ETV Bharat / state

इब्राहिमपुर में हिंसा के बाद अब राजनीतिक घमासान, प्रशासन के आगे विश्वास बहाली की चुनौती

author img

By

Published : Oct 14, 2022, 8:19 PM IST

Updated : Oct 14, 2022, 8:50 PM IST

सुलतानपुर में 10 अक्टूबर को हुई सांप्रदायिक हिंसा के बाद राजनीतिक घमासान बढ़ गया है. प्रशासन नागरिकों का विश्ववास बहाल करने में लगा हुआ है. वहीं बीजेपी संयोजक राम चंद्र मिश्रा ने सपा विधायक के बयान की निंदा की है.

इब्राहिमपुर में सांप्रदायिक हिंसा
इब्राहिमपुर में सांप्रदायिक हिंसा

सुलतानपुर: जिले के बल्दीराय थाना क्षेत्र अंतर्गत इब्राहिमपुर में हुए सांप्रदायिक हिंसा मामले में पुलिस प्रशासन विश्वास बहाली की तरफ कदम बढ़ा रहा है. अब तक 32 आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है. 50 ज्ञात और अज्ञात लोगों की तलाश की जा रही है. लोगों का भरोसा जीतने के लिए मजिस्ट्रेट समेत पुलिस टीम लगाई गई है.

10 अक्टूबर को बल्दीराय थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर के निकट मस्जिद के सामने डीजे बजाने को लेकर(Fight for playing DJ in front of mosque) दो संप्रदाय के लोग आमने-सामने आ गए थे. पत्थरबाजी, एक दूसरे पर हमला करने, वाहन फूंकने, घर जलाने, उन्माद फैलाने के मामले में अब तक तीन मुकदमे दर्ज किया जा चुके हैं. तीनों मुकदमे पुलिस द्वारा दर्ज किए गए हैं. 32 लोगों के खिलाफ जेल भेजने की कार्रवाई सुनिश्चित की गई है. वहीं, 50 अज्ञात और 50 ज्ञात लोगों की तलाश पुलिस सरगर्मी से कर रही है.

etv bharat
उजड़ी हुई दुकान
जली हुई गाड़ी
जली हुई गाड़ी
सुलतानपुर जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने बताया कि शांति व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस बल और मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं. बाजार खोली जाए इसके लिए एसडीएम बल्दीराय को लोगों से वार्ता करने और विश्वास बहाली की तरफ कदम उठाने को कहा गया है. सभी वर्ग के लोगों से बात की जा रही है और शांति व्यवस्था कायम रखने में सहयोग मांगा जा रहा है. दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है और निर्दोष लोगों को कतई फंसने नहीं दिया जाएगा.
रामचंद्र मिश्र और विधायक का बयान
etv bharat
हिंसा में जलाई गई गाड़ी

राजनीतिक दल अब रोटी सेंकने में जुट गए हैं. यहां समाजवादी पार्टी के विधायक मोहम्मद ताहिर खां ने निष्पक्ष जांच की मांग उठाते हुए राज्यपाल और राष्ट्रपति को ज्ञापन देने की बात कही है. वहीं, कांग्रेस कमेटी की तरफ से घटनास्थल की तरफ प्रतिनिधिमंडल लेकर जाने की सूचना पर प्रशासन ने वरिष्ठ पदाधिकारियों को हाउस अरेस्ट कर दिया है. ऐसे में राजनीतिक सरगर्मी को रोकना भी प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती के रूप में सामने आ रहा है. बाजार अभी बंद चल रहे हैं. इन्हें खुलवाने के लिए प्रशासन सक्रिय भूमिका निभा रहा है. देखना यह होगा कि नागरिक में विश्वास बहाली कब तक धरातल पर उतरती है और पहले की तरह लोग अपने काम धंधे में कब तक शुरू करते हैं. जिम्मेदार नागरिकों का मानना है कि राजनीतिक दल के नेताओं को अब संयम बरतने की जरूरत है.

उत्तेजित बयान देकर वर्ग विशेष को आक्रामक ना बनाएं सपा विधायक ताहिर : रामचंद्र मिश्र

भारतीय जनता पार्टी सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक राम चंद्र मिश्रा ने समाजवादी पार्टी के इसौली विधायक ताहिर खान के बयान को आड़े हाथ लिया है. उन्होंने कहा कि उत्तेजक बयान देकर भीड़ को हिंसा के लिए मजबूर न करें. सुल्तानपुर के इसौली विधायक ताहिर खान शुक्रवार की शाम जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने डीएम रवीश गुप्ता के साथ सपा के प्रमुख नेताओं को साथ लेकर मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने इसौली में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए हर संभव कदम उठाने का आह्वान किया. उनके साथ सपा जिला अध्यक्ष पृथ्वीपाल यादव समेत वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

देश संयोजक राम चंद्र मिश्रा ने कहा कि सुनियोजित ढंग से वर्ग विशेष ने जो काम किया है, वह काफी निंदनीय है. ईंट पत्थर का इकट्ठा होना, लोहे का सरिया रखना, तलवार का पाया जाना, लाइट बंद कर भीड़ पर आक्रमण करना निंदनीय कृत्य है. अपनी राजनीति चमकाने के लिए वर्ग विशेष को खुश करने की नियत से जो बयान दिया गया है वह विधायक का बयान उचित नहीं है. सहयोग करने की मंशा थी तो प्रशासन के साथ जाना चाहिए था. उत्तेजक बयान देकर माहौल को गर्म करने की साजिश ठीक नहीं है.

वहीं, सपा विधायक ताहिर खान ने कहा कि हम सभी मनु और शतरूपा की संतानें हैं. हमें आपस में सांप्रदायिक सौहार्द कायम रखते हुए काम करना चाहिए. हम हिंदू भाइयों के यहां भी जाएंगे और मूर्ति पूजा की कमेटी से बात भी करेंगे. इसी के साथ मस्जिद कमेटी के प्रभारियों से भी मुलाकात करेंगे. हेमनापुर गांव जाकर वहां के लोगों का हाल-चाल लेंगे. हम आदम और हव्वा की संतानें हैं. इंसानियत का किसी भी दशा में कत्ल नहीं होना चाहिए.

यह भी पढ़ें:डीजे को लेकर सुलतानपुर में सांप्रदायिक हिंसा, मस्जिद के सामने चले ईंट-पत्थर, बोलेरो फूंकी

यह भी पढ़ें:विधायक मोहम्मद ताहिर खान बोले, दुर्गा पूजा विसर्जन हिंसा मामले की हो निष्पक्ष जांच

Last Updated :Oct 14, 2022, 8:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.