ETV Bharat / state

Unnao Murder: प्रेम संबंध में बाधा बनने पर अधेड़ की चापड़ से काटकर हत्या, 3 आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Feb 7, 2023, 10:10 PM IST

प्रेम संबंध
प्रेम संबंध

उन्नाव के गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र में दिनदहाड़े हुई गणेशी हत्याकांड (unnao ganeshi murder) का खुलासा कर पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

उन्नाव: गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र में 30 जनवरी को हुई गणेशी हत्याकांड का पुलिस ने मंगलवार को खुलासा कर दिया. पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर वारदात में प्रयुक्त हथियार भी बरामद किया है. पुलिस की पूछताछ में अभियुक्तों ने हत्या की वजह प्रेम संबंध में बाधा बनना बताया है. पुलिस गिरफ्तार आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई कर रही है.



एएसपी शशि शेखर ने इस संबंध में मंगलवार को बताया कि गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के कर्मी बिझलामऊ गांव में 30 जनवरी को दिन दहाड़े हुई गणेशी हत्याकांड के बाद एसओजी और गंगाघाट पुलिस की टीम बना कर घटना के खुलासे की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. एएसपी ने बताया कि गांव में पूछताछ के बाद एसओजी और पुलिस टीम को अंकित और गांव की एक किशोरी के प्रेम संबंध की जानकारी हुई. इसके बाद पुलिस ने अंकित को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी. पुलिस की कड़ाई से पूछताछ में अंकित ने बताया कि गांव की एक किशोरी से वह दीपक के माध्यम से संपर्क में आया था. उससे अभियुक्त अंकित की बातचीत होने लगी. जांच में यह भी पता चला कि किशोरी द्वारा फोन करने पर 30 जनवरी को खेत पर मिलने गया था. अंकित गांव के बाहर बनी एक समाधि के बगल में सरसों के खेत के पास पहुंचा. जहां गणेशी जंगली बबूल की लकड़ी कुल्हाडी से काट रहा था. अंकित ने गणेशी को वहां से जाने को कहा. इसके बाद अंकित और गणेशी में विवाद हो गया. इसके बाद अंकित ने अपने दोस्त दीपक को फोन कर हथियार लाने को कहा. इसके बाद दीपक अपने साथ दीपांशु को लेकर अंकित के पास पहुंच गये. उसके बाद दीपक और गोरे ने गणेशी को पकड़ कर गिरा दिया. वहीं, अंकित ने चापड़ से गणेशी की काटकर हत्याकर दी. इसके बाद तीनों मौके से फरार हो गये. आरोपियों ने खून से सना हुआ चापड़ समाधि के पास बेर के पेड के नीचे छिपा दिया था.पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

यह भी पढ़ें- Rampur News: 13 साल पहले लापता बिलाल परिजनों से मिला, जानिए कैसे मां-बाप को पहचाना?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.