खालिस्तान समर्थक पन्नू ने CM योगी को दी धमकी, कहा 15 अगस्त को नहीं फहराने देंगे तिरंगा

author img

By

Published : Aug 7, 2021, 12:39 AM IST

Updated : Aug 7, 2021, 1:34 AM IST

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ()

खालिस्तान समर्थक पन्नू ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धमकी दी और कहा है कि वो 15 अगस्त को उन्हें लखनऊ में विधान भवन पर झंडा नहीं फहराने नहीं देगा. इस 59 सेकेंड की ऑडियो रिकार्डिंग में खालिस्तान समर्थक गुरपतवंत सिंह पन्नू की आवाज बतायी जा रही है.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धमकी देने का ऑडियो सामने आया है. ऑडियो खालिस्तान समर्थक गुरपतवंत सिंह पन्नू का बताया जा रहा है. 59 सेकेंड की ऑडियो रिकार्डिंग में पन्नू ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धमकी दी है कि 15 अगस्त को वो उन्हें लखनऊ में विधान भवन पर झंडा नहीं फहराने देगा.

खालिस्तान समर्थक गुरपतवंत सिंह पन्नू का ऑडियो

पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर का कहना है कि ऑडियो के दिल्ली से मिलने की जानकारी मिली है. मामले की गंभीरता से जांच कराई जा रही है. सच्चाई पता चलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल, अभी तक लखनऊ में कोई मुकदमा पंजीकृत नहीं है. भारत में प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) के नेता गुरपतवंत सिंह पन्नू ने इससे पहले भी कई राजनीतिक हस्तियों को धमकी दी थी. इसमें भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार के नाम शामिल हैं. इन्हें भी 15 अगस्त को तिरंगा नहीं फहराने देने की धमकी दी गयी थी.


शुक्रवार को मिले इस ऑडियो में इस बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धमकी दी गयी. ऑडियो में पन्नू ने सीएम को धमकी देते हुए 15 अगस्त को लखनऊ में विधान भवन पर झंडा नहीं फहराने देने की बात कही है. पन्नू ने धमकी वाला ऑडियो मीडियाकर्मियों को भी भेजा था. एसएफजे के नेता गुरपतवंत सिंह पन्नू का यह धमकी भरा संदेश +6478086308 नंबर से आया था.


ये भी पढ़ें- भाजपा नेता ने CM योगी को लिखा पत्र, आप लखनऊ पूर्वी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की कृपा करें!



सिख फॉर जस्टिस गुट से जुड़े गुरपतवंत सिंह पन्नू ने ऑडियो रेकॉर्डिंग में कहा कि भाजपा, आरएसएस और पीएम मोदी किसानों के विरोध में हैं और सीएम योगी आदित्यानाथ उनका साथ दे रहे हैं. पन्नू ने कहा कि यूपी के लोग और किसान यूपी सरकार को तिरंगा न फहराने दें. इतना ही नहीं टांडा, हरदुआगंज, पनकी, पारीछा और अन्य पावर प्लांट शटडाउन कर दें.

आडियो संदेश में ये भी कहा गया है कि सहारनपुर से रामपुर तक एरिया खालिस्तान बन जाने के बाद अपने कब्जे में लिया जाएगा. सिख फॉर जस्टिस संगठन भारत में देश विरोधी गतिविधियां चलाने के आरोप में दस जुलाई, 2019 से प्रतिबंधित है. इसके बावजूद खालिस्तानी देश की शांति भंग करने के प्रयास में लगे हैं. ऑडियो संदेश में ये भी कहा गया कि पंजाब के बाद वह हिमाचल में भी कब्जा कर लेंगे, क्योंकि हिमाचल का कुछ क्षेत्र पहले पंजाब का हिस्सा था.

Last Updated :Aug 7, 2021, 1:34 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.