ETV Bharat / state

समाजसेवियों ने बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत सामग्री का किया वितरण

author img

By

Published : Oct 26, 2021, 7:48 AM IST

समाजसेवियों ने बाढ़ प्रभावित गांवों में राहत सामग्री का किया वितरण
समाजसेवियों ने बाढ़ प्रभावित गांवों में राहत सामग्री का किया वितरण

सीतापुर के बिसवां क्षेत्र के अति बाढ़ प्रभावित गांवों में समाजसेवियों ने ग्रामीणों तक भोजन के पैकेट और राहत सामग्री एवं दवाइयां पहुंचाई. बता दें कि बिसवां क्षेत्र के कई गांव बाढ़ की चपेट में हैं, जिससे ग्रामीणों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

सीतापुर: जिले की बिसवां विधानसभा क्षेत्र के अति बाढ़ प्रभावित गांव ताजपुर सनौली, सनौली पुरवा, जोधन पुरवा, अहिरन पुरवा, छप्पर तला, इसे पुर मुन्ना पुरवा, झाबुआ पुरवा, देवबंद बेलवा आदि गांव तक समाजसेवी सलिल सेठ ने ट्रैक्टर के द्वारा बाढ़ के पानी से धीरे ग्रामीणों तक भोजन के पैकेट और राहत सामग्री एवं दवाइयां पहुंचाई. इस दौरान उनके साथ खंड संचालक हृदेश गुप्ता, राहुल सिंह, मदनलाल, प्रेम कुमार, विनोद वर्मा आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे.

बाढ़ के पानी में डूब गई सड़कें
बाढ़ आपदा के चलते क्षेत्र की अधिकांश सड़कों पर तेजी के साथ बाढ़ का पानी बह रहा है. जिसके चलते ग्रामीणों का आवागमन बाधित हो रहा है. बीमार होने पर मरीज को अस्पताल तक ले जाने में समस्या उत्पन्न हो रही है. लोगों को घरेलू उपयोग के लिए जरूरी चीजें भी नहीं मिल पा रही हैं. शाम होते ही गांव में अंधेरा फैल जाता है. क्षेत्र में हर जगह बाढ़ का पानी भरा होने से विद्युत आपूर्ति नहीं हो पा रही है, ऐसे में शाम होते ही गांव में अंधेरा फैल जाता है.

समाजसेवियों ने बाढ़ प्रभावित गांवों में राहत सामग्री का किया वितरण

इसे भी पढ़ें-महंगाई से मर रही जनता, बीजेपी को नहीं दे रहा दिखाई : किरणमय नंदा

बाढ़ के पानी में बहते हुए जहरीले कीड़े मकोड़े, सांप, बिच्छू, अजगर घरों में आ रहे हैं. जिन से बचाव के लिए ग्रामीणों को पूरी रात जागकर काटनी पड़ रही है. वन्य जीव जंतु बारहसिंघा हीरा नीलगाय सियार आदि बाढ़ के पानी से बचने के लिए सुरक्षित जगहों की ओर भाग रहे हैं. ऐसे में शिकारियों और कुत्तों का शिकार बन जाते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.