ETV Bharat / state

हाईटेंशन तार की चपेट में आने से गई मूकबधिर की जान

author img

By

Published : Jan 10, 2022, 3:30 PM IST

ईटीवी भारत
हाईटेंशन तार की चपेट में आने से गई मूकबधिर की जान

बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र (Bangermau Kotwali area) स्थित अतर धनी गांव के रहने वाले एक मूक-बधिर युवक की मौत हाई टेंशन तार की चपेट में आने से हो गई.इस घटना के बाद ग्रामीणों में रोष है. ग्रामीणों ने इस घटना के पीछे बिजली विभाग की लापरवाही (Negligence of electricity department) बता रहें है.

उन्नाव : बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र (Bangermau Kotwali area) स्थित अतर धनी गांव के रहने वाले एक मूक-बधिर युवक की मौत हाई टेंशन तार की चपेट में आने से हो गई. वह युवक अपनी खेत में जा रहा था तभी रास्ते में टूटे पड़े तार की चपेट में वह आ गया. उस युवक की शिनाख्त नूर हसन के रुप में हुई है. इस घटना के बाद ग्रामीणों में रोष है. ग्रामीणों ने इस घटना के पीछे बिजली विभाग की लापरवाही (Negligence of electricity department) बता रहें है. वहीं, बिजली विभाग की लापरवाही से बीते दिनों भी एक दंपति की मौत हो चुकी है लेकिन बिजली विभाग सुधरने का नाम नहीं ले रहा है.

गौरतलब है कि उन्नाव के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में स्थित अतर धनी गांव के रहने वाले नूर अपना खेत देखने गया था तभी तकिया पावर हाउस से निकली 11000 की हाई टेंशन लाइन का तार जो जमीन पर पड़ा था वह उसकी चपेट में आ गया, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई.

इसे भी पढ़ेंः खेत में काम करने गए दंपति की 11 हजार केवी हाईटेंशन तार की चपेट में आने से मौत

नूर हसन की मौत के बाद से ग्रामीणों में काफी रोष देखने को मिल रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि यह का बिजली विभाग सुधरने का नाम नहीं ले रहा है. इसके पहले भी उनके गांव में पति पत्नी अपने खेत में काम कर रहे थे तभी उनकी भी बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई थी. उसके बाद से भी बिजली विभाग में कोई सुधार नहीं हुआ है जिससे फिर एक युवक की जान चली गई.

वहीं, सूचना मिलते ही ग्रामीणों के रोष को देखते हुए तकिया पावर हाउस के कर्मचारियों ने पावर हाउस बंद कर मौके से फरार हो गए. सूचना पर मौके पर पहुंचे उपजिलाधिकारी अंकित शुक्ला वासियों बांगरमऊ ग्रामीणों को समझाने में लगे हुए हैं. हालांकि ग्रामीणों का रोष शांत होने का नाम नहीं ले रहा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.