ETV Bharat / state

थाने से फरार हुआ जिला बदर, मुकदमा दर्ज कर दरोगा और आरक्षी को किया गया सस्पेंड

author img

By

Published : Nov 25, 2021, 10:50 PM IST

थाने से फरार हुआ जिला बदर मुलजिम, मुकदमा दर्ज कर दरोगा और आरक्षी को किया गया सस्पेंड
थाने से फरार हुआ जिला बदर मुलजिम, मुकदमा दर्ज कर दरोगा और आरक्षी को किया गया सस्पेंड

मामले को गंभीरता से लेते हुए स्थानीय पुलिस ने भगोड़े अपराधी महेंद्र प्रताप सिंह के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है.

सुलतानपुर : जिला बदर बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर थाने से फरार हो गया. ‌इस मामले में ड्यूटी पर तैनात दरोगा और आरक्षी के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई है. पुलिस विभाग की तरफ से ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड पर कार्रवाई के लिए संबंधित कमांडेंट को पत्र लिखा गया है. वहीं, भगोड़ा जिला बदर के खिलाफ नया मुकदमा पंजीकृत किया गया है.


पूरा मामला सुल्तानपुर जिले के धनपतगंज थाना क्षेत्र से जुड़ा हुआ है. यहां के स्थानीय निवासी महेंद्र सिंह उर्फ नेउर पुत्र काशी सिंह बीती रात थाने से फरार हो गया. बताया जाता है कि वह जिला बदर बदमाश है. क्षेत्र में रहने की सूचना पर धनपतगंज पुलिस उसे पकड़कर थाने ले आई थी. बिजली गुल होने का फायदा उठाते हुए आरक्षित चोरी से थाने से खिसक गया.

थाने से फरार हुआ जिला बदर मुलजिम, मुकदमा दर्ज कर दरोगा और आरक्षी को किया गया सस्पेंड
थाने से फरार हुआ जिला बदर मुलजिम, मुकदमा दर्ज कर दरोगा और आरक्षी को किया गया सस्पेंड

मामले को गंभीरता से लेते हुए स्थानीय पुलिस ने भगोड़े अपराधी महेंद्र प्रताप सिंह के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है. बताया जाता है कि पहरे पर तैनात संतरी होमगार्ड रामबाबू मिश्र के साथ अनिल कुमार मौर्य निगरानी में बैठे हुए थे.

यह भी पढ़ें : लूटपाट करने वाले गिरोह के 9 सदस्य गिरफ्तार, इस तरकीब से राहगीरों को बनाते थे निशाना

रात्रि अधिकारी मातादीन जब लौटे तो कार्यालय में आरोपी नहीं मिला. इस पर संतरी पहरा होमगार्ड रामबाबू और कार्यालय निगरानी पीआरडी जवान अनिल कुमार मौर्य की लापरवाही प्रथम दृष्टया पाई गई.

उप निरीक्षक मातादीन और आरक्षी रवि प्रकाश श्रीवास्तव को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया. वही संतरी पहरे पर तैनात होमगार्ड रामबाबू मिश्र के विरुद्ध कार्रवाई के लिए कमांडेंट होमगार्ड को पत्र लिखा गया है.

पीआरडी जवान अनिल कुमार मौर्या के खिलाफ भी कार्रवाई के लिए जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी से पत्राचार पुलिस विभाग की तरफ से किया जा रहा है.

पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन मिश्र ने बताया कि फरार जिला बदर की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. उसके खिलाफ नया मुकदमा धनपतगंज थाने में पंजीकृत किया गया. पुलिस अधीक्षक के तरफ से मिले निर्देश के बाद ड्यूटी पर तैनात दरोगा और आरक्षी को प्रथम दृष्टया कार्य के प्रति लापरवाही बरतने के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया है. होमगार्ड के खिलाफ कार्रवाई के लिए संबंधित कमांडेंट को पत्र लिखा जा रहा है. लगातार दबिश देकर आरोपी को पकड़ने की कोशिश की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.