Agra Lucknow Expressway पर बड़ा हादसा, ट्रक में घुसा कार से लदा कंटेनर, देखें वीडियो

Agra Lucknow Expressway पर बड़ा हादसा, ट्रक में घुसा कार से लदा कंटेनर, देखें वीडियो
उन्नाव के बांगरमऊ में आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर तेज रफ्तार कंटेनर सड़क पर खड़े ट्रक में घुस गया. हादसे में कनेंटर के चालक और परिचालक घायल हो गए.
उन्नावः जिले के बांगरमऊ से गुजरे आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा हो गया. यहां रघुरामपुर गांव के सामने तेज रफ्तार कंटेनर सड़क पर खड़े ट्रक के पीछे जा घुसा. हादसे में कंटेनर का केबिन क्षतिग्रस्त हो गया, जिसमें चालक और परिचालक गायल हो गए. घटना की सूचना पर पहुंची यूपीडा रेस्क्यू टीम ने ग्रामीणों की मदद से कैबिन तोड़कर दोनों को घायलावस्था में बाहर निकाला और एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. यहां चालक की हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया.
ये भी पढ़ेंः murder in Shahjahanpur: रस्सी से बांधा हुआ बोरे में मिला लापता छात्रा का शव, तेजाब से चेहरा जलाने की भी प्रयास
यूपीडा रेस्क्यू टीम ने बताया कि आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर कारों से लदा तेज रफ्तार कंटेनर अनियंत्रित होकर सड़क पर खड़े ट्रक के पीछे तेजी से जा भिड़ा. टक्कर इतनी तेज थी कि कंटेनर केबिन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. हादसे में जनपद औरैया के थाना बेला अंतर्गत ग्राम पिपरौलसी निवासी चालक आलोक कुशवाहा पुत्र आदेश कुमार और परिचालक अरुण पुत्र शिव प्रेमचंद घायल हो गए. चालक और परिचालक दोनों को किसी तरह केविन तोड़कर बाहर निकाला और एंबुलेंस के जरिए यहां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया. जहां गंभीर हालत के चलते चिकित्सकों ने चालक आलोक कुशवाहा को जिला अस्पताल रेफर कर दिया. जबकि परिचालक अरुण का इलाज सरकारी अस्पताल में जारी है.
ये भी पढ़ेंः building collapsed in lucknow : लखनऊ में बहुमंजिला इमारत गिरी, तीन शव बरामद
