ETV Bharat / state

केशव प्रसाद मौर्या का बयान-सामाजिक न्याय विरोधी हैं अखिलेश यादव, सपा ने ये दिया जवाब..

author img

By

Published : Sep 27, 2021, 5:57 PM IST

Updated : Sep 27, 2021, 7:00 PM IST

यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने सोमवार को उन्नाव का दौरा किया. इस मौके पर उन्होंने जनपद में 371करोड़ रुपये परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया. डिप्टी सीएम कार्यक्रम के दौरान बिपक्षी दलों पर जमकर बरसे, रिपोर्ट पढ़िए...

केशव प्रसाद मौर्या
केशव प्रसाद मौर्या

उन्नाव : उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने सोमवार को उन्नाव का दौरा किया. इस मौके पर उन्होंने जनसभा को संबोधित किया. संबोधन के दौरान केशव प्रसाद मौर्या ने आगामी विधानसभा चुनाव 2022(UP Assembly Election 2022) में बीजेपी को वोट देने की आग्रह किया.

इस मौके पर डिप्टी सीएम ने बिपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सपा, बसपा, कांग्रेस झूठ व भ्रम फैलाते हैं. जो कार्य 63 सालों में नहीं हुआ है, वह हमने साढ़े 4 साल में पूरा किया है. बीजेपी सरकार में प्रदेश की कानून व्यवस्था सुधरी है, आज अपराधी प्रदेश से भाग रहे हैं.

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या

उन्होंने सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव को हासिए पर रखा. डिप्टी सीएम ने कहा, कि अखिलेश यादव सबसे बड़े सामाजिक न्याय विरोधी हैं. इस दौरान उन्होंने बसपा और कांग्रेस को भी आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा, कि विपक्षी दल जातिवाद और धर्मवाद का एजेंडा लेकर चुनाव लड़ते हैं. बीजेपी विकास के एजेंडे में चुनाव लड़ेगी. सपा, बसपा, कांग्रेस व वह सभी दल जो बीजेपी के खिलाफ हैं, सभी सामाजिक न्याय के विरोधी हैं.

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या

केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि बीजेपी सभी को सामाजिक न्याय देने का काम कर रही है. बीजेपी सभी को स्थान और सम्मान दे रही है. बीजेपी की सरकार में सर्व समाज प्रसंन्नता से झूम रहा है. दिग्विजय सिंह के बयान पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा, कि जो लोग कहते हैं कि RSS में एक धर्म के बारे में ही बताया जाता है.

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या

वह लोग अपने बच्चों का एडमिशन RSS के शिशु मंदिर में करवाकर देखें. ऐसे लोग न तो RSS के बारे में जानते हैं और न ही RSS की शिक्षा के बारे में. जो लोग RSS को गलत कहते हैं, वह RSS के स्कूल में अपने बच्चे का एडमिशन कराने की कोसिस करें सच सामने आ जाएगा.

कई योजनाओं का किया लोकार्पण

प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने सोमवार को उन्नाव जनपद में कई विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. उनाव पहुंचे केशव प्रसाद मौर्य का जोरदार स्वागत हुआ. कार्यक्रम में बीजेपी सांसद साक्षी महाराज, जिला पंचायत अध्यक्ष शकुन सिंह, सदर विधायक पंकज गुप्ता, विधायक अनिल सिंह, विधायक श्रीकांत कटियार, विधायक बम्बालाल दिवाकर, डीएम रविन्द्र कुमार, सीडीओ, सहित तमाम अधिकारी मौजूद रहे. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने इस मौके पर 371करोड़ रुपये की 119 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया.

केशव प्रसाद मौर्या पर बरसे सपा प्रदेश अध्यक्ष

यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सोमवार को उन्नाव जनपद में कई योजनाओं की सौगात दी. इस मौके पर उन्होंने सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव पर बयान दिया. डिप्टी सीएम के बयान पर सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने प्रतिक्रिया दी है. सपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, कि केशव प्रसाद मौर्य को बोलने की समझ नहीं है, वह भले ही बड़ा पद पा गए हैं.

सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल

सपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी ने छल, जुमलेबाजी और झूठ बोलकर जनता का वोट लिया है. आज महंगाई आसमान छू रही है, जिस तरह से महंगाई बढ़ी है उस तरह से लोगों की आमदनी नहीं बढ़ी. बीजेपी सरकार ने किसानों की आय दुगनी करने का वादा किया था. किसी की आय दुगनी नहीं हुई है. बीजेपी सभी को गुमराह कर रही है, हम लोग बीजेपी की पोल खोल रहे हैं.

किसान नौजवान यात्रा
किसान नौजवान यात्रा

बता दें, कि उन्नाव जिले में सोमवार को सपा के यूपी प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने किसान नौजवान यात्रा निकाली थी. इस मौके पर सपा प्रदेश अध्यक्ष ने उन्नाव की सदर विधानसभा क्षेत्र के अरोरा रिसोर्ट में जनसभा को संबोधित किया. सपा प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि किसान नौजवान यात्रा का उद्देश्य किसानों की बदहाली और नौजवानों की परेशानी दूर करना है. साथ ही बीजेपी के झूठ की पोल खोलना है. बीजेपी ने जुमलेबाजी करके लोगों का वोट लिया था.

इसे पढे़ं- विश्व रेबीज दिवस 2021: दिमाग पर हमला करता है रेबीज, बन जाता जानलेवा

Last Updated : Sep 27, 2021, 7:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.