ETV Bharat / state

सुलतानपुरः फेसबुक पर मां दुर्गा के बारे में की अभद्र टिप्पणी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

author img

By

Published : Oct 1, 2019, 11:33 AM IST

पुलिस अधीक्षक हिमांशु कुमार.

उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर में फेसबुक पर नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा पर अभद्र टिप्पणी करना एक व्यक्ति को भारी पड़ गया. लोगों की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया है.

सुलतानपुरः जिले के लंभुआ थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति ने फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. मां दुर्गा के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी देखकर लोग भड़क उठे. मामले में नागरिकों की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक ने संज्ञान लेते हुए आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.

पुलिस अधीक्षक हिमांशु कुमार.


मामला सुलतानपुर जिले के लंभुआ थाना क्षेत्र से जुड़ा हुआ है. लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के वार्ड नंबर 40 के जिला पंचायत सदस्य मीना सिंघानिया कोरी के पति विकास कोरी स्थानीय थाना क्षेत्र के जागीपुर गोथुआ के स्थाई निवासी हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर मां दुर्गा के बारे में आपत्तिजनक बातें लिखी थी.

पढ़ेंः-सुलतानपुर: असहायों के घर में भरा पानी, पुलिसकर्मी ने कराया भोजन


नागरिकों की शिकायत पर यह मामला पुलिस अधीक्षक हिमांशु कुमार के पास पहुंचा, जिस पर उन्होंने तत्काल विकास कोरी को हिरासत में लेकर मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया. शिकायत करने वालों में किसान मोर्चा के भाजपा मंडल प्रभारी सूर्यसेन सिंह, सूरज उपाध्याय, शैलेश मिश्रा, अनूप मिश्रा, संजय सिंह, रमाशंकर, अखिलेश आदि शामिल रहे.

लंभुआ थाने के स्थानीय लोगों की शिकायत पर जांच की गई. जिसमें पाया गया कि फेसबुक पर दुर्गा मां के ऊपर अभद्र टिप्पणी की गई है. जिसमें 505 अनुच्छेद के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. विकास को हिरासत में लेकर कार्रवाई की जा रही है. सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी
-हिमांशु कुमार, पुलिस अधीक्षक

Intro:एक्सक्लुसिव
------------
शीर्षक : सुलतानपुर में फेसबुक पर महिषासुर बना नायक, दुर्गा मां खलनायक, एफआईआर।


एंकर : सुल्तानपुर में फेसबुक पर नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा पर अभद्र टिप्पणी करना एक जाति विशेष के व्यक्ति को भारी पड़ गया टिप्पणी में महिषासुर को नायक और मां दुर्गा को खलनायक का दर्जा दिया गया है या दर्शाया गया है कि महिषासुर का दोष नहीं था बावजूद मां दुर्गा ने उसका वध कर दिया पूरे मामले को नागरिकों की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक ने संज्ञान में लेते हुए आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है उसे जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है


Body:वीओ : मामला सुल्तानपुर जिले के लंभुआ थाना क्षेत्र से जुड़ा हुआ है। लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के वार्ड नंबर 40 के जिला पंचायत सदस्य मीना सिंघानिया कोरी के पति विकास कोरी स्थानीय थाना क्षेत्र के जागीपुर गोथुआ के स्थाई निवासी हैं। उन्होंने मां दुर्गा की एक ब्राह्मणी से तुलना करते हुए अभद्र टिप्पणी की। जो जंगल में आग की तरह फैल गई। नागरिकों की समस्या पर यह मामला पुलिस अधीक्षक हिमांशु कुमार के पास पहुंचा। जिस पर उन्होंने तत्काल विकास कोरी को हिरासत में लेकर मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया। शिकायत करने वालों में किसान मोर्चा के भाजपा मंडल प्रभारी सूर्यसेन सिंह , सूरज उपाध्याय, शैलेश मिश्रा, अनूप मिश्रा, संजय सिंह , रमाशंकर, अखिलेश आदि शामिल रहे।


Conclusion:बाइट : पुलिस अधीक्षक हिमांशु कुमार ने बताया कि लंभुआ थाने के स्थानीय लोगों की शिकायत पर जांच की गई। जिसमें पाया गया कि फेसबुक पर अभद्र टिप्पणी की गई है। जिसमें 505 अनुच्छेद के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है । विकास को हिरासत में लेकर कार्रवाई की जा रही है। सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।





आशुतोष मिश्रा, सुल्तानपुर ,94 15049 256
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.