ETV Bharat / state

सीतापुर: बैंकों में नहीं हैं सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, बदमाशों का बन रहे आसान टारगेट

author img

By

Published : Jan 31, 2020, 5:31 PM IST

यूपी के सीतापुर जिले में मिश्रिख कोतवाली क्षेत्र में बदमाशों ने एक बैंक में नकब काटकर चोरी का प्रयास किया. पुलिस का कहना है कि केस दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है. जल्द ही खुलासा किया जाएगा.

robbery attempt in aryavart bank in sitapur
सीतापुर में नकब काटकर बैंक में चोरी का प्रयास.

सीतापुर: जिले में बेखौफ बदमाशों द्वारा आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने का सिलसिला लगातार जारी है. यहां पुलिस के सुरक्षा दावों की धज्जियां उड़ाते हुए बदमाशों ने एक बैंक को अपना निशाना बनाया. बदमाशों ने पुलिस चौकी से तकरीबन 200 मीटर दूर स्थित आर्यावर्त बैंक की शाखा में पीछे दीवार में नकब लगाकर बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम देने का प्रयास किया, लेकिन वह सफल नहीं हो सके.

बैंक में चोरी का प्रयास.

बैंक में नकब लगाने की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. पुलिस का कहना हैं कि केस दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है. जल्द ही केस का खुलासा कर लिया जाएगा.

घटना मिश्रिख कोतवाली क्षेत्र के कल्ली चौराहे की है. यहां कल्ली पुलिस चौकी से महज 200 मीटर की दूरी पर स्थित आर्यावर्त बैंक की शाखा में चोरों ने पुलिस की रात्रि गश्त और चेकिंग की धज्जियां उड़ाते हुए बैंक को ही अपना निशाना बना डाला. बेखौफ बदमाशों ने बैंक के पिछले हिस्से की दीवार में नकब लगाकर बैंक को लूटने का प्रयास किया, लेकिन वह असफल रहे.

ये भी पढ़ें: सीतापुर: गोमती और सरायन नदी का जल होगा स्वच्छ, प्रशासन ने तैयार की कार्ययोजना

Intro:सीतापुर : जिले में बेखौफ बदमाशों द्वारा आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने का सिलसिला लगातार जारी है.यहां पुलिस के सुरक्षा दावों की धज्जियां उड़ाते हुए बदमाशों ने एक बैंक को अपना निशाना बनाया हैं.बदमाशों ने पुलिस चौकी से तकरीबन 200 मीटर दूर स्थित आर्यावर्त बैंक की शाखा में पीछे दीवार में नकब लगाकर बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम देने का प्रयास किया किंतु वह सफल नही हो सके हैं. बैंक में नकब लगाने की सूचना पुलिस को मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया, बाद में मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी हैं.पुलिस का कहना हैं कि केस दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गयी हैं जल्द ही केस का खुलासा कर लिया जायेगा.


घटना मिश्रिख कोतवाली क्षेत्र के कल्ली चौराहे की हैं.यहां कल्ली पुलिस चौकी से महज 200 मीटर की दूरी पर स्थित आर्यावर्त बैंक की शाखा में चोरों ने पुलिस की रात्रि गश्त और चेकिंग की धज्जियां उड़ाते हुए बैंक को ही अपना निशाना बना डाला. बेखौफ बदमाशों ने बैंक के पिछले हिस्से की दीवार में नकब लगाकर बैंक को लूटने का प्रयास किया किंतु वह असफल रहे. घटना की जानकारी फैलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी.पुलिस का कहना हैं कि बदमाशों ने नकब काटकर बैंक में लूट का प्रयास किया हैं किंतु वह असफल रहे है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी हैं.


बाइट- अंकित कुमार (सीओ सिधौली)Body:सीतापुर से नीरज श्रीवास्तव की रिपोर्टConclusion:9415084887
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.