ETV Bharat / state

चुनावी रंजिश में ठेकेदार की हुई थी हत्या, चार आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : May 22, 2021, 4:39 AM IST

Updated : May 22, 2021, 12:40 PM IST

वाराणसी में ठेकेदार की हत्यारोपी गिरफ्तार.
वाराणसी में ठेकेदार की हत्यारोपी गिरफ्तार.

यूपी के वाराणसी में एक महीने पहले हुए ठेकेदार हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. 9 लोगों ने पंचायत चुनाव के दौरान हुए विवाद के बाद ठेकेदार को गोली मारकर हत्या कर दी थी.

वाराणसीः चोलापुर थाना क्षेत्र के सहडीह गांव में एक माह पूर्व घर के समीप ठेकेदार कृष्ण कुमार सिंह उर्फ जय किशन की हुई हत्या के मामले में पुलिस ने शूटर के साथ कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया है. वाराणसी ग्रामीण अपर पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार पांडेय ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि चुनावी रंजिश में ठेकेदार की हत्या की गई थी.

वारदात में 9 लोग शामिल
अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने बताया कि एक तरह से यह मर्डर केस पूरी तरह से ब्लाइंड केस हो गया था. लेकिन सीओ पिंडरा और चोलापुर पुलिस की सूझबूझ और कड़ी मेहनत के बाद इस मामले की सही कड़ी का पता चला. जिसके बाद कुल 9 लोगों के घटना में शामिल होने का पता चला. सबसे पहले ज्ञात हुआ कि मुख्य आरोपी वीरेंद्र यादव जिसने जय किशन की हत्या में गोली चलाई थी और सोमा सिंह साजिशकर्ता है. इसके बाद इन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की गई.

चुनावी रंजिश में ठेकेदार की हत्या

समर्थकों को पैसे बांटने को लेकर हुआ था विवाद
पुलिस पूछताछ में आरोपियो ने बताया कि 17 अप्रैल की शाम खनुआन गांव में दोनो प्रत्याशियों और उनके समर्थकों के बीच जब पैसे बाटने को लेकर विवाद हुआ तो मृतक जयकिशन सिंह बढ़ चढ़कर बोल रहा था, गाली-गलौज भी कर रहा था. यह बात सोमा सिंह और उनके समर्थकों को बहुत नागवार लगी. जिसके बाद बीरेंद्र यादव ने जयकिशन को किसी दिन घर पर चढ़कर मारने की बात कही थी. तब सोमा सिंह ने कहा कि किसी दिन क्यो आज ही क्यो नहीं. इतने में एक साथी मन्नर उर्फ धीरेंद्र चौहान ने अपने पास तुरंत पिस्टल निकाल कर बीरेंद्र को दे दी.

सड़क पर ही मारी थी गोली
इसके बाद बीरेंद्र यादव सोमा सिंह समेत कुल 9 लोग अलग अलग गाड़ियों में सवार होकर रात एक बजे जय किशन के घर के करीब पहुंचे. यहां जय किशन घर के पीछे सड़क पर ही मिल गया. सोमा सिंह और उसके साथ कुछ दूरी पर रुक गए जबकि बीरेंद्र यादव को जय किशन के पास भेजा. जय किशन के पास पहुचकर बीरेंद्र ने उस समय सिर में पीछे से गोली मार दी.

यह भी पढ़ें-घर से 50 मीटर दूर ठेकेदार की गोली मारकर हत्या, सनसनी

पुलिस टीम को इनाम देने की घोषणा
एसपी ग्रामीण ने बताया कि चोलापुर पुलिस ने घटना के मुख्य आरोपी वीरेंद्र यादव पुत्र लाल बहादुर यादव, जितेंद सिंह उर्फ बब्बू पुत्र रमेश सिंह, बजरंगी चौहान पुत्र जवाहर चौहान,राघवेंद्र सिंह उर्फ चन्दन पुत्र नरेंद्र कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. इस खुलासे पर चोलापुर पुलिस टीम को पांच हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की गई है. हत्या में प्रयुक्त एक सफारी कार यूपी 52 आर 4200, चार मोटरसाइकिल यूपी 65CN 6480 बुलेट, यूपी 65DK2582 बुलेट, यूपी 65CJ3793 स्पलेंडर, यूपी 64V5780 होंडा वाहन को बरामद किया है.

यह है पूरा मामला
बता दें कि सहडीह निवासी शैलेश सिंह के इकलौते पुत्र कृष्न कुमार सिंह चोलापुर सेक्टर नंबर-4 से भाजपा अधिकृत जिला पंचायत प्रत्याशी राजेश सिंह के समर्थन में प्रचार प्रसार कर रहे थे. कृष्ण कुमार सिंह उर्फ जय किशन सिंह 17 अप्रैल देर रात लगभग एक बजे अपने घर पहुंचे. एक फोन आने के बाद वह फोन पर बात करते हुए अपने घर के पीछे की तरफ चले गए. जिसके बाद सुबह घर से 100 मीटर की दूरी पर ठेकेदार कृष्ण कुंमार का शव मिला. कृष्ण कुमार के सिर में गोली दागी गई थी.

Last Updated :May 22, 2021, 12:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.