ETV Bharat / state

सुलतानपुर में बदमाशों के हौसले बुलंद, 3 दिन में 6 लूट की घटनाओं को दिया अंजाम

author img

By

Published : Jun 14, 2019, 10:50 AM IST

जिले में लूट की घटनाएं आम होती जा रही हैं. आए दिन बाइक सवार बदमाश लूट की घटनाओं को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं. इसका साफ अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बदमाशों ने तीन दिन में छह लूट की घटनाओं को अंजाम दिया है.

सुलतानपुर में बदमाशों के हौसले बुलंद.

सुलतानपुर: जिले में आए दिन बाइकर्स गैंग लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहा है. फाइनेंस कंपनी के असिस्टेंट मैनेजर से 16 लाख 30 हजार की लूट के बाद बाइकर्स गैंग सक्रिय हो गया है. वहीं पुलिस ने लूट की घटनाओं पर रोकथाम लगाने के लिए गुरुवार से नाकेबंदी शुरू कर दी है.

सुलतानपुर में बदमाशों के हौसले बुलंद.
जिले में लूट की प्रमुख घटनाएं-
  • बाइकर्स गैंग ने तीन दिन में छह लूट की घटनाओं को अंजाम दिया है.
  • चांदा थाना क्षेत्र में बाइकर्स गैंग ने फाइनेंस कंपनी के मैनेजर से लूटे 16 लाख 30 हजार रुपये.
  • फायरिंग कर मैनेजर को किया जख्मी.
  • लूट का मुकदमा दर्ज हुआ, लेकिन अब तक पुलिस के हाथ खाली हैं.
  • कोतवाली नगर के नवजीवन हॉस्पिटल के पास महिला से चेन स्नैचिंग.
  • बाजार से घर जा रही महिला से मोतिगरपुर थाना क्षेत्र में लूटी गई सोने की चेन..
  • कादीपुर कोतवाली में बाजार से घर जा रहे युवक को लुटेरों ने पीटा.
  • मोबाइल और सोने की चेन लेकर लुटेरे फरार.
  • गंगा दशहरा पर बुधवार को धोपाप धाम में कई चैन स्नेचिंग की हुई घटनाएं.

क्या है स्थानीय लोगों का कहना-
व्यापारी विजय टंडन का कहना है कि जिले में आए दिन लूट की घटनाएं बढ़ रही हैं. वहीं अधिवक्ता प्रमोद मेहरोत्रा का कहना है कि अपराधियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.


जिला मुख्यालय पर क्राइम कंट्रोल के लिए विशेष व्यवस्था की गई है. शहर में 12 पीआरबी की गाड़ियां लगाई गई हैं. शहर में आने वाले सात मुख्य रास्तों पर चेकिंग की जा रही है. पुलिस खासकर एक बाइक पर तीन लोगों के चलने पर कार्रवाई कर रही है.
-श्यामदेव, क्षेत्राधिकारी

Intro:शीर्षक : सुल्तानपुर में बाइकर्स गैंग कर रहा ताबड़तोड़ लूट, जागी खाकी शुरू हुई नाकेबंदी। एफटीपी : up_sul_vid20190613-wa0014_7203880 up_sul_ vid20190613-wa0012_7203880 up_sul_vid20190613-wa0011_7203880 फाइनेंस कंपनी के असिस्टेंट मैनेजर से 16 लाख 30 हजार की लूट के बाद बाइकर्स गैंग सक्रिय हो गया है। 3 दिन में 6 लूट की हुई घटनाओं ने नागरिक कारोबारी को सहमा दिया है। खाकी पर सवाल उठने लगे हैं । लोगों में कानून व्यवस्था की उम्मीद और भरोसा जगाने के लिए पुलिस ने गुरुवार से नाकेबंदी शुरू कर दी हैं । एसपी ने सीओ सिटी की अध्यक्षता में टीम बनाकर कमान सौंपी है।


Body:सुलतानपुरलूट की प्रमुख घटनाएं एक नजर में -- चांदा थाना क्षेत्र में बाइकर्स ने फाइनेंस कंपनी के मैनेजर से लूटा 16 लाख 30,000। फायरिंग कर मैनेजर को किया जख्मी। लूट का मुकदमा दर्ज। नहीं हुई अभी तक कोई भी निशानदेही। -- कोतवाली नगर के नवजीवन हॉस्पिटल के निकट महिला से चेन स्नैचिंग घटना को अंजाम देने के बाद बाइकर्स बदमाश हुए फरार। पुलिस अब तक कर रही छानबीन। -- बाजार से घर जा रही महिला से मोतिगरपुर थाना क्षेत्र में लूटी गई सोने की चेन । घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश असलहा लहराते हुए हुए फरार। पुलिस पीट रही लकीर। -- कादीपुर कोतवाली में बाजार से घर जा रहे युवक को लुटेरों ने पीटा। मोबाइल और सोने की चेन को लूटने के बाद सीएचसी कादीपुर पर पीड़ित हुआ भर्ती। -- गंगा दशहरा पर बुधवार को धोपाप धाम में आधा दर्जन चैन स्नेचिंग की घटनाएं। देखती रही पुलिस, धर्मस्थल पर होती रही चेन की लूट।


Conclusion:बाइट : व्यापारी विजय टंडन कहते हैं कि सुल्तानपुर में ताबड़तोड़ हुई लूट की घटनाएं बढी हैं। उदय परकाश की मानें तो पुलिस को और सख्त कदम उठाना चाहिए । अधिवक्ता प्रमोद मेहरोत्रा कहते हैं कि अपराधियों को सख्त से सख्त सजा मिले जिसमें कानून के प्रति खौफ उत्पन्न हो । बाइट : जिला मुख्यालय पर क्राइम कंट्रोल के लिए विशेष व्यवस्था की गई है । शहर में 12 पीआरबी की गाड़ियां लगाई गई हैं । 11 ईगल मोबाइल, थाना प्रभारी के मोबाइल , 11 चौकी प्रभारी , शहर में आने वाले 7 मुख्य रास्तों पर चेकिंग कराई जा रही है। ईगल मोबाइल और चौकी प्रभारी को आने-जाने वालों पर खासकर 3 लोगों के एक बाइक पर चलने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। थाना प्रभारी को विशेष स्थान पर चेकिंग के लिए निर्देश दिया गया है। श्यामदेव, क्षेत्राधिकारी नगर आशुतोष मिश्रा, सुल्तानपुर, 94 150 49 256
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.