Siddiq of Sultanpur की मदद के लिए बढ़े हाथ, ओमान से जल्द लौटेगा घर, जानिए क्या है मामला

author img

By

Published : Mar 18, 2023, 10:47 AM IST

Etv Bharat

सुल्तानपुर जिले के करौंदीकला थाना अंतर्गत कटघर पूरे चौहान गांव के रहने वाले सिद्दीक की मदद के लिए लोगों ने हाथ बढ़ाया है. सिद्दीक ओमान में नौकरी करने गया था, लेकिन एजेंट की जालसाजी की वजह से ओमान में उस पर 1.08 लाख रुपये जुर्माना लग गया है. इसके बाद उसने वीडियो जारी करके गुहार लगाई है.

Siddiq of Sultanpur की मदद के लिए बढ़े हाथ, ओमान से जल्द लौटेगा घर, जानिए क्या है मामला.

सुल्तानपुर : कादीपुर निवासी समाजसेवी अब्दुल हक ने सोशल मीडिया पर सिद्दीक की मदद के लिए मुहिम चलाई. जिसके बाद वानर सेना के संरक्षक अजीत प्रताप सिंह, वरिष्ठ सपा नेता शकील अहमद, वस्सन लाहुती, निजाम मास्टर, सपा नेता मेराज अहमद, आप नेता आफाक अहमद, इमरान फारूकी, रवनिया प्रधान राज नरायण यादव, एडवोकेट अरुण यादव, एडवोकेट सुनील सिंह, एडवोकेट संतोष पाण्डेय, सपा विधायक एवं पूर्व सांसद ताहिर खान, सैय्यद नागर अली, DDC आसिफ, DDC निसार अहमद, एडवोकेट मुन्ने हसन खान गौरी और अन्य सामाजिक संगठटन व समाज सेवियों ने बढ़ चढ़कर मदद की.

Siddiq of Sultanpur की मदद के लिए बढ़े हाथ, ओमान से जल्द लौटेगा घर, जानिए क्या है मामला.
Siddiq of Sultanpur की मदद के लिए बढ़े हाथ, ओमान से जल्द लौटेगा घर, जानिए क्या है मामला.
1.07 लाख रुपये एजेंट थे लिए : तीन जुलाई 2022 को सिद्दीक मुंबई से फ्लाइट पकड़कर ओमान गया. उसे थाना क्षेत्र के कस्बे के ही एजेंट हमीद जो बिना लाइसेंस के लोगों को विदेश भेजता है. उसने जालसासी करते हुए 70 हजार रुपये लेकर टूरिस्ट वीजे पर वहां भेजा था. तीन महीने बाद वह वहां फंस गया तो ओमान सरकार ने उस पर 1 लाख 8 हजार का जुर्माना लगा दिया. उसने खबर मां जैबुन्निशा को दिया तो वो एजेंट हमीद से मिली और पूरी बात बताया. सिद्दीक को वापस लाने के लिए उसने 37 हजार रुपये और मांगे. जेवरात बेचकर वो पैसे उसे दिए गए, लेकिन सिद्दीक वापस नहीं लौट सका. मदद के बजाए पुलिस ने शांति भंग में कर दिया था चालान : सिद्दीक की पत्नी ने आईजीआरएस पर इसकी शिकायत किया तो थाने की पुलिस ने उसका और उसके देवर और एजेंट का शांति भंग में चालान काटकर अपना पल्ला झाड़ लिया. इस बीच एक वीडियो भी सामने आया. जिसमें एजेंट के भाई राशिद ने दावा किया है कि हमने पुलिस को 10 हजार रुपये देकर भाई को बचाया है. इसके बाद समाजसेवी अब्दुल हक पीड़ित परिवार को लेकर डीएम जसजीत कौर व एसपी से मिले. अधिकारियों ने पूरे मामले को बस जांच तक ही सीमित रखा.

यह भी पढ़ें : UP NEWS : प्रदेशभर में हाहाकार, 500 संविदाकर्मियों पर एफआईआर, फिर भी बिजली संकट बरकरार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.