ETV Bharat / state

निकाय चुनाव में बड़ी जीत के लिए बनारस बनेगा चुनावी अखाड़ा, सीएम योगी भी करेंगे सभा

author img

By

Published : Apr 27, 2023, 5:08 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

भारतीय जनता पार्टी ने निकाय चुनाव में बड़ी जीत के लिए पूर्वांचल से आगाज करना चाहती है. क्योंकि पहले फेस में बनारस समेत कई अन्य जिलों में मतदान होगा. यही कारण है कि यहां खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनसभा करेंगे. साथ ही उपमुख्यमंत्रियों की सभाओं के अलावा कई मंत्री भी चुनाव प्रचार में उतरेंगे.

वाराणसी : भारतीय जनता पार्टी हमेशा से यह बातें करती है कि वह कभी भी चुनावी तैयारियों को खत्म नहीं करती, बल्कि एक चुनाव खत्म होते हैं तो दूसरे राज्य या दूसरे चुनाव की तैयारियों में बीजेपी जुट जाती है और कहीं ना कहीं से यह बातें सही भी साबित होती हैं. क्योंकि जिस तरह से लोकसभा विधानसभा की चुनाव की तैयारियों में लगने वाली बीजेपी इन दिनों नगर निकाय चुनाव को लेकर भी अपनी पूरी ताकत लगा रही है, उससे यह साफ होता है कि बीजेपी संगठन किसी भी चुनाव को छोटे रूप में नहीं लेता है. यही वजह है कि यूपी में होने वाले निकाय चुनाव में बीजेपी ने चार मई को होने वाले मतदान से पहले अपनी कमर कस ली है. बीजेपी के निशाने पर पूर्वांचल पहले है, क्योंकि पहले फेस में बनारस समेत कई अन्य जिलों में मतदान होगा. इसे लेकर बीजेपी ने बनारस से ही अपने प्रचार का मास्टर प्लान तैयार किया है. यहां खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रचार की कमान संभालने जा रहे हैं.


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में निकाय चुनाव को लेकर भाजपा कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है. इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सभा को भी शामिल किया जा रहा है. इसकी तारीख भी लगभग तय हो गई है. 29 अप्रैल को जनसभा शिवपुर मिनी स्टेडियम में होनी सुनिश्चित की जा रही है. इसके अलावा दोनों उप मुख्यमंत्री भी बनारस में डेरा जमाएंगे. इसके तहत कई कार्यक्रम तय हैं.

महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय के अनुसार प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या 28 अप्रैल को वाराणसी आएंगे और पूरे दिन भाजपा महापौर पद के प्रत्याशी अशोक तिवारी एवं पार्षद पद के प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार व जनता से अपील करेंगे. इसके साथ ही जीत को ऐतिहासिक बनाने के लिए भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रदेश सरकार के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के अलावा प्रदेश के अन्य मंत्री, वरिष्ठ नेताओं के साथ ही सांसद रवि किशन एवं दिनेश लाल यादव "निरहुआ" भी यहां चुनाव प्रचार के लिए आएंगे. अब हमारा पूरा फोकस बूथ पर होगा. वार्ड स्तर पर 100 नुक्कड़ सभाओं की रणनीति तैयार है. जिससे पार्टी के पक्ष में माहोल बनेगा. पार्टी के विभिन्न प्रकोष्ठों एवं विभागों के माध्यम से विभिन्न एनजीओ, चिकित्सकों, शिक्षकों, अधिवक्ताओं, प्रबुद्ध जनों से संवाद की योजना भी है. इसलिए 1328 बूथ पर हर बूथ के हिसाब से कार्यकर्ताओं को तैयार रहने की प्लानिंग हो रही है.

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी बनारस पहुंच चुके हैं. वह भाजपा के रोहनिया स्थित क्षेत्रीय कार्यालय पर नगरीय निकाय चुनाव के संबंध में आयोजित अलग-अलग दो बैठकों में शामिल होंगे. इस बैठक में वाराणसी कमिश्नरी के अंतर्गत आने वाले सभी जिलों के जिला प्रभारी, जिलाध्यक्ष, जिला महामंत्री, प्रदेश व क्षेत्र के पदाधिकारी, जिला निकाय संयोजक व प्रभारी, नगर पालिका व नगर पंचायतों के संयोजक व प्रभारी तथा सांसद एवं विधायकों की मौजूदगी होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी समेत पूर्वांचल के अन्य निकायों में भाजपा को जीत दिलाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद मोर्चा संभाल रहे हैं. इसमें सबसे अहम वाराणसी में सीएम योगी की दो जनसभाएं होने जा रही हैं. उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य एवं‌ उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के विभिन्न कार्यक्रम भी प्रस्तावित हैं. भारतीय जनता पार्टी महानगर महामंत्री और बीजेपी नगर निकाय चुनाव के संयोजक जगदीश त्रिपाठी ने बताया कि 29 अप्रैल को सायंकाल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की शिवपुर के मिनी स्टेडियम में जनसभा एवं 01 मई को भी दूसरी जनसभा प्रस्तावित है.

भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल ने बताया कि प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या 28 अप्रैल को नगर निकाय चुनाव को लेकर वाराणसी जिले एवं महानगर में होने विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे‌. उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य दिनांक 28 अप्रैल, शुक्रवार को अपराह्न एक बजे रोहनिया स्थित भाजपा के क्षेत्रीय कार्यालय पर युवा- सम्मेलन को संबोधित करेंगे. इस कार्यक्रम के लिए जिला महामंत्री संजय सोनकर को संयोजक बनाया गया है. इसी दिन अपराह्न 3 बजे केशव मौर्या सुसवाही में चाय पर चर्चा करेंगे. इस कार्यक्रम का संयोजक प्रकाश राय को बनाया गया है. डिप्टी सीएम इसी दिन 4 बजे बीएचयू स्थित स्वतंत्रता भवन में सेवा भारती, काशी प्रांत द्वारा आयोजित छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन पर आधारित नाटक, जाणता राजा का मंचन कार्यक्रम में भाग लेंगे. इसी दिन 6.30 बजे गंगापुर बाजार में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य जनसभा को संबोधित करेंगें. शाम 7.30 बजे मवईया में जनसभा को संबोधित करेंगे. जबकि रात्रि 9 बजे कोनिया में जनसभा को संबोधित करेंगे.

उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक 28 अप्रैल को विभिन्न कार्यक्रम में शामिल होंगे. ब्रजेश पाठक इस दिन मंडुआडीह स्थित विश्वनाथ गार्डेन में सायं 6 बजे से आयोजित महिला मोर्चा के सम्मेलन को संबोधित करेंगे. इसके बाद सायं 7.30 बजे रोडवेज बस स्टैंड के निकट स्थित डॉ. अशोक राय के लक्ष्मी हास्पिटल में डाक्टरों से भेंट मुलाकात कर विकास कार्यो की चर्चा करेंगे और राष्ट्रहित में मतदान करने की अपील करेंगे.

यह भी पढ़ें : निकाय चुनाव के बाद शुरू होगी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी की तैयारी, धरातल पर उतरेंगे 10 लाख करोड़ के प्रस्ताव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.