ETV Bharat / state

सुलतानपुर के टूरिस्ट गाइड की काठमांडू में मौत, गांव में किया गया अंतिम संस्कार

author img

By

Published : Jun 18, 2023, 8:38 PM IST

सुलतानपुर के टूरिस्ट गाइड की काठमांडू में मौत हो गई. परिजनों ने नेपाल से शव लाकर गांव में अंतिम संस्कार किया.

Etv Bharat
Etv Bharat

सुलतानपुर: जिले के एक टूरिस्ट गाइड की नेपाल के काठमांडू में नदी में नहाने के दौरान डूबने से मौत हो गई. युवक की मौत की खबर जैसे ही उसके घर पहुंची तो पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई. जैसे-तैसे कर काठमांडू से गाइड के शव को गांव लाकर शव का अंतिम संस्कार किया गया. मामला अखंडनगर थानाक्षेत्र का है.


जिले के अखंडनगर थाना क्षेत्र के पतारखास मजरे मकरी ब्राहिमपुर गांव निवासी कार्यसाधक राय का छोटा पुत्र प्रदीप (24) टूरिस्ट बस से 12 जून को श्रद्धालुओं को लेकर नेपाल गया था. बताया जा रहा है कि नेपाल के विभिन्न स्थानों पर घूमने के बाद शुक्रवार को बस काठमांडू पहुंची. वहां, पशुपतिनाथ मंदिर के बगल से गुजर रही एक नदी में प्रदीप नहा रहा था लेकिन, नहाते समय अचानक से प्रदीप का पांव फिसल गया. इससे वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया. नदी में डूबने से उसकी मौत हो गई.

भाई-बहनों में सबसे छोटा था प्रदीप: आस-पास मौजूद लोगों ने गोताखोरों की मदद से प्रदीप का शव नदी से निकलवाया. प्रदीप की मौत की सूचना घर पहुंची, तो यहां पर भी मातम छा गया. रविवार सुबह प्रदीप का शव घर पहुंचा, तो कोहराम मच गया. प्रदीप घर में सबसे छोटा था. वह टूरिस्ट गाइड का काम करता था. परिवार के लाडले बेटे की मौत से पूरा परिवार सदमे में है. गांव में ही प्रदीप का अंतिम संस्कार किया गया है.

यह भी पढे़ं: Nepal Plane Crash में मारे गए गाजीपुर के चारों युवकों की हुई पहचान, परिजन शव लेकर भारत रवाना

यह भी पढे़ं: नेपाल पुलिस की गोली से घायल युवक ने इलाज के दौरान तोड़ा दम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.