ETV Bharat / state

बीजेपी ने एमएलसी चुनाव में बनारस से बनाई दूरी, जानें इसके पीछे का बड़ा मास्टर प्लान..

author img

By

Published : Mar 20, 2022, 9:06 AM IST

etv bharat
बृजेश सिंह को बीजेपी का समर्थन

बीजेपी ने शनिवार को एमएलसी (लोकल बॉडी) चुनाव के लिए 30 प्रत्याशियों की सूची जारी की है. लेकिन इस सूची में पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से किसी प्रत्याशी का नाम शामिल नहीं है. इसे लेकर माना जा रहा है कि बीजेपी पूर्वांचल के बाहुबली बृजेश सिंह को अपना अप्रत्यक्ष समर्थन दे सकती है.

वाराणसी: भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को एमएलसी (लोकल बॉडी) चुनाव के लिए 30 प्रत्याशियों की सूची जारी की है. लेकिन इस सूची में पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से किसी प्रत्याशी का नाम शामिल नहीं है. इसे लेकर पहले से ही कयास लगाए जा रहे थे कि वाराणसी में बीजेपी अपना प्रत्याशी नहीं उतारेगी. बल्कि पूर्वांचल के बाहुबली बृजेश सिंह को सीधे तो नहीं, लेकिन अपना समर्थन जरूर देगी.

यही वजह है कि इस सूची में बीजेपी ने बनारस से कोई प्रत्याशी घोषित नहीं किया है. इसके बाद यह लगभग तय माना जा रहा है कि बीजेपी बनारस से बृजेश को सपोर्ट करने जा रही है. वर्तमान में बृजेश सिंह वाराणसी से एमएलसी हैं और पिछली बार भी बीजेपी ने बृजेश सिंह को सपोर्ट कर चुनाव से दूरी बनाकर रखी थी.

दरअसल, वाराणसी सीट पर 24 सालों से बृजेश सिंह के परिवार का ही कब्जा है. पहले बृजेश सिंह के बड़े भाई चुलबुल सिंह इस सीट से लगातार दो बार बीजेपी के टिकट पर एमएलसी रह चुके हैं. इसके बाद बृजेश सिंह की पत्नी अन्नपूर्णा सिंह ने बहुजन समाज पार्टी के टिकट से इस सीट पर जीत हासिल की थी. 2016 में खुद बृजेश सिंह निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर यहां से चुनाव लड़े और समाजवादी पार्टी की महिला प्रत्याशी को हराकर उन्होंने इस सीट पर अपने परिवार का कब्जा कायम रखा.

इस बार भी बृजेश सिंह के साथ उनकी पत्नी अन्नपूर्णा सिंह ने भी वाराणसी परिक्षेत्र की एमएलसी सीट से नामांकन दाखिल किया है. 21 मार्च को नामांकन की आखिरी तिथि है और वाराणसी से अब तक सपा-बसपा या किसी अन्य पार्टी के प्रत्याशी का कोई नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया गया है. बीजेपी ने भले ही 30 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की हो, लेकिन इस सूची में बनारस से किसी प्रत्याशी का नाम न होना साफ कर रहा है कि बीजेपी वाराणसी में एक बार फिर से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर मैदान में उतरने वाले बृजेश सिंह को समर्थन देने जा रही है.

यह भी पढ़ें- MLC चुनाव में दिखा अखिलेश का यादव प्रेम, 20 में से 15 टिकट 'यादवजी' को

हालांकि इस बारे में भारतीय जनता पार्टी के नेता कुछ भी बोलने से इंकार कर रहे हैं. लेकिन माना जा रहा है कि वाराणसी परिक्षेत्र के अंतर्गत बनारस, भदोही और चंदौली तीन जिलों में जातीय समीकरण के आधार पर बृजेश सिंह के क्षत्रिय होने के साथ मजबूत दावेदार हैं. इसलिए बीजेपी उन्हें अपना अप्रत्यक्ष समर्थन देकर अपना कब्जा ही जमाए रखना चाहती है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.