ETV Bharat / state

रेलवे स्टेशन के पास मिला 5 साल की बच्ची का शव, दुष्कर्म की आशंका

author img

By

Published : Aug 15, 2023, 8:34 PM IST

वाराणसी में रेलवे स्टेशन के पास झाड़ियों में एक बच्ची की शव मिला है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं, लोगों ने दुष्कर्म की आशंका जताई है.

5 साल की बच्ची का शव
5 साल की बच्ची का शव

वाराणसी: आदमपुर थाना क्षेत्र के काशी स्टेशन के समीप झाड़ियों में मंगलवार की सुबह एक 5 साल की बच्ची का शव मिलने से सनसनी फैल गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित किया है. मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने दुष्कर्म के बाद बच्ची की हत्या की आशंका जताई है. पुलिस ने हर पहलु से जांच के लिए डॉग स्क्वायड की भी मदद ली है. पुलिस का कहना है कि किसी नतीजे पर पहुंचने से पहले पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है.

जानकारी के अनुसार चंदौली का मूल निवासी परिवार इधर-उधर घूम कर अपना जीवन व्यतीत करता है. रात में परिजन रेलवे स्टेशन पर सो जाते और सुबह फिर से भीख मांगने का काम करते है. सोमवार रात भी परिवार के 4 सदस्य काशी रेलवे स्टेशन के पास सो रहे थे. उनके साथ 5 साल की बच्ची भी मौजूद थी. लेकिन, मंगलवार सुबह जब बच्ची नहीं मिली तो परिजन परेशान हो गए. काफी खोजबीन के बाद मालगोदाम के पास झाड़ियों में बच्ची मृत अवस्था में मिली.

सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने बच्ची के शव को पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसी के साथ पुलिस टीम काशी रेलवे स्टेशन के आसपास के लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है. वहीं, घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

यह भी पढ़ें: मथुरा में पति-पत्नी की हत्या, लाठी-डंडों से पीटकर उतारा मौत के घाट

यह भी पढ़ें: कानपुर बालिका गृह से भाग निकलीं दो किशोरियां, सामने आई चौंकाने वाली सच्चाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.