ETV Bharat / state

सुलतानपुर: गौशाला का शुभारंभ, 400 गायों को रखने की है क्षमता

author img

By

Published : Jan 20, 2020, 1:01 PM IST

etv bharat
बृहद गौशाला का किया गया शुभारंभ.

उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले में वृहद गौशाला का शुभारंभ किया गया. ढांचा तैयार कर भूसा घर भी बना दिया गया है. हांलाकि अभी तक कैटल कैचर नहीं मिलने से गायों को पकड़ने और वहां रखने की मंशा साकार नहीं हो पा रही है.

सुल्तानपुर: जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र के सिरवारा गांव में वृहद गौशाला का निर्माण पूरा हो गया है. गौ संरक्षण इकाई ने हवन-पूजन के साथ इस गौशाला का शुभारंभ किया. हांलाकि अभी तक इन गौशालाओं की घेराबंदी के इंतजाम नहीं हो सके हैं. ऐसे में भीषण ठंड के चलते इन गायों की मौत की आशंका बनी हुई है.

बृहद गौशाला का किया गया शुभारंभ.
  • जयसिंहपुर क्षेत्र के सिरवारा गांव में वृहद गौशाला का निर्माण पूरा हो गया है.
  • गौशाला का ढांचा तैयार कर भूसा घर भी बना दिया गया है.
  • कैटल कैचर नहीं मिलने से काफी तादाद में गाय अभी घूम रही हैं.
  • गायों को पकड़ने और गौशाला में रखने की मंशा साकार नहीं हो पा रही है.

श्रीवारा से ग्राम प्रधान अशोक सिंह का कहना है कि इस गौशाला में 400 गायों की क्षमता है. जो घुमंतू जानवर फसलों को चौपट कर रहे हैं, उन्हें पकड़ने के लिए और यहां रखने के लिए गौशाला बनाई गई है.

यहां पर 400 गायों को रखने का प्रबंध किया गया है. अभी तक कैटल कैचर यानी गाय को पकड़ने वाला साधन नहीं मिला है. जिलाधिकारी से इसकी मांग की गई है, यहां कैटल कैचर की आवश्यकता है. इससे जो घुमंतू और निराश्रित जानवर हैं, उन्हें नियंत्रित किया जा सकेगा.
श्यामनंदन सिंह, अध्यक्ष, गौशाला आयोग

Intro:शीर्षक : बृहद गौशाला का शुभारंभ, पदाधिकारियों को कैटल कैचर का इंतजार।

एंकर : सुल्तानपुर जिले में वृहद गौशाला का शुभारंभ तो कर दिया गया है। ढांचा तैयार कर दिया गया है। भूसा घर बना दिया गया है । लेकिन अभी तक कैटल कैचर नहीं मिलने से गायों को पकड़ने और वहां रखने की मंशा साकार नहीं हो पा रही है। मामला सुल्तानपुर जिले के जयसिंहपुर तहसील अंतर्गत सिरवाड़ा ग्राम पंचायत में बने बृहद गौशाला से जुड़ा हुआ है।


Body:वीओ : जयसिंहपुर तहसील के सिरवारा ग्राम पंचायत में शुरू हुई गौ संरक्षण इकाई फिलहाल हवन पूजन के साथ शुभारंभ तो कर दिया गया है। लेकिन अभी तक इन गौशालाओं की घेराबंदी के इंतजाम नहीं हो सके हैं । ऐसे में भीषण ठंड में इन गायों की मौत की आशंका बनी हुई है । ठंड से बचाने के लिए पशुपालन विभाग की तरफ से प्रभाव इंतजाम नहीं किए जा सकते हैं।


बाइट : बृहद गौशाला का शुभारंभ करने पहुंचे गौशाला आयोग के अध्यक्ष श्यामनंदन सिंह कहते हैं कि यहां पर 400 गायों को रखने का प्रबंध किया गया है। हालांकि उन्होंने अभी तक कैटल कैचर यानी गाय को पकड़ने वाले वाहन को नहीं मिलने की बात कही। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी से इसकी मांग की गई है। यहां कैटल कैचर की आवश्यकता है। जिससे जो घुमंतू और निराश्रित जानवर हैं। उन्हें नियंत्रित किया जा सके । मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी की भी यही मंशा है।


Conclusion:बाइट : ग्राम प्रधान श्रीवारा अशोक सिंह कहते हैं कि इस गौशाला की क्षमता 400 है ।जो घुमंतू जानवर फसलों को चौपट कर रहे हैं। उन्हें पकड़ने के लिए और यहां रखने के लिए गौशाला बनाई गई है।





आशुतोष मिश्रा, सुल्तानपुर, 94 15049 256
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.