UP NEWS : प्रदेशभर में हाहाकार, 500 संविदाकर्मियों पर एफआईआर, फिर भी बिजली संकट बरकरार

author img

By

Published : Mar 18, 2023, 9:54 AM IST

Etv Bharat

बिजली विभाग के कर्मचारी 3 दिसंबर 2022 का समझौता ना लागू करने पर प्रदेशव्यापी हड़ताल पर हैं. प्रबंधन और शासन के बीच सामंजस्य बनाने की कोशिश नाकाम होने के बाद बिजली कर्मचारियों ने हड़ताल की रुख किया है. इससे नाराज प्रबंधन ने 500 संविदाकर्मियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है. साथ ही एफआईआर दर्ज करा दी है. मुख्यमंत्री ने भी कड़ा रुख अखित्यार कर लिया है. फिलहाल अभी तक समाधान नहीं निकला है.

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री भले ही हड़ताल में शामिल अधिकारियों और कर्मचारियों को पाताल से खोदकर कार्रवाई करने की बात कह रहे हों, लेकिन उनकी धमकी का असर फिलहाल हड़ताली बिजलीकर्मियों पर पड़ता बिल्कुल नजर नहीं आ रहा है. कर्मचारियों पर एफआईआर और उनकी संविदा समाप्त करने का डर भी हड़ताल कर रहे कर्मचारियों पर नहीं दिख रहा है. विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के आवाहन पर 20 बिजली के संगठन हड़ताल पर हैं और लगभग एक लाख कर्मचारी काम से गायब हैं. हड़ताल का असर साफ तौर पर लखनऊ समेत परदेश भर की जनता पर पड़ता नजर आ रहा है. प्रदेश के तमाम इलाकों में कई कई घंटे बिजली गुल है.

UP NEWS : प्रदेशभर में हाहाकार, 500 संविदाकर्मियों पर एफआईआर, फिर भी बिजली संकट बरकरार .
UP NEWS : प्रदेशभर में हाहाकार, 500 संविदाकर्मियों पर एफआईआर, फिर भी बिजली संकट बरकरार .


गुरुवार रात बिजली विभाग के कर्मचारी 3 दिसंबर 2022 का समझौता ना लागू करने को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए हड़ताल पर चले गए. विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले 20 बिजली संगठनों ने हड़ताल का समर्थन किया. वहीं कुछ संगठनों ने हड़ताल से दूर रहकर उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री और पाॅवर काॅरपोरेशन प्रबंधन को भरोसा दिलाया कि वह बिजली आपूर्ति को बहाल रखने में पूरा सहयोग करेंगे. बड़े संगठनों पर भरोसा न करके छोटे संगठनों पर विश्वास करना उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री और पाॅवर काॅरपोरेशन प्रबंधन को भारी पड़ गया है. प्रदेश भर में जबरदस्त बिजली संकट पैदा हो गया है. उत्पादन इकाइयों से बिजली उत्पादन ठप होने से बिजली आपूर्ति व्यवस्था चरमरा रही है. मध्यांचल, पूर्वांचल, पश्चिमांचल, दक्षिणांचल और केस्को में बिजली को लेकर बवाल मचा है. कानपुर और गोरखपुर इंडस्ट्रियल इलाकों में भी बिजली बाधित है. इसके चलते व्यापारियों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है.

UP NEWS : प्रदेशभर में हाहाकार, 500 संविदाकर्मियों पर एफआईआर, फिर भी बिजली संकट बरकरार .
UP NEWS : प्रदेशभर में हाहाकार, 500 संविदाकर्मियों पर एफआईआर, फिर भी बिजली संकट बरकरार .


हाईकोर्ट और ऊर्जा मंत्री का भय नहीं : 23 साल बाद उत्तर प्रदेश में हो रही हड़ताल का असर साफ तौर पर प्रदेश की जनता पर पड़ रहा है. हड़ताल कर रहे बिजली कर्मचारियों को हाईकोर्ट ने लताड़ लगाई है. हाईकोर्ट ने विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के संयोजक शैलेंद्र दुबे समेत कई नेताओं को सोमवार को कोर्ट में तलब किया है. वहीं ऊर्जा मंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एस्मा के तहत कार्रवाई करने, रासुका लगाने और हड़ताल में शामिल कर्मचारियों को पाताल से खोदकर कार्रवाई करने तक की धमकी दी है. इसके बावजूद कर्मचारियों पर असर नहीं दिख रहा है. बिजली कर्मचारियों ने अपने मोबाइल फोन स्विच ऑफ कर लिए हैं और अपने को काम से पूरी तरह अलग कर रखा है. यही वजह है बिजली आपूर्ति दुरुस्त रख पाना ऊर्जा मंत्री और पावर कारपोरेशन प्रबंधन के वश से बाहर हो गया है.

UP NEWS : प्रदेशभर में हाहाकार, 500 संविदाकर्मियों पर एफआईआर, फिर भी बिजली संकट बरकरार .
UP NEWS : प्रदेशभर में हाहाकार, 500 संविदाकर्मियों पर एफआईआर, फिर भी बिजली संकट बरकरार .



500 से ज्यादा संविदाकर्मियों की गई नौकरी, कई नेताओं पर एफआईआर : हड़ताल में शामिल होने वाले प्रदेशभर के लगभग 500 संविदा कर्मचारियों को नौकरी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. एक फर्म को ब्लैक लिस्ट करने के लिए आदेश दे दिए गए हैं. संविदाकर्मियों की नई भर्ती करने के लिए भी कहा गया है. कई कर्मचारी नेताओं पर भी एफआईआर दर्ज करा दी गई है. ऊर्जा मंत्री ने कर्मचारियों को नौकरी से बाहर करके, एफआईआर कराकर डर तो खूब दिखाया, लेकिन 36 घंटे बाद भी कर्मचारियों की हड़ताल जारी है. कर्मचारी इस बात पर अडिग हैं कि जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जाती हैं 72 घंटे की हड़ताल से पीछे हटने वाले नहीं, फिर ऊर्जा मंत्री या पाॅवर काॅर्पोरेशन प्रबंधन कुछ भी कर ले.

UP NEWS : प्रदेशभर में हाहाकार, 500 संविदाकर्मियों पर एफआईआर, फिर भी बिजली संकट बरकरार .
UP NEWS : प्रदेशभर में हाहाकार, 500 संविदाकर्मियों पर एफआईआर, फिर भी बिजली संकट बरकरार .


ऑफिसर्स एसोसिएशन के सदस्यों ने किया अतिरिक्त कार्य : पाॅवर ऑफीसर्स एसोसिएशन के सदस्यों ने दो घंटे ज्यादा काम कर बिजली आपूर्ति व्यवस्था को बहाल रखने में सहयोग किया. उत्तर प्रदेश पावर ऑफिसर एसोसिएशन के कार्यवाहक अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा, उपाध्यक्ष एसपी सिंह, सचिव आरपी केन, अतिरिक्त महासचिव अजय कुमार, संगठन सचिव राजेश कुमार और राम बरन ने कहा है कि एसोसिएशन के पदाधिकारी लगातार पाॅवर काॅरपोरेशन प्रबंधन को उस क्षेत्र की जानकारी भी दे रहे हैं जहां पर किसी भी स्तर पर विद्युत आपूर्ति सुचारू बनाए रखने में कोई दिक्कत आ रही है. एसोसिएशन के सभी सदस्यों को यह निर्देश जारी किए गए हैं कि वह दो घंटे अनिवार्य रूप से अतिरिक्त कार्य करते हुए विद्युत व्यवस्था बनाए रखने में अपना योगदान दें.


यह भी पढ़ें : बिजली कर्मियों की हड़ताल के कारण लखनऊ के कई इलाकों में गुल रही बिजली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.