ETV Bharat / state

बीएचयू कृषि विज्ञान संस्थान के सांस्कृतिक कार्यक्रम 'सृष्टि' का हुआ शुभारंभ

author img

By

Published : Feb 4, 2020, 5:07 PM IST

बीएचयू कृषि विज्ञान संस्थान में सांस्कृतिक कार्यक्रम 'सृष्टि' का शुभारंभ किया गया, जिसमें पहले छात्र-छात्राओं ने शोलो गाने प्रस्तुत किए. उसके बाद सभी ने विभिन्न फिल्मी गानों पर अपनी शानदार प्रस्तुति दी.

etv bharat
बीएचयू कृषि विज्ञान संस्थान के सांस्कृतिक कार्यक्रम 'सृष्टि' का हुआ शुभारंभ.

वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय आज अपना वार्षिक महोत्सव मना रहा है. कृषि विज्ञान संस्थान द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम 'सृष्टि' का शुभारंभ किया गया. इसमें छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए. इस कार्यक्रम को लेकर काफी संख्या में छात्रों ने कृषि विज्ञान संस्थान पर प्रदर्शन किया था. इसके बाद विश्वविद्यालय ने इनकी बात मानकर स्वतंत्रता भवन में कार्यक्रम करने की अनुमति दी.

जानकारी देते बीएचयू प्रोफेसर.
बीएचयू के स्वतंत्रता भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम 'सृष्टि' का शुभारंभ हुआ, जिसमें पहले छात्र-छात्राओं द्वारा शोलो गानों पर प्रस्तुति दी गई. उसके बाद सभी छात्र-छात्राओं ने विभिन्न फिल्मी गानों पर अपनी शानदार प्रस्तुति दी. कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं सहित प्रोफेसर भी मौजूद रहे. प्रोफेसरों ने छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया. तीन दिवसीय इस कार्यक्रम का आज शुभारंभ हुआ.
इसे भी पढ़ें:- कैंसर-डे स्पेशल: कैंसर सर्वाइवल बांट रहे मरीजों का दर्द और बढ़ा रहे हौसला

कृषि विज्ञान संस्थान द्वारा प्रत्येक वर्ष यह सांस्कृतिक कार्यक्रम किया जाता है. यह हमारा एनुअल उत्सव है, जिसमें छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाते हैं. आज डांस और सोलो सॉन्ग प्रस्तुत किया गया.
-डॉ. प्रमोद कुमार शर्मा, प्रोफेसर, कृषि विज्ञान संस्थान, बीएचयू

Intro: सर्व विद्या की राजधानी कैसे जाने वाली काशी हिंदू विश्वविद्यालय आज वार्षिक महोत्सव का दिन रहा। कृषि विज्ञान संस्थान द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम सृष्टि का शुभारंभ किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। हम आपको बताते चलें कि इसे कार्यक्रम को लेकर सैकड़ों की संख्या में छात्रों ने कृषि विज्ञान संस्थान पर प्रदर्शन किया था इसके बाद विश्वविद्यालय ने इनकी बात मानकर स्वतंत्रा भवन में कार्यक्रम करने की अनुमति दी।


Body:बीएचयू के स्वतंत्रता भवन में कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ जिसमें पहले छात्र-छात्राओं द्वारा शोलो शांग प्रस्तुत किया गया।उसके बाद सभी छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न फिल्मी गानों पर अपनी शानदार प्रस्तुति दिया हर कोई ताली बजाने के लिए मजबूर रहा। कार्यक्रम में संस्थान के छात्र-छात्राओं सहित प्रोफ़ेसर भी मौजूद रहे और उन्होंने समय-समय पर ताली बजाकर छात्रों का उत्साहवर्धन किया। तीन दिवसीय इस कार्यक्रम का आज शुभारंभ हुआ।


Conclusion:डॉ प्रमोद कुमार शर्मा ने बताया कृषि विज्ञान संस्थान द्वारा प्रत्येक वर्ष या सांस्कृतिक कार्यक्रम किया जाता है यह हमारा एनुअल उत्सव है। जिसमें छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाते हैं। आज डांस और सोलो सॉन्ग प्रस्तुत किया गया। इसके साथ ही कल कार्यक्रम शताब्दी भवन में किया जाएगा छात्रों को एक ऐसा मंच दिया जाता है। जिसमें उनकी अलग प्रतिभा निखर कर सामने आए।

बाईट :-- डॉ प्रमोद कुमार शर्मा, प्रोफेसर, कृषि विज्ञान संस्थान, बीएचयू

आशुतोष उपाध्याय

7007459303
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.