डिप्टी सीएम केशव मौर्य बोले, अखिलेश यादव ओबीसी की नहीं बल्कि परिवार की राजनीति करते हैं

author img

By

Published : Dec 29, 2022, 2:58 PM IST

Updated : Dec 29, 2022, 9:34 PM IST

Etv bharat
Etv bharat ()

डिप्टी सीएम केशव मौर्य गुरुवार को वाराणसी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने विपक्षियों पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने क्या कुछ कहा चलिए जानते हैं.

वाराणसी: ओबीसी आरक्षण (OBC Reservation) को लेकर छिड़े सियासी घमासान के बीच अखिलेश यादव ने जिस तरह से बीजेपी पर ओबीसी विरोधी होने का आरोप लगाया है उसके बाद अखिलेश यादव के इस बयान पर पलटवार करते हुए वाराणसी में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने जमकर हमला बोला. केशव मौर्य वाराणसी में दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे हैं. यहां उन्होंने मीडिया से कहा कि अखिलेश यादव बौखला गए हैं. उनकी तिलमिलाहट साफ तौर पर दिखाई दे रही है. वह ओबीसी और अन्य जातियों के साथ होने का दिखावा करते हैं. वह ओबीसी की नहीं बल्कि परिवार की राजनीति करते हैं. वहीं, उन्होंने अखिलेश यादव को यह भी नसीहत दी कि वह अपने विधायक बचाएं. उनके विधायकों की लंबी लिस्ट तैयार है, जो बीजेपी में आना चाह रहे हैं.

केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव को लेकर कहा कि वह सत्ता से चले गए हैं, थोड़ा बेचैन हैं, थोड़ा तिलमिला रहे हैं, थोड़ा परेशान है. उनको लग रहा है हम ना सत्ता में रहे हैं ना आ पाएंगे इसलिए इस तरह की बातें कर रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी राजनीतिक पार्टी के नाते और सरकार के नाते स्पष्ट कर चुकी है कि पिछड़ा वर्ग के आरक्षण के बगैर नगरीय निकाय के चुनाव नहीं होंगे और कल कमीशन भी गठित कर दिया गया है. आज हम सभी लोग सुप्रीम कोर्ट में हाईकोर्ट के फैसले के विरुद्ध अपील करने जा रहे हैं इसलिए अखिलेश यादव जी घड़ियाली आंसू ना बहाये. वह परिवार की भलाई चाहते हैं लेकिन पिछड़ों का भला करने की बात करते हैं. वह पिछड़ों का भला नहीं परिवार का भला करना चाहते हैं.

डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने अखिलेश यादव के बयान को लेकर ये कहा.

वहीं, राहुल गांधी को लेकर उन्होंने कहा कि राहुल गांधीजी को यात्रा करने दीजिए. भारत जोड़ो यात्रा कम, कांग्रेस छोड़ो यात्रा ज्यादा हो रही है. भारत जुड़ा हुआ है और जुड़ा रहेगा. मैं जरूर इस प्रकार के ट्वीट उनके देख रहा हूं. नौजवान कमेंट करते हैं कि तुम मुझे प्रधानमंत्री बना दो मैं तुम्हें ठंड में टीशर्ट पहनकर कैसे चला जाता है बता दूंगा.

वही अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए केशव मौर्य ने कहा कि अखिलेश यादव को हर दिन स्वप्न आता है की उनकी कुर्सी चली गई है. उन्हें कभी मिलने वाली नहीं है. इस तरह के बयान की जनता हंसी उड़ाती हैं वह जानते नहीं हैं कि बीजेपी के मजबूत दो पिलर चाहे केशव मौर्या हो चाहे बृजेश पाठक हों, वह अपने विधायक बचाएं. उनके विधायक बीजेपी में आने के लिए तैयार हैं. इसकी लंबी लिस्ट तैयार है. ऐसा न हो कि हम उन्हें ले लें और अखिलेश यादव सिर्फ सैफई में अपने परिवार के साथ रह जाएं. हमें अभी कोई जरूरत नहीं है, जरूरत होगी तो देखा जाएगा.

कार्यकर्ता को देखने बीएचयू ट्रामा सेंटर पहुंचे डिप्टी सीएम
डिप्टी सीएम केशव मौर्य देर रात बीएचयू ट्रामा सेंटर पहुंचे. यहां भर्ती भाजपा महिला महानगर उपाध्यक्ष साधना वेदांती और भाजपा नेता के भतीजे यश त्रिपाठी का कुशलक्षेम डिप्टी सीएम ने जाना. डॉक्टरों से उनके इलाज के बारे में जानकारी प्राप्त की. बाबा विश्वनाथ से उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की.साथ में भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष महेश चंद्र श्रीवास्तव, स्टांप मंत्री रविंद्र जायसवाल, भाजपा के विधायक सौरभ श्रीवास्तव और अन्य भाजपा नेता भी मौजूद रहे.

डिप्टी सीएम कल करेंगे गांव वालों के साथ जन चौपाल
शुक्रवार को उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य 2500 गांवों के साथ-साथ जन चौपाल करेंगे. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए जानकारी देते हुए बताया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र श्री काशी विश्वनाथ की नगरी से देश प्रदेश की सबसे बड़ी जनता चौपाल की शुरुआत होने जा रही है. हर शुक्रवार को 25 सौ गांवों में जनता चौपाल लगेगी. इस जनता चौपाल को एक टैगलाइन भी दी गई है. जनता चौपाल में गांव की समस्याओं का समाधान होगा. डिप्टी सीएम शुक्रवार को काशी के नए पुरातात्विक स्थल मोहनिया गांव में एक लाइब्रेरी भी देखने जाएंगे और सेवापुरी में दीदी कैफे का लोकार्पण करेंगे. आंगनबाड़ी केंद्र पंचायत भवन विद्यालय अमृत सरोवर का भी अवलोकन करेंगे. शाम 4:00 बजे वह लखनऊ लौट जाएंगे.

ये भी पढ़ेंः मायावती के घर जल्द बजेगी शहनाई, इस नेता की बेटी बनेगी भतीजे आकाश की दुल्हनिया

Last Updated :Dec 29, 2022, 9:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.