ETV Bharat / state

'लव यू' के खेल में पूर्व सपा विधायक चित, प्रेमिका बदहवास, दूसरे दिन भी जारी रहा ड्रामा

author img

By

Published : Jun 4, 2019, 11:42 PM IST

पूर्व सपा विधायक और उनकी प्रेमिका का ड्रामा दूसरे दिन भी जारी रहा. हांलकि दूसरे दिन पुलिस घटनास्थल पर टिकी रही. बहरहाल यह विषय पूरे जिले में चर्चा-ए-आम हो गया है.

प्रेमिका का हाईवोल्टेज ड्रामा.

सुलतानपुर: पूर्व सपा विधायक अनूप संडा और उनकी प्रेमिका का लव ड्रामा कांड मंगलवार को और बढ़ गया. दूसरे दिन भी प्रेमिका ने पेट्रोल पंप पर पहुंचकर जमकर हंगामा काटा. बहस और चर्चा के दौरान विधायक चित हो गए और उनकी प्रेमिका बदहवास हो उठी. ड्रामे के दूसरे दिन किसी बड़े घटना के अंदेशे पर पुलिस टस से मस नहीं हुई.

प्रेमिका का हाईवोल्टेज ड्रामा.

क्या है पूरा मामला

  • सपा के पूर्व विधायक अनूप संडा और उनकी प्रेमिका का लंबे समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा है.
  • सोमवार की शाम प्रेमिका विधायक के बस स्टेशन स्थित पेट्रोल पंप पर पहुंची और वहां जमकर हंगामा काटा.
  • 2 घंटे से आधिक समय तक चले ड्रामे के बाद विधायक अनूप संडा के समर्थक व कर्मचारियों ने प्रेमिका का वाहन तोड़ दिया.
  • इसके बाद मंगलवार की शाम फिर प्रेमिका विधायक के पेट्रोल पंप पर पहुंच गई और फिर एक बार हंगामा शुरू कर दिया.
  • इस दौरान विधायक अनूप संडा भी थे और उनकी पत्नी अमिता सेठ से काफी देर तक बातचीत हुई.
  • उसके बाद चीखते चिल्लाते हुए प्रेमिका को उसके सहयोगी पेट्रोल पंप से घर की तरफ ले गए.
  • पुलिस मौके पर डटी रही.

पहले भी रंग दिखा चुका है प्रेम प्रसंग

  • महिला और पूर्व विधायक का प्रेम प्रसंग पहले भी रंग दिखा चुका है, महिला कई बार विधायक के पेट्रोल पंप पर पथराव भी कर चुकी हैं.
  • आरोप है कि वह पैसा ऐंठने के लिए ऐसा करती हैं, उनकी मांग पूरी हो जाने पर कुछ दिन के लिए शांत हो जाती हैं.
  • मंगलवार को फिर पूर्व विधायक की प्रमिका ने हंगामा किया, जिससे पेट्रोल पंम्प और बस स्टेशन के आस-पास अफरातफरी का माहौल रहा.
Intro:शीर्षक : लव यू लव यू के खेल में सपा विधायक चित, प्रेमिका बदहवास, घंटो चला दूसरे दिन का ड्रामा।


सुल्तानपुर के पूर्व सपा विधायक अनूप संडा और उनकी प्रेमिका समरीन का लव ड्रामा कांड मंगलवार को चर्चाएं आम हो गया है। मंगलवार को दूसरे दिन भी प्रेमिका ने पेट्रोल पंप पर पहुंचकर जमकर हंगामा काटा । बहस और चर्चा के दौरान विधायक चित हो गए और उनकी प्रेमिका बदहवास हो उठी। ड्रामे के दूसरे दिन किसी बड़े घटना के अंदेशे पर पुलिस टस से मस नहीं हुई। विधायक और उनकी प्रेमिका समरीन को रवाना करने के बाद भी नगर कोतवाल मौके से हटे। बहरहाल यह विषय पूरे जिले में चर्चा ए आम हो गया है।


Body:सुलतानपुर : सपा के पूर्व विधायक अनूप संडा और उनकी प्रेमिका समरीन का लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा है। सोमवार की शाम समरीन विधायक के बस स्टेशन स्थित पेट्रोल पंप पर पहुंची और वहां जमकर हंगामा काटा। 2 घंटे से आधिक समय तक चले ड्रामे के बाद विधायक संडा के समर्थक व कर्मचारियों ने प्रेमिका समरीन का वाहन तोड़ दिया । वाहन कोतवाली पहुंचा काफी देर देर रात तक ड्रामा चलता रहा। इसके बाद मंगलवार की शाम फिर समरीन विधायक के पेट्रोल पंप पर पहुंच गई और फिर एक बार हंगामा शुरू कर दिया। इस दौरान विधायक अनूप संडा भी थे और उनकी पत्नी अमिता सेठ से काफी देर तक बातचीत हुई । उसके बाद चीखते चिल्लाते हुए समरीन को उसके सहयोगी पेट्रोल पंप से घर की तरफ ले गए । पुलिस मौके पर डटी रही। किसी बड़े हादसे या वारदात ना हो जाए। इसको लेकर पुलिस अलर्ट रही। नगर कोतवाल समेत महिला पुलिस मुस्तैदी से डटे रहे।


Conclusion:वाइस ओवर : विधायक अनूप संडा और उनकी प्रेमिका समरीन के किस्से लंबे समय से चले आ रहे हैं । सोमवार और मंगलवार को हुए हाईवोल्टेज ड्रामे के बाद पूरे शहर में यह प्रमुख चर्चा का विषय बना हुआ है । बताया जाता है कि आए दिन समरीन ड्रामा करती हैं। सूत्रों की मानें तो एवज में मोटा पैसा विधायक अनूप संडा से लेकर जाती हैं । बावजूद कई बार मामले के पटाक्षेप का प्रयास किया गया। लेकिन विवाद है कि बढ़ता ही जा रहा है। ड्रामा है कि चलता ही जा रहा है ।



आशुतोष मिश्रा, सुल्तानपुर , 94 150 49 256
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.