गुटखा व्यापारी से तीन लाख की लूट, विरोध करने पर मारी गोलियां

author img

By

Published : Aug 7, 2021, 6:18 AM IST

gutkha trader shot injured n robbed at mishrikh of sitapur

सीतापुर में गुटखा व्यापारी से करीब 3 लाख रुपये बदमाशों ने लूट लिए. विरोध करने पर व्यापारी को बदमाशों ने दो गोली मार दीं. इसके बाद बदमाश वहां से फरार हो गए.

सीतापुर: जिले के मिश्रिख थाना क्षेत्र में गुरुवार शाम कमला पसंद पान मसाला एजेंसी संचालक पर बाइक सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की और उसका बैग छीन कर फरार हो गये. बताया जा रहा है कि बैग में करीब तीन लाख रुपये नकद था. लुटेरों ने एजेंसी संचालक को दो गोलियां मारी थीं.

वारदात के बारे में जानकारी देते पुलिस अधीक्षक आरपी सिंह

पहली गोली सिर में लगी, वहीं दूसरी गोली पैर में लगी. इस फायरिंग में व्यापारी बुरी तरह जख्मी हो गया. हालत नाजुक होने के कारण व्यापारी को लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया. लूट की यह सनसनीखेज वारदात मिश्रिख कोतवाली क्षेत्र के भूड़पुरवा गांव के पास हुई. पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू कर दी.

ये भी पढ़ें- खालिस्तान समर्थक पन्नू ने CM योगी को दी धमकी, कहा 15 अगस्त को नहीं फहराने देंगे तिरंगा


जानकारी के मुताबिक नैमिषारण्य थाना क्षेत्र के औरंगाबाद निवासी आरिफ पुत्र अरशद मिश्रिख कस्बे में नहर चौराहे के पास पान मसाले की एजेंसी चलाते हैं. इनके पास कई मशहूर पान मसालों की एजेंसी है. शुक्रवार की शाम 6 बजे यह अपनी एजेंसी से कैश लेकर बाइक से घर जा रहे थे. जब वह मिश्रिख कोतवाली क्षेत्र के मिश्रिख-सिधौली मार्ग पर गंगापुर भूड़पुरवा के पास पहुंचे.

सीतापुर में मिश्रिख कोतवाली
सीतापुर में मिश्रिख कोतवाली

तो वहां अपाचे बाइक पर सवार तीन बदमाश आ धमके. बदमाशों ने आगे बाइक लगाकर आरिफ को रोक लिया और रुपयों का बैग मांगने लगे. आरिफ ने विरोध किया तो उन्होंने उसको एक के बाद एक दो गोलियां मार दी. एक गोली उसके सिर में लगी जबकि दूसरी पैर लग गई. गोलियां लगते ही वह मौके पर गिर गया और खून से लथपथ हो गया. इसके बाद बदमाश उससे रुपयों से भरा बैग छीनकर भाग निकले.

ये भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022: बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा आज कसेंगे पेंच

घायल व्यापारी को मिश्रिख सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. यहां डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर बतायी और उसको लखनऊ में ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया. लूट की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक आरपी सिंह, एडिशनल एसपी तथा कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस अधीक्षक आरपी सिंह ने ईटीवी भारत को बताया कि बदमाशों को पकड़ने के लिए टीमों का गठन किया गया है. मामले की गहन छानबीन की जा रही है. कुछ सुराग मिले हैं. जल्द ही मामले का खुलासा होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.