ETV Bharat / state

उन्नाव में एआरटीओ कार्यालय पर सीडीओ का छापा, अनियमितताएं उजागर

author img

By

Published : Mar 14, 2022, 5:05 PM IST

etv bharat
cdo raid at arto office in unnao irregularities exposed

उन्नाव में एआरटीओ दफ्तर पर मुख्य विकास अधिकारी ने सोमवार को छापा मारा. ऑफिस के अंदर छापे के दौरान तीन लोग पकड़े गए. इस दौरान अनियमितताएं भी उजागर हुईं.

उन्नाव: एआरटीओ आफिस में सीडीओ के अचानक निरीक्षण के लिए पहुंचने पर हड़कंप मच गया. एडीएम, एसडीएम और सीओ सिटी के साथ सीडीओ ने छापेमारी की. बिना दलालों के कोई काम न होने की शिकायत पर यह छापेमारी की गयी. एआरटीओ आफिस के अंदर से तीन लोग पकड़े गए. कहा जा रहा है कि एआरटीओ आफिस में सिंडिकेट चलाने वाले सभी बिचौलिये भागने में सफल रहे. छापेमारी के दौरान बड़ी मात्रा में कैश भी बरामद किया गया.

जानकारी देते मुख्य विकास अधिकारी दिव्यांशु पटेल

अधिकारी अकाउंट आफिस में कैश का मिलान करवा रहे हैं. सीडीओ दिव्यांशु पटेल ने एआरटीओ से भी पूछताछ की. मुख्य विकास अधिकारी दिव्यांशु पटेल ने बताया कि एआरटीओ प्रशासन तहरीर दे रहे हैं. गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया जाएगा. शिकायत मिली थी कि यहां बिना दलालों के कोई काम नहीं होता है. यहां से तीन लोग पकड़े गये.

ये भी पढ़ें- होली में मुफ्त गैस सिलेंडर का तोहफा देने की तैयारी, शासन स्तर पर वादे पूरे करने पर मंथन शुरू

सीडीओ ने कहा कि दो लोग सर्वर रूम से पकड़े गए. सर्वर रूम में लोगों का मिलना गंभीर और गैरकानूनी है. एआरटीओ प्रशासन को सख्त निर्देश जारी किए गए हैं कि ऐसे लोग जो दबंगई दिखा रहे है, उनके खिलाफ तहरीर देकर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए. कैश काउंटर पर कैश का मिलान किया जा रहा है. दो दिन पूर्व का कोई विवरण निकल के सामने आ नहीं आ रहा है और अगर ये विवरण नहीं दे पाते हैं, तो एआरटीओ प्रशासन पर भी कार्रवाई की जाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.