ETV Bharat / state

सुलतानपुर: असहायों के घर में भरा पानी, पुलिसकर्मी ने कराया भोजन

author img

By

Published : Sep 30, 2019, 1:03 PM IST

पुलिस ने असहायों को कराया भोजन.

उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर स्थित लंभुआ थाना क्षेत्र में प्रसिद्ध जनवारी नाथ धाम पर रहने वाले असहायों के घर में पानी भर गया है. थाना क्षेत्र में तैनात सिपाही वीरेंद्र पटेल ने इनकी मदद करते हुए लोगों को भोजन करवाया.

सुलतानपुर: जिले के लंभुआ थाना क्षेत्र में असहायों के घरों में पानी भर गया. लंभुआ थाना क्षेत्र में पुलिस वाहन चालक पद पर तैनात सिपाही ने असहायों को भोजन करवाया और सराहनीय कार्य करते हुए हर संभव मदद करने का प्रयास किया.

पुलिस ने असहायों को कराया भोजन.

क्या है मामला

  • लंभुआ थाना क्षेत्र में प्रसिद्ध जनवारी नाथ धाम स्थित है.
  • जहां पर अनाथ, बेघर, भूमिहीन लोग भिक्षाटन करके अपना जीवनयापन करते हैं.
  • लंभुआ थाने में तैनात चालक वीरेंद्र पटेल को यह लोग जनवारी नाथ धाम में नहीं मिले.
  • लगातार बारिश से घर में पानी भर गया है और लोग बैठकर रात गुजार रहे हैं.
  • पूछताछ में चालक को जब इसकी जानकारी मिली तो चालक असहायों के घर मदद के लिए पहुंचा.
  • पुलिसकर्मी ने भोजन बनवाया और सरकारी वाहन की मदद लेकर कई दिन से भूखे लोगों को भोजन कराया.
  • वहीं निराश्रित और बेघर हुए इन लोगों ने मित्र पुलिस की काफी तारीफ की.

इसे भी पढ़ें-सुलतानपुर: अचानक भरभराकर गिरा मकान, मलबे में दबकर मासूम की मौत

असहायों ने बताया कि लंबे समय से लंभुआ के जनवरी नाथ धाम में रहते हैं. भिक्षाटन कर बच्चों का पालन पोषण करते हैं. कुछ हल्का-फुल्का काम भी करते हैं. खेत नहीं है , जमीन नहीं है. ऐसे में घर बनाए तो कहां. करीब 3 दिन बाद भोजन मिलने पर इन परिवारों के चेहरे पर खुशी दिखाई दी.

भगवान शिव के दर्शन के लिए जनवारी नाथ धाम में जाते हैं. दर्शन के बाद असहायों को पैसा देते हैं. भिखारी इन दिनों नहीं दिखाई दिए तो पड़ताल करने पर पता चला कि उनके घरों में पानी भर गया है. जब मौके पर पहुंचा तो कई दिनों से ये लोग भूखे मिले. जिसके बाद भोजन बनवाकर वितरित कराया गया.
-वीरेंद्र पटेल, पुलिस कर्मी

Intro:शीर्षक : मंदिर में भिखारी नहीं मिले तो पानी भरे घर में पहुंची भोजन लेकर मित्र पुलिस।

___________
नोट : यह खबर जिला मुख्यालय से लगभग 40 किलोमीटर दूर लंभुआ तहसील की है। जिसे बनवाया गया है। इसे स्पेशल स्टोरी के तौर पर भी लिया जा सकता है। यह स्टोरी अभी और किसी के पास नहीं है।
_________


एंकर : मित्र पुलिस का दिल अगर ऐसे ही बड़ा हो जाए तो थाने स्वर्ग बन जाएंगे। सुल्तानपुर जिले के लंभुआ थाना क्षेत्र में चालक पद पर तैनात सिपाही को मंदिर में भिखारी गायब मिले तो हाल जानने घर पहुंच गए। घर में पानी भरा देखा तो भोजन बनवा कर ले आया और सबको परोस कर खिलाया।

वीओ : लंभुआ थाना क्षेत्र में प्रसिद्ध जनवरी नाथ धाम है । जहां पर अनाथ, बेघर , भूमिहीन लोग भिक्षाटन करके अपना जीवन यापन करते हैं। लंभुआ थाने में तैनात चालक वीरेंद्र पटेल को यह लोग जनवरी नाथ धाम में नहीं मिले। लगातार बारिश से घर में पानी भर गया लोग बैठ कर रात गुजार रहे हैं। पूछताछ में चालक को जब इसकी जानकारी मिली तो चालक का दिल भर आया। वह घर पहुंचा , भोजन बनवाया और सरकारी वाहन की मदद लेकर कई दिन से भूखे लोगों को भोजन कराया है। निराश्रित और बेघर इन लोगों ने मित्र पुलिस की भूरी भूरी प्रशंसा की। जलभराव से बेघर लोगों ने कहा कि यदि ऐसे ही पुलिस सहयोग करें तो धरती स्वर्ग बन जाए।

Body:बाइट : पुलिस वाहन चालक वीरेंद्र पटेल ने बताया कि वह भगवान शिव के दर्शन के लिए जनवरी नाथ धाम में जाते हैं। दर्शन के बाद भिखारियों को पैसा देते हैं। भिखारी इन दिनों नहीं दिखाई दिए तो पड़ताल की पता चला कि उनके घरों में पानी भर गया है । जब मौके पर पहुंचा तो कई दिनों से यह लोग भूखे मिले। जिस पर भोजन बनवा कर वितरित कराया गया।


वीओ : इन लोगों ने बताया कि लंबे समय से लंभुआ के जनवरी नाथ धाम में रहते हैं। भिक्षाटन कर बच्चों का पालन पोषण करते हैं। कुछ हल्का-फुल्का काम भी करते हैं। खेत नहीं है , जमीन नहीं है। ऐसे में घर बनाए तो कहां। करीब 3 दिन बाद भोजन मिलने पर इन परिवारों के चेहरे पर खुशी दिखाई दी।Conclusion:


आशुतोष मिश्रा सुल्तानपुर 94 15049 256
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.