ETV Bharat / state

सुलतानपुर में अफसरों के सामने कोटेदार को दबंगों ने लाठी-डंडों से पीटा, जानिए पूरा मामला

author img

By

Published : May 6, 2023, 7:32 PM IST

सुलतानपुर में महिला कोटेदार और उनके समर्थकों की गांव के दबंग युवकों ने पिटाई कर दी. इस मामले में कार्रवाई को लेकर पीड़ित पक्ष एसपी कार्यालय पहुंचकर विरोध प्रदर्शन करने लगे.

सहारनपुर में
सहारनपुर में

सुलतानपुर: मोतिगरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में दो दिन पहले कोटेदार के यहां उचित दर विक्रेता की जांच करने की टीम अधिकारियों के साथ पहुंची थी. इस दौरान गांव के दबंगों ने महिला कोटेदार और उनके समर्थकों को अधिकारियों के सामने ही पीट दिया. इस मामले में पीड़ित पक्ष ने शनिवार को एसपी कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई.

कोटेदार के पति ने बताया.


मोतिगरपुर थाने के विभारपुर गांव की महिला कोटेदार पूजा यादव की 26 अप्रैल को अनियमितता की शिकायत डीएम से की गई थी. जिसकी जांच करने के लिए 5 सदस्यीय टीम दो दिन पहले गांव पहुंची थी. जांच टीम में शामिल तहसीलदार सदर अरविंद तिवारी, नायब दीपांकर, लोकल पुलिस और सप्लाई इंस्पेक्टर पंचायत भवन पर ग्रामीणों से पूछताछ कर रही थी. इसी दौरान गांव के दबंग राम प्रताप दुबे, जीत बहादुर यादव, प्रेम शंकर, अशोक, अमर जीत को नागावर गुजरा. उन्होंने महिला कोटेदार समेत उनके समर्थकों पर लाठी डंडे से हमला कर दिया. इस मारपी में कोटेदार, सत्येंद्र, पिटई और रामफल गंभीर रूप से घायल हो गए. इस मामले में पीड़ित ने कोतवाली पुलिस में दबंगो के खिलाफ तहरीर दी. लेकिन पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की.

शनिवार को कोटेदार पूजा यादव अपने पति राम बदन और अपने समर्थकों के साथ सुलतानपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर कार्रवाई की मांग करने लगी. पीड़ित ने आरोप लगाया कि इसी गांव में सीओ प्रशांत सिंह की रिश्तेदारी है. जिसके चलते रिपोर्ट नहीं दर्ज हो रही है. दबंगो का सीओ जयसिंहपुर व लोकल पुलिस का संरक्षण प्राप्त है. पीड़िता समेत ग्रामीणों ने बताया कि उल्टे उन्हीं लोगो का शांति भंग में चालान कर दिया गया. इस मामले में एसपी ने कार्रवाई करने का आदेश दे दिया. एसपी सोमेन वर्मा ने बताया कि पूरे मामले को गंभीरता से लिया गया है. पीड़ित की चोट के आधार पर मुकदमा दर्ज करने का निर्देश मोतिगरपुर थानाध्यक्ष को दिया गया है. साक्ष्यों के आधार पर विवेचना कर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.

यह भी पढ़ें- भाई ने बहन से छेड़छाड़ का किया विरोध, दबंंगों ने बांधकर पीटा, video viral

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.