Siddiq of Sultanpur की मदद के लिए बढ़े हाथ, ओमान से जल्द लौटेगा घर, जानिए क्या है मामला
Published: Mar 18, 2023, 10:47 AM


Siddiq of Sultanpur की मदद के लिए बढ़े हाथ, ओमान से जल्द लौटेगा घर, जानिए क्या है मामला
Published: Mar 18, 2023, 10:47 AM
सुल्तानपुर जिले के करौंदीकला थाना अंतर्गत कटघर पूरे चौहान गांव के रहने वाले सिद्दीक की मदद के लिए लोगों ने हाथ बढ़ाया है. सिद्दीक ओमान में नौकरी करने गया था, लेकिन एजेंट की जालसाजी की वजह से ओमान में उस पर 1.08 लाख रुपये जुर्माना लग गया है. इसके बाद उसने वीडियो जारी करके गुहार लगाई है.
सुल्तानपुर : कादीपुर निवासी समाजसेवी अब्दुल हक ने सोशल मीडिया पर सिद्दीक की मदद के लिए मुहिम चलाई. जिसके बाद वानर सेना के संरक्षक अजीत प्रताप सिंह, वरिष्ठ सपा नेता शकील अहमद, वस्सन लाहुती, निजाम मास्टर, सपा नेता मेराज अहमद, आप नेता आफाक अहमद, इमरान फारूकी, रवनिया प्रधान राज नरायण यादव, एडवोकेट अरुण यादव, एडवोकेट सुनील सिंह, एडवोकेट संतोष पाण्डेय, सपा विधायक एवं पूर्व सांसद ताहिर खान, सैय्यद नागर अली, DDC आसिफ, DDC निसार अहमद, एडवोकेट मुन्ने हसन खान गौरी और अन्य सामाजिक संगठटन व समाज सेवियों ने बढ़ चढ़कर मदद की.
यह भी पढ़ें : UP NEWS : प्रदेशभर में हाहाकार, 500 संविदाकर्मियों पर एफआईआर, फिर भी बिजली संकट बरकरार
