ETV Bharat / state

सुलतानपुर पुलिस को सफलता, 50 हजार के इनामी बदमाश समेत सात गिरफ्तार

author img

By

Published : Feb 16, 2022, 4:02 PM IST

etv bharat
sultanpur police arrested seven robbers

सुलतानपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. यहां पुलिस ने 50 हजार के इनामी बदमाश समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया है. लूट का प्लान इस गिरोह की महिला सदस्य के घर पर बनाया जाता था.

सुलतानपुर: पुलिस ने यहां बैंक फ्रेंचाइजी के साथ हुई लूट के मामले का खुलासा किया. पुलिस ने इस मामले में 50 हजार के इनामी बदमाश समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया. इनमें एक महिला भी है, पुलिस के अनुसार वो बदमाशों को हथियार सप्लाई करती थी.

जानकारी देते सुलतानपुर एसपी डॉ. विपिन कुमार मिश्र
इस गिरोह ने लूट की कई वारदात अंजाम दी थीं. 50 हजार रुपये के इनामी समेत सात बदमाशों को एसटीएफ लखनऊ और सुलतानपुर पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार किया. आरोपियों के पास से पांच हजार रुपये के साथ चार तमंचे, कारतूस और लूट में इस्तेमाल की गई बाइक मिली. पुलिस का दावा है कि आरोपियों ने 13 जनवरी को बैंक फ्रेंचाइजी, पेट्रोल पंप कर्मी व अन्य लोगों के साथ लूट की कई वारदात अंजाम दी थीं.
etv bharat
आरोपियों के पास से बरामद असलहे और कैश

एसपी डॉ. विपिन कुमार मिश्र ने कहा कि कि एसटीएफ लखनऊ और जयसिंहपुर कोतवाली पुलिस की टीम ने जिले में लूट की कई घटनाओं में शामिल 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान आदर्श कुमार पांडेय उर्फ शशांक पांडेय निवासी ग्राम मैधन थाना जयसिंहपुर, शिवम यादव निवासी चांदपुर कटका, शुभम यादव, शैलेश यादव उर्फ सिंटू निवासी भटपुरा थाना गोसाईंगंज, गोलू उर्फ समरेंद्र मणि मिश्रा निवासी ग्राम जुडापट्टी थाना कूरेभार, कैफ निवासी गंगेव और रेखा पत्नी दुर्गा प्रसाद निवासी मैधन थाना जयसिंहपुर जिला सुल्तानपुर के रूप में की गई.

ये भी पढ़ें- वाराणसी में एफएसटी व एसएसटी टीम ने जब्त किए 3.19 लाख रुपए

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश आदर्श कुमार पांडेय का गिरोह है. गिरोह ने जिले में लूट की कई वारदात अंजाम दी थीं. लूट की योजनाएं महिला आरोपी रेखा के घर पर बनायी जाती थीं. वारदात के बाद लूटे गये रुपये और असलहे वहीं पर रखे जाते थे. टीम ने रेखा के घर से चार तमंचे, कारतूस, पांच हजार रुपये और लूट की वारदात में इस्तेमाल बाइक भी मिली. इनको जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.