ETV Bharat / state

30 सितंबर को सीएम योगी का उन्नाव दौरा, कई परियोजनाओं की देगें सौगात

author img

By

Published : Sep 29, 2021, 3:44 PM IST

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का 30 सितंबर को उन्नाव दौरा करेंगे. इस मौके पर सीएम योगी जनपद को करोड़ों रुपये की परियोजनाओं की सौगात देंगे.

सीएम योगी
सीएम योगी

उन्नाव : सीएम योगी का 30 सितंबर को उन्नाव दौरा है. उन्नाव दौरे के समय सीएम योगी जनपद वासिओं को 37 परियोजनाओं की सौगात देंगे. जिसमें से सीएम योगी 9 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. सीएम के कार्यक्रम के लिए जिला प्रशासन तैयारियां करने में जुटा है. जिलाधिकारी रवींद्र कुमार ने सीएम के कार्यक्रम से पूर्व सभी तैयारियों को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए हैं.

जिलाधिकारी रवींद्र कुमार ने बताया, कि सीएम योगी का 30 सितंबर को पुरवा विधानसभा क्षेत्र के सगौली गांव में आने का कार्यक्रम है. सीएम योगी कार्यक्रम के दौरान 37 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं 9 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. सीएम योगी जनपद में 26 करोड़ 46 लाख 24 हजार रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. इसके अलावा वह 55 करोड़ 42 लाख 84 हजार रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे.



इन परियोजनाओं का होगा लोकार्पण

उन्नाव जनपद में 30 सितंबर को सीएम योगी 37 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे. जिसमें लोकार्पण करने वाली योजनाएं पशु चिकित्सालय सोनिक, बृहद गौ संरक्षण केंद्र, राजकीय हाई स्कूल बिछिया, राजकीय हाई स्कूल शिवगढ़, राजकीय हाई स्कूल मवई, हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर चौपाई, हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर गोगापुर, हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर कांथा, हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर सरवन, हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर शाहाबाद ग्रंट सहित कई परियोजनाएं शामिल हैं.


इन परियोजनाओं का होगा शिलान्यास

सीएम योगी 30 सितंबर को उन्नाव जिले में 9 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. जिसमें गौ संरक्षण केंद्र भीखनपुर, जिला कारागार टाइप-26 आवास, नवीन मॉडर्न पुलिस थाना दही के भवन, राजकीय आयुर्वेदिक अस्पताल तकिया सहित अन्य परियोजनाएं शामिल हैं.

27 सितंबर को डिप्टी सीएम ने किया था कई परियोजनाओं का लोकार्पण

प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने 27 सितंबर को उन्नाव जनपद में कई विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया था. जिसमें 371 करोड़ रुपये की 119 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास शामिल है.

इसे पढ़ें- केशव प्रसाद मौर्या का बयान-सामाजिक न्याय विरोधी हैं अखिलेश यादव, सपा ने ये दिया जवाब..

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.