ETV Bharat / state

26 जनवरी को राजपथ पर होने वाली परेड में वाराणसी के 20 NCC कैडेट्स करेंगे कदमताल

author img

By

Published : Jan 4, 2020, 1:11 PM IST

ETV BHARAT
राजपथ पर वाराणसी के बीस एनसीसी कैडेट करेंगे परेड

देश की राजधानी दिल्ली में 26 जनवरी को राजपथ पर होने वाली परेड में वाराणसी से 20 एनसीसी कैडेट्स का चयन हुआ है. बता दें कि हर साल गणतंत्र दिवस के मौके पर इंडिया गेट से राष्ट्रपति भवन तक होने वाली परेड के लिए विभिन्न राज्यों के एनसीसी निदेशालय से कैडेट्स का चयन किया जाता है.

वाराणसी: दिल्ली में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर राजपथ पर होने वाली परेड में काशी के 20 एनसीसी कैडेट्स कदमताल करते नजर आएंगे. यूपी निदेशालय से जिन 116 कैडेट्स का चयन किया गया है उसमें जिले के सबसे ज्यादा कैडेट्स हैं, जिनमें 16 छात्र और 4 छात्राएं हैं. इनमें बीएचयू परिसर स्थित ग्रुप मुख्यालय से 12 कैडेट्स और संपूर्णानंद विश्वविद्यालय परिसर स्थित मुख्यालय बी के कैडेट्स शामिल हैं.

कमांडर ऑफिसर ब्रिगेडियर प्रबीर बारीक ने दी जानकारी.

हर साल गणतंत्र दिवस के मौके पर इंडिया गेट से राष्ट्रपति भवन तक होने वाली परेड के लिए विभिन्न राज्यों से एनसीसी निदेशालय से कैडेट्स का चयन किया जाता है. चयन प्रक्रिया अगस्त से शुरू होती है. कैडेट्स गार्ड ऑफ ऑनर, सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित अन्य प्रतियोगिता में कैडेट्स शामिल होते हैं. कैडेट्स न केवल गणतंत्र दिवस पर परेड का हिस्सा बनते हैं, बल्कि उन्हें प्रधानमंत्री और यूपी के राज्यपाल से मिलने का मौका मिलता है. साथ ही इस बार होने वाली परेड में एनसीसी के करीब दो हजार कैडेट्स हिस्सा लेंगे.

पढ़ें: श्री काशी विश्वनाथ मंदिरः गर्भगृह से लेकर शिखर तक के पत्थर बदले जाएंगे, रिपोर्ट के बाद लिया गया फैसला


ब्रिगेडियर प्रबीर बारीक ने बताया कि यह पूरे बनारस और बीएचयू के लिए बहुत ही खुशी की बात है कि पूरे उत्तर प्रदेश निदेशालय की 116 टीम में सबसे अधिक कैडेट्स वाराणसी के चयनित हुए हैं. जिसमें 12 एनसीसी कैडेट्स बीएचयू मुख्यालय (ए) आर्मी नेवी एयर फोर्स के कैडेट्स शामिल हुए हैं. इनमें हमारे यहां की तीन छात्राएं भी हैं. साथ ही आठ कैडेट्स एनसीसी के दूसरे मुख्यालय के भी चयनित हैं.

एनसीसी के कैडेट शुभम पांडेय ने बताया कि यह हमारे लिए बहुत ही हर्ष की बात है कि हमारे साथ के कैडेट्स 26 जनवरी परेड में दिल्ली के लिए चयनित हुए हैं. साथ ही कहा कि अंडर ट्रेनिंग ऑफिसर हमें तैयार करते हैं, जिससे कि हम देश की सेवा के लिए अभी से तैयार रहें.

Intro:
वाराणसी,दिल्ली में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर राजपथ पर होने वाले परेड में काशी के 20 एनसीसी कैडेट कदमताल करते नजर आएंगे। यूपी निदेशालय से जिन 116 कैडेट का चयन किया गया है उसमें काशी के सबसे ज्यादा कैडेट हैं। 16 छात्र और 4 छात्राएं हैं। जिसमें बीएचयू परिसर स्थित ग्रुप मुख्यालय से 12 कैरेट और संपूर्णानंद विश्वविद्यालय परिसर स्थित मुख्यालय बी के कैडेट शामिल हैं।




Body:हर साल गणतंत्र दिवस के मौके पर इंडिया गेट से राष्ट्रपति भवन तक होने वाली परेड के लिए विभिन्न राज्यों से एनसीसी निदेशालय से कैडेटों का चयन किया जाता है। चयन की प्रक्रिया अगस्त से शुरू होती है। गार्ड ऑफ आनर, सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित अन्य प्रतियोगिता में सफलता कैडेट आगे बढ़ते जाते हैं। बे कैडेट न केवल गणतंत्र दिवस पर परेड का हिस्सा बनते हैं। बल्कि उन्हें प्रधानमंत्री और यूपी के राज्यपाल से मिलने का मौका मिलता है। एनसीसी के करीब दोहज़ार कैडेट परेड का हिस्सा होंगे।




Conclusion:ब्रिगेडियर प्रबीर बारीक ने बताया यह हमारे लिए पूरे बनारस और बीएचयू बहुत ही खुशी की बात है कि पूरे उत्तर प्रदेश निदेशालय की 116 टीम में सबसे अधिक कैडेट बनारस के चयनित हुए हैं। जिसमें 12 एनसीसी कैडेट्स बीएचयू मुख्यालय (ए) आर्मी नेवी एयर फोर्स के कैडेट्स शामिल हुए हैं।जिसमें हमारे यहां की तीन छात्राएं भी हैं। 8 कैरेट एनसीसी दूसरे मुख्यालय के भी चयनित है।

बाईट :-- ब्रिगेडियर प्रबीर बारीक, कमांडर ऑफिसर, एनसीसी ग्रुप (ए) बीएचयू,वाराणसी.

शुभम पांडेय ने बताया यह हमारे लिए बहुत ही हर्ष का बात है कि हमारे साथ के कैडेट्स 26 जनवरी परेड में दिल्ली के लिए चयनित हुए हैं हमारे अंडर ट्रेनिंग ऑफिसर हमें तैयार करते हैं कि हम देश की सेवा के लिए अभी से तैयार रहे।

बाईट :- शुभम पांडेय, एनसीसी कैडेट, अंडर ऑफिसर ,98 बटालियन बीएचयू।

नॉट :-- स्पेशल स्टोरी

अशुतोष उपध्याय
7007459303
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.