ETV Bharat / state

उन्नाव में एसडीएम ने छापा मार आठ हजार कुंतल अवैध अनाज पकड़ा

author img

By

Published : Dec 29, 2022, 7:55 PM IST

Etv bharat
यह बोले प्रशासनिक अधिकारी.

उन्नाव में एसडीएम ने अवैध अनाज की बड़ी खेप पकड़ी है. चलिए जानते हैं इसके बारे में.

उन्नाव: उन्नाव के बांगरमऊ तहसील के उप जिलाधिकारी के नेतृत्व में कृषि उत्पादन मंडी समिति सचिव की टीम ने बीते मंगलवार की शाम नगर के ब्लॉक रोड स्थित एक प्रतिष्ठान पर औचक छापा मारा. स्टाक की जांच करने पर प्रतिष्ठान में कुल 8 हजार कुंतल गेहूं अधिक मिला. मंडी सचिव के अनुसार प्रतिष्ठान से कुल तीन लाख अट्ठारह हजार रुपए शुल्क वसूला जाएगा. टीम को देखकर भाग रहे गेहूं लदे एक ट्रक को सीज कर दिया गया.



डीएम अपूर्वा दुबे के निर्देशानुसार एसडीएम उदित नारायण सेंगर के नेतृत्व में कृषि उत्पादन मंडी समिति सचिव औगेश कुमार द्विवेदी की टीम ने बीते मंगलवार की शाम नगर के ब्लॉक रोड स्थित राजेश्वरी फूड प्रोडक्ट्स प्रतिष्ठान पर अचानक छापा मारा. मंडी कर्मियों द्वारा देर रात तक और बुधवार को पूरे दिन गेहूं के बोरों की गिनती होती रही. एसडीएम सिंह द्वारा गुरुवार को गेहूं की खरीद के प्रपत्र और स्टॉक का मिलान किया गया. मिलान करने पर प्रतिष्ठान के गोदाम में बगैर टैक्स का कुल 8 हजार कुंतल गेहूं मिला. एसडीएम व मंडी प्रशासक सेंगर ने बताया कि प्रतिष्ठान मालिक को कुल 3.18 लाख रुपए मंडी टैक्स अदा करना होगा. एसडीएम ने व्यापारियों को हिदायत दी है कि भविष्य में गेहूं की खरीद के मुताबिक मंडी टैक्स अदा कर रसीद जरूर ले लें. उधर, छापामार दल को देखकर गेहूं लदा एक ट्रक मौके से भागने लगा. उसे टीम ने रोककर सीज कर दिया.

यह बोले प्रशासनिक अधिकारी.


फूड प्रोडक्ट प्रतिष्ठान में छापा पड़ते ही नगर के अन्य प्रतिष्ठानों और गल्ला व्यापारियों में हड़कंप मच गया. प्रतिष्ठान मालिक और गल्ला व्यापारी स्टाक से अधिक माल होने पर धड़ाधड़ मंडी टैक्स अदा करने लगे. मंडी सचिव के अनुसार बीते बुधवार को फूड प्रोडक्ट प्रतिष्ठानों एवं गल्ला व्यापारियों द्वारा करीब 18 लाख रुपए मंडी टैक्स जमा किया गया.

उप जिलाधिकारी उदित नारायण सेंगर ने बताया कि स्थानीय कृषि उत्पादन मंडी यार्ड में पीसीएफ व मंडी समिति तथा मार्केटिंग कुल तीन सरकारी धान क्रय केंद्र संचालित हैं जबकि ग्रामीण अंचल में साधन सहकारी समितियों सहित कुल 15 क्रय केंद्र स्थापित किए गए हैं. इन सभी क्रय केंद्रों पर किसानों से एमएसपी की दर 2040 रुपए प्रति कुंतल पर धान की खरीद की जा रही है. यदि किसी केंद्र पर सरकारी दर से कम दाम पर धान की खरीद की जा रही हो, तो किसान उनसे सीधे शिकायत कर सकते हैं. ऐसे केंद्र संचालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.


ये भी पढ़ेंः डिप्टी सीएम केशव मौर्य बोले, अखिलेश यादव ओबीसी की नहीं बल्कि परिवार की राजनीति करते हैं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.