ETV Bharat / state

शख्स ने दी गाली तो विधायक ने कहा- 'बहनोई जी अपना पता दीजिए'

author img

By

Published : Mar 19, 2021, 1:01 PM IST

Updated : Mar 19, 2021, 1:54 PM IST

आपको कोई गाली दे तो गुस्सा जरूर आएगा, लेकिन गाली देने वाले को भाजपा विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने जो जबाव दिया, उसने सबका दिल जीत लिया. दरअसल, पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में कैंट विधानसभा से बीजेपी विधायक सौरभ श्रीवास्तव को एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर गाली दे दी थी.

बीजेपी विधायक सौरभ श्रीवास्तव
बीजेपी विधायक सौरभ श्रीवास्तव

वाराणसीः पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में कैंट विधानसभा से बीजेपी विधायक सौरभ श्रीवास्तव को एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर गाली दे दी. इसका विधायक ने जो जवाब दिया उससे गाली देने वाला भी हैरान है. जवाब इतना शानदार रहा कि जनपद के लोग विधायक की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.

गाली देने वाले को विधायक ने दिया जवाब.

फेसबुक पर आया था कमेंट
सोशल मीडिया के जमाने में लोग आज बहुत एक्टिव रहते हैं. अब हर किसी की जिंदगी का अहम हिस्सा सोशल मीडिया बनता जा रहा है और इसी पर लोग एक दूसरे को प्रतिक्रिया देते हैं. कभी-कभी वह प्रतिक्रिया भड़ास में भी होती है. पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में एक ऐसा ही भड़ास एक सज्जन ने बीजेपी विधायक पर निकाला. फेसबुक पोस्ट पर कमेंट करते हुए उस सज्जन ने बीजेपी विधायक को बहुत कुछ कहते हुए अपशब्द भी बोल दिया. फिर क्या विधायक ने भी ऐसा जवाब दिया कि सभी उनकी तारीफ करने लगे.

कुछ ऐसा है मामला
सोशल मीडिया के फेसबुक प्लेटफार्म पर 'आप बनारसी हैं' नामक फेसबुक पेज को चलाया जाता है. इसमें ज्यादातर बनारस के लोग जुड़े हुए हैं. पेज पर लोगों से पूछा गया कि आपके क्षेत्र का विधायक कौन है? साथ ही लोगों से उनके क्षेत्र में विधायकों के कामकाज के बारे में पूछा गया. ग्राउंड रिपोर्ट की जानकारी देते समय काफी लोगों ने अपने-अपने इलाके के विधायकों और उनके कार्यों के बारे में बताया. इसी दौरान एक व्यक्ति ने वाराणसी के कैंट विधानसभा से बीजेपी विधायक सौरभ श्रीवास्तव के बारे में बताते हुए उन्हें गाली दे दिया. इस शब्द का इस्तेमाल बीजेपी विधायक के समर्थकों को नागवार गुजरा और समर्थकों ने इसके स्क्रीनशॉट लेकर बीजेपी विधायक सौरभ श्रीवास्तव से शिकायत करते हुए उस व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर करने को कहा. इस पर विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने जो जवाब दिया उसकी लोग काफी तारीफ कर रहे हैं.

विधायक का गाली देने वाले को जवाब.
विधायक का गाली देने वाले को जवाब.

विधायक ने कहा 'बहनोई जी घर का पता दीजिए'
कैंट से बीजेपी विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने उसी पोस्ट पर जाकर गाली देने वाले व्यक्ति को एक शानदार जवाब दिया. सौरभ श्रीवास्तव ने लिखा कि मुझे इस पोस्ट पर कुछ कमेंट पढ़कर आनंद आया. एक सज्जन ने तो मुझे अपना रिश्तेदार बना दिया. उन्होंने गाली लिखने वालों से कहा कि यदि आप अपना घर का पता भी बता देते तो अगले रक्षाबंधन पर आपकी पत्नी से राखी बंधवाने जरूर आऊंगा.

विधायक ने किया प्रणाम
विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने कहा कि 'मुझे एक कार्यकर्ता ने आपके कमेंट का स्क्रीनशॉट भेजकर FIR दर्ज कराने के लिए कहा था मैंने उन्हें मना कर दिया, क्योंकि आप मुझे अपना करीबी रिश्तेदार बना रहे हैं तो आप पर एफआईआर कैसे करवाएं. सादर प्रणाम बहनोई जी.'

यह भी पढ़ेंः-सरकार के चार साल पूरे होने पर मुख्यमंत्री योगी ने गिनाई उपलब्धियां, बोले- प्रदेश में बह रही विकास की बयार

विधायक ने अपने कार्य का भी दिया विवरण
विधायक ने प्रतिक्रिया में जवाब देते हुए आगे लिखा कि जनप्रतिनिधि होने के नाते आपको उत्तर देना मेरा दायित्व है. हम सभी बीजेपी के जनसेवक अपनी पूरी शक्ति से अपने विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं. आपसे और सभी से अपील है 'मैं अपने फेसबुक पेज का लिंक दे रहा हूं आप सभी से निवेदन है मार्च 2017 से मेरे अब तक के कार्यों को फेसबुक पर देखने की कृपा करें.

कैंट विधानसभा के विधायक हैं सौरभ श्रीवास्तव
वाराणसी के 8 विधानसभा में से शहर के सबसे बड़ा विधानसभा कहे जाने वाले कैंट विधानसभा के वर्तमान विधायक सौरभ श्रीवास्तव हैं. कैंट विधानसभा के वर्तमान विधायक सौरभ श्रीवास्तव हरिश्चंद्र श्रीवास्तव के बेटे हैं, जिनकी गिनती यूपी के बड़े भाजपा नेताओं में से होती थी.

Last Updated : Mar 19, 2021, 1:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.