की है. वही, अमिताभ ठाकुर द्वारा कार्रवाई की मांग करने की सूचना पर होटल संचालक पर कार्रवाई होने का भय सताने लगा है.

यह भी पढ़ें-मोबाइल गेमिंग ऐप के जरिए ठगी करने वाले कारोबारी के ठिकानों पर ED का छापा, 7 करोड़ मिले

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.