ETV Bharat / state

बनारस क्लब कार्यकर्ताओं ने निकाली कोरोना जागरूकता पदयात्रा

author img

By

Published : Jul 16, 2020, 3:44 PM IST

corona awareness march in varanasi
कोरोना जागरूकता पदयात्रा निकाली

यूपी के वाराणसी में सुबह ए बनारस क्लब के कार्यकर्ताओं ने कोरोना जागरूकता पदयात्रा निकाली. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने मास्क बांटे और लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक किया. लोगों को बताया कि वे किस तरीके से कोरोना से बचाव कर सकते हैं.

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में सुबह ए बनारस क्लब के कार्यकर्ताओं ने कोरोना जागरूकता पदयात्रा निकाली. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने मास्क बांटे और लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक किया. कार्यकर्ताओं ने यह पदयात्रा मैदागिन चौराहे से शुरू कर कंपनी बाग तक निकाली. लोगों को जागरूक किया कि वे किस तरीके से कोरोना वायरस से बचाव कर सकते हैं. वहीं वाराणसी में प्रशासन काफी सख्त है. जो कोई बिना मास्क के दिख रहा है, उसका चालान किया जा रहा है.

वाराणसी में ऑड-ईवन की प्रथा
कई राज्यों में पूर्ण लॉकडाउन फिर से लगा दिया गया है. मगर वाराणसी में फिलहाल ऑड-ईवन की प्रथा चलाई जा रही है. इसके अनुसार दाएं और बाएं तरफ की दुकानें एक-एक कर खोली जाएंगी. इसके तहत प्रशासन कोरोना पर काबू पाने की भरपूर कोशिश कर रहा है. लोगों से अपील की जा रही है कि वह जरूरी काम से ही बाहर निकलें और मास्क का इस्तेमाल जरूर करें. यही नहीं सैनिटाइजर भी अपने साथ रखें.

बनारस क्लब के कार्यकर्ता ने दी जानकारी
सुबह ए बनारस क्लब के कार्यकर्ता अशोक राय ने कहा कि लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक किया जा रहा है. कहा कि जितने लोग बिना मास्क के बेवजह घर से बाहर निकल रहे हैं, वह अपने आपको कोरोना की चपेट में लाने का प्रयास कर रहे हैं. भले प्रशासन ने सख्ती बढ़ाई है, लेकिन लोगों को समझाने का काम समाजसेवी संगठनों का भी है. इसकी वजह से आज हम लोग सड़क पर उतरकर पदयात्रा कर रहे हैं. ऐसे लोगों को मास्क वितरण कर रहे हैं, जो घर से बिना मास्क के निकल रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.