ETV Bharat / state

मिलावटी शराब पीने से हुई थी दो लोगों की मौतः अब चार आरोपी गिरफ्तार, 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 8, 2023, 7:18 PM IST

उन्नाव में मिलावटी शराब पीने से दो लोगों की मौत (Two died after drinking adulterated liquor) हो गई थी. पुलिस ने शराब के ठेके को सील किया है. साथ ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. लापरवाही के मामले में चार पुलिस कर्मी भी सस्पेंड हुए है.

Etv Bharat
Etv Bharat

सीओ सिटी आशुतोष कुमार ने दी जानकारी

उन्नाव: जिले में दो लोगों की देसी शराब पीकर मौत के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने शराब के ठेके से बड़े पैमाने पर मिलावट का सामान भी बरामद किया है. साथ ही शराब के ठेके को सील कर दिया है. वहीं, शुक्रवार को दोनों मृतक के शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया. मौके पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. ‌वहीं, तीसरे युवक का कानपुर हैलेट में इलाज चल रहा है.

बता दें कि सोहरामऊ थाना क्षेत्र के हिम्मतगढ़ मजरा बिचपरी निवासी हुलासी, पृथ्वीपाल और जयकरन सगे भाई ने एक साथ शराब पी थी. जिसके बाद तीनों की अचानक तबीयत खराब हो गयी. तीनों को लगातार उल्टियां हो रही थी, जिसको देख परिजनों ने नवाबगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया था. जहां पर दो की मौत हो गई थी. एक की हालत बिगड़ते देख उसे उन्नाव जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया था. जहां से डॉक्टर ने हालत में सुधार न होने पर उसे कानपुर हैलेट रेफर कर दिया. अस्पताल में उसका इलाज अभी भी जारी है.

इसे भी पढ़े-Chandauli में शराब की दुकान पर महिलाओं का हंगामा, बोतलें तोड़ीं और सड़क पर लगाया जाम

उन्नाव पुलिस ने इस मामले में राजकुमार निवासी अमेठी, टिंकल निवासी तेरवा, रवि निवासी फतेहपुर, कृष्णा जायसवाल निवासी माड़ापुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने शराब के ठेके से 15 देसी क्वाटर, शराब दीवाना ब्राण्ड, 96 बौटल के ढक्कन, 1 पेचकस, 1 अनुजा ब्रान्ड रंग की डिब्बी को बरामद किया है. क्षेत्राधिकारी नगर आशुतोष कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. सोहरामऊ थाना क्षेत्र अंतर्गत दो लोगों ने ठेके से शराब ली थी. मिलावटी शराब के कारण उनकी मौत हो गई. एक अस्पताल में एडमिट है. तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर चार लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है. इसके बाद आगे की कार्रवाई होगी. वहीं, इस कांड में पुलिस अधीक्षक ने सोहरामऊ थाना प्रभारी अवधेश समेत चार पुलिसकर्मियों को लापरवाही के चलते निलंबित किया है. पुलिस अधीक्षक ने अपने पीआरओ कमल दुबे को सोहरामऊ थाने का इंचार्ज बनाया है.

यह भी पढ़े-मिलावटी शराब की 500 बोतल बरामद, 7 गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.