ETV Bharat / state

वाराणसी में छात्र की गिरफ्तारी का विरोध, बीएचयू के मुख्यद्वार पर प्रदर्शन

author img

By

Published : Apr 8, 2023, 8:07 AM IST

काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (Banaras Hindu University) में मुख्यद्वार पर छात्रों ने शुक्रवार को धरना प्रदर्शन किया. ये सभी एक छात्र की गिरफ्तारी का विरोध कर रहे थे.

Etv Bharat
Varanasi News in Hindi काशी हिन्दू विश्वविद्यालय बीएचयू के मुख्यद्वार पर धरना Banaras Hindu University बीएचयू में छात्रों का प्रदर्शन Students protest in BHU

वाराणसी: काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (Banaras Hindu University) में बीते सोमवार को भारी बवाल हो गया था. कुछ लोग मुंह बांधकर आए और देर रात बृजनाथ हॉस्टल के बाहर खड़ी कई गाड़ियों में तोड़-फोड़ की. इस मामले में पुलिस ने शिकायत के बाद कर्रवाई करते हुए अज्ञात छात्रों पर मुकदमा दर्ज कर लिया था और एक छात्र की गिरफ्तारी भी की थी. इस मामले को लेकर शुक्रवार को बिरला छात्रावास के छात्रों ने धरना प्रदर्शन किया.

बता दें कि जिन गाड़ियों में तोड़-फोड़ की गई है, वह सभी बाइक थीं. ये बाइक छात्रावास के सामने खड़ी थीं. इस मामले में जब पुलिस से शिकायत की गई, तो पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया. इसके बाद पुलिस ने बिरला छात्रावास के छात्र संजय गांधी को पूछताछ के लिए बुलाया. इसके बाद छात्र को काफी देर तक बिठाए रखा.

बिरला छात्रावास पर लगा आरोप: इस मामले में धरने पर बैठे बिरला छात्रावास के छात्रों का कहना है कि घंटों बीत जाने के बाद भी संजय को छोड़ा नहीं गया. छात्रों ने बताया कि बीते सोमवार को रात में बृजनाथ छात्रावास में छात्रों में मारपीट हुई थी. उसका आरोप बिरला छात्रावास के ऊपर लगा दिया गया था. इसी प्रकरण में पुलिस ने संजय को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस पर गलत गिरफ्तारी का आरोप: आक्रोशित बिरला छात्रावास के छात्रों का कहना है कि इसी प्रकरण में हमने शुक्रवार को प्रॉक्टोरियल ऑफिस का घेराव किया. जब पुलिस ने एफआईआर अज्ञात लोगों पर किया था, तो फिर संजय को ही क्यों गिरफ्तार किया गया. जब उनकी मांग का कोई असर नहीं दिखा, तो आक्रोशित छात्र लंका गेट पर धरने पर बैठ गए.

वीडियो फुटेज के आधार पर गिरफ्तारी: बीएचयू में छात्रों का प्रदर्शन (Students protest in BHU) के चलते पुलिस भी चौकन्नी हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने छात्रों को पूरे मामले की जानकारी देते हुए समझा-बुझाकर धरना समाप्त कराया. इस पूरे मामले में लंका थाना प्रभारी का कहना है कि वीडियो फुटेज के आधार पर बिरला छात्रावास के छात्र संजय गांधी को गिरफ्तार कर लिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें- UPPCS Result : काशी में एक ही ब्लॉक के 3 युवाओं को मिली सफलता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.